Workmob

Handicraft Business को शीर्ष पर पहुंचाने वाले Successful Entrepreneur । सुनिए Aman Singhvi की कहानी

Episode Summary

सुनिए अमन सिंघवी की प्रेरक कहानी। अमन सिंघवी एक उद्यमी है जो अपने पिता के हैंडीक्राफ्ट के बिज़नेस को डिजिटल रूप से स्थापित कर रहे है जिसकी स्थापना इनके पिता ने 1983 में की थी। अमन जीवन में ईमानदारी के सिद्धांतों पर चलते हुए सफलता प्राप्त कर रहे है। उदयपुर में जन्मे अमन सिंघवी में इंजीनियरिंग की पढाई पूरी करने के बाद बिज़नेस में आने का निश्चय किया और 2014 से ये हैंडीक्राफ्ट के व्यवसाय को डिजिटली आगे बढ़ा रहे है। ये मानते है कि प्रतिबद्धता और ईमानदारी ये दो ऐसे गुण है जो यदि कोई भी अपना ले तो वो सफलता अवश्य हासिल कर सकते है।

Episode Notes

सुनिए अमन सिंघवी की प्रेरक कहानी। अमन सिंघवी एक उद्यमी है जो अपने पिता के हैंडीक्राफ्ट के बिज़नेस को डिजिटल रूप से स्थापित कर रहे है जिसकी स्थापना इनके पिता ने 1983 में की थी। अमन जीवन में ईमानदारी के सिद्धांतों पर चलते हुए सफलता प्राप्त कर रहे है। उदयपुर में जन्मे अमन सिंघवी में इंजीनियरिंग की पढाई पूरी करने के बाद बिज़नेस में आने का निश्चय किया और 2014 से ये हैंडीक्राफ्ट के व्यवसाय को डिजिटली आगे बढ़ा रहे है। ये मानते है कि प्रतिबद्धता और ईमानदारी ये दो ऐसे गुण है जो यदि कोई भी अपना ले तो वो सफलता अवश्य हासिल कर सकते है। पूरी कहानी पढ़ें: https://stories.workmob.com/aman-singhvi-ecommerce

वर्कमोब द्वारा #मेरीकहानी कार्यक्रम के माध्यम से एक नयी पहल शुरू की गयी है जिसके ज़रिये हर कोई छोटे बड़े बिज़नेस ओनर्स अपनी प्रेरक कहानियों को यहाँ सभी के साथ साझा कर सकते है। क्योंकि हर शख्स की कहानी में है वो बात जो जीवन को बदलकर एक नयी दिशा दिखाएगी, और ज़िन्दगी में ले आएगी आशा की एक नयी चमकती किरण। #प्रेरककहानियाँ #अमनसिंघवी #उद्यमी #हैंडीक्राफ्ट #हैंडीक्राफ्टबिज़नेस #डिजिटल #इंजीनियरिंग 

जानिए वर्कमोब के बारे में: जुड़िये वर्कमोब पर - ये है भारत का अपना एक प्रोफेशनल सोशल नेटवर्क। जोश और जुनून से भरी प्रेरणादायक कहानियां देखिये। मजेदार प्रतियोगिताएं खेलिए, उनका हिस्सा बने, लाइव जुड़िये, और भी बहुत कुछ पाए वर्कमोब पर । यह सौ प्रतिशत बिलकुल मुफ्त है। जाइये इस लिंक पर - https://stories.workmob.com और देखें ढेर सारी प्रेरक कहानियाँ।

हमारे ऐप्प को डाउनलोड करें: 

Android: https://play.google.com/store/apps/details?id=com.workmob 

iOS: https://apps.apple.com/in/app/workmob/id901802570