Workmob

Rajasthan के traditional textile printing craft को बढ़ावा देने वाली Alka Sharma। Founder at Aavaran

Episode Summary

सुनिए अलका शर्मा की कहानी। दोस्तों ये एक फैशन ब्रांड "आवरण" की संस्थापक है। ये संघठन महिलाओं के स्वयं सहायता समूहों के माध्यम से राजस्थान के ट्रेडिशनल टेक्सटाइल प्रिंटिंग क्राफ्ट को बढ़ावा देता है। अलका ने अपनी दृढ़ता के साथ 'आवरण' को एक फैशन ब्रांड के रूप में स्थापित किया और इसके साथ इस काम में कई महिलाएं भी जुड़ी और सभी के संयुक्त प्रयासों से ही ये संभव हो पाया है। आर्ट एंड क्राफ्ट सेक्टर में अपने करियर को आगे बढ़ाते हुए इन्होने आज ये सफलता हासिल की है। इस क्षेत्र में प्रवेश करने का इनका मुख्य मकसद है मेवाड़ क्षेत्र के टेक्सटाइल क्राफ्ट को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर तक बढ़ावा देना।

Episode Notes

सुनिए अलका शर्मा की कहानी। दोस्तों ये एक फैशन ब्रांड "आवरण" की संस्थापक है। ये संघठन महिलाओं के स्वयं सहायता समूहों के माध्यम से राजस्थान के ट्रेडिशनल टेक्सटाइल प्रिंटिंग क्राफ्ट को बढ़ावा देता है। अलका ने अपनी दृढ़ता के साथ 'आवरण' को एक फैशन ब्रांड के रूप में स्थापित किया और इसके साथ इस काम में कई महिलाएं भी जुड़ी और सभी के संयुक्त प्रयासों से ही ये संभव हो पाया है। आर्ट एंड क्राफ्ट सेक्टर में अपने करियर को आगे बढ़ाते हुए इन्होने आज ये सफलता हासिल की है। इस क्षेत्र में प्रवेश करने का इनका मुख्य मकसद है मेवाड़ क्षेत्र के टेक्सटाइल क्राफ्ट को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर तक बढ़ावा देना। और आज भी ये इसी प्रयास के साथ अपना अगला कदम बढ़ाती है। पूरी कहानी पढ़ें: https://stories.workmob.com/alka-sharma-fashion-apparel

वर्कमोब द्वारा #मेरीकहानी कार्यक्रम के माध्यम से एक नयी पहल शुरू की गयी है जिसके ज़रिये हर कोई छोटे बड़े बिज़नेस ओनर्स अपनी प्रेरक कहानियों को यहाँ सभी के साथ साझा कर सकते है। क्योंकि हर शख्स की कहानी में है वो बात जो जीवन को बदलकर एक नयी दिशा दिखाएगी, और ज़िन्दगी में ले आएगी आशा की एक नयी चमकती किरण। #प्रेरककहानियाँ #फैशनब्रांड #आवरण #ट्रेडिशनलटेक्सटाइलप्रिंटिंगक्राफ्ट #आर्टएंडक्राफ्टसेक्टर #टेक्सटाइलक्राफ्ट #ईकोफ़्रेंडलीफ़ैशन

जानिए वर्कमोब के बारे में: जुड़िये वर्कमोब पर - ये है भारत का अपना एक प्रोफेशनल सोशल नेटवर्क। जोश और जुनून से भरी प्रेरणादायक कहानियां देखिये। मजेदार प्रतियोगिताएं खेलिए, उनका हिस्सा बने, लाइव जुड़िये, और भी बहुत कुछ पाए वर्कमोब पर । यह सौ प्रतिशत बिलकुल मुफ्त है। जाइये इस लिंक पर - https://stories.workmob.com और देखें ढेर सारी प्रेरक कहानियाँ। 

हमारे ऐप्प को डाउनलोड करें: 

Android: https://play.google.com/store/apps/details?id=com.workmob 

iOS: https://apps.apple.com/in/app/workmob/id901802570