Workmob

Kashmiri folk-pop singer, song writer & live performer आभा हंजुरा की Success story

Episode Summary

सुनिये आभा हंजुरा एक कश्मीरी फोक फ्यूज़न आर्टिस्ट की कहानी। जो एक पॉपुलर कश्मीरी फोक-पॉप सिंगर, सांग राइटर एंड लाइव परफ़ॉर्मर है। जी हां दोस्तों आपको बतादे ये अपना जलवा ना सिर्फ इंडिया बल्कि कई देशों में दिखा चुकी है और अपनी लाइव परफॉरमेंस से ऑडियंस को अपना दीवाना बना चुकी है। ये एक जीवंत, पावरहाउस लाइव परफ़ॉर्मर और सिंगर है, जिसका उद्देश्य पारंपरिक और आधुनिक संगीत के बीच की खाई को ख़त्म करना है। कश्मीरी फोक-फ़्यूज़न आर्टिस्ट आभा हंजुरा, अपना वायरल हिट गाना ‘Hukus Bukus’ के लिए सबसे ज्यादा जानी जाती हैं, जिसे वेब सीरीज़ द फैमिली मैन में दिखाया गया था और यूट्यूब पर भी इसे दर्शकों द्वारा खूब पसंद किया गया है। म्यूजिक इंडस्ट्री में आने से पहले ये कॉर्पोरेट सेक्टर में थी जी हां दोस्तों और इनका कॉर्पोरेट करियर भी काफी सफल रहा। अपनी बेहतरीन गायकी के लिए इन्हें कई बार सम्मानित भी किया जा चूका है। संगीत में उत्कृष्टता के लिए 2019 में टाइम्स पावर वुमन का ख़िताब मिला तो वही परस्पर विरोधी संस्कृतियों के बीच सद्भाव का पुल बनाने के लिए इन्हे 2015 में देश स्नेही अवार्ड से भी नवाज़ा गया।

Episode Notes

सुनिये आभा हंजुरा एक कश्मीरी फोक फ्यूज़न आर्टिस्ट की कहानी। जो एक पॉपुलर कश्मीरी फोक-पॉप सिंगर, सांग राइटर एंड लाइव परफ़ॉर्मर है। जी हां दोस्तों आपको बतादे ये अपना जलवा ना सिर्फ इंडिया बल्कि कई देशों में दिखा चुकी है और अपनी लाइव परफॉरमेंस से ऑडियंस को अपना दीवाना बना चुकी है। ये एक जीवंत, पावरहाउस लाइव परफ़ॉर्मर और सिंगर है, जिसका उद्देश्य पारंपरिक और आधुनिक संगीत के बीच की खाई को ख़त्म करना है। कश्मीरी फोक-फ़्यूज़न आर्टिस्ट आभा हंजुरा, अपना वायरल हिट गाना ‘Hukus Bukus’ के लिए सबसे ज्यादा जानी जाती हैं, जिसे वेब सीरीज़ द फैमिली मैन में दिखाया गया था और यूट्यूब पर भी इसे दर्शकों द्वारा खूब पसंद किया गया है। म्यूजिक इंडस्ट्री में आने से पहले ये कॉर्पोरेट सेक्टर में थी जी हां दोस्तों और इनका कॉर्पोरेट करियर भी काफी सफल रहा। अपनी बेहतरीन गायकी के लिए इन्हें कई बार सम्मानित भी किया जा चूका है। संगीत में उत्कृष्टता के लिए 2019 में टाइम्स पावर वुमन का ख़िताब मिला तो वही परस्पर विरोधी संस्कृतियों के बीच सद्भाव का पुल बनाने के लिए इन्हे 2015 में देश स्नेही अवार्ड से भी नवाज़ा गया।

वर्कमोब द्वारा #मेरीकहानी कार्यक्रम के माध्यम से एक नयी पहल शुरू की गयी है जिसके ज़रिये हर कोई छोटे बड़े बिज़नेस ओनर्स अपनी प्रेरक कहानियों को यहाँ सभी के साथ साझा कर सकते है। क्योंकि हर शख्स की कहानी में है वो बात जो जीवन को बदलकर एक नयी दिशा दिखाएगी, और ज़िन्दगी में ले आएगी आशा की एक नयी चमकती किरण। #प्रेरककहानियाँ #कश्मीरीफोकफ्यूज़न #फोकफ्यूज़नआर्टिस्ट #फोकपॉपसिंगर #सांगराइटर #लाइवपरफ़ॉर्मर #आभाहंजुरा #दफैमिलीमैन #वेबसीरीज़ #कॉर्पोरेटकरियर #टाइम्सपावरवुमन #देशस्नेहीअवार्ड

जानिए वर्कमोब के बारे में: जुड़िये वर्कमोब पर - ये है भारत का अपना एक प्रोफेशनल सोशल नेटवर्क। जोश और जुनून से भरी प्रेरणादायक कहानियां देखिये। मजेदार प्रतियोगिताएं खेलिए, उनका हिस्सा बने, लाइव जुड़िये, और भी बहुत कुछ पाए वर्कमोब पर । यह सौ प्रतिशत बिलकुल मुफ्त है। जाइये इस लिंक पर - https://stories.workmob.com और देखें ढेर सारी प्रेरक कहानियाँ। 

हमारे ऐप्प को डाउनलोड करें: Android: https://play.google.com/store/apps/details?id=com.workmob 

iOS: https://apps.apple.com/in/app/workmob/id901802570