Workmob

आकर्षक रंगों से अद्भुत पेंटिंग्स बनाकर International Level पर बनायी अपनी पहचान। Ambbali Bhattacharya

Episode Summary

सुनिए अंबाली भट्टाचार्य की प्रेरक कहानी। ये एक इंटरनेशनल वाटरकलरिस्ट एंड आर्टिस्ट है जिन्होंने अपनी अद्भुत कला से अपनी एक पहचान बनायीं है। ये पिछले दस सालों से पेंटिंग कर रही हैं और एक ऑनलाइन स्कूल संचालित कर रही है जहां ये इच्छुक कलाकारों को प्रशिक्षण दे रही हैं। आपको बतादें इस क्षेत्र में प्रवेश करने से पहले ये नौकरी करती थी। लेकिन अपने उस काम से ये ज़रा भी संतुष्ट नहीं थी। लेकिन फिर इन्होंने जब रंगों से इन्हें प्यार हुआ और पैंटिंग्स के प्रति अपने पैशन को पहचाना तो इन्होंने अपनी नौकरी छोड़ इसी फील्ड में प्रवेश करने और अपना करियर बनाने का फैसला किया। आज ये एक इंटरनेशनल वाटरकलरिस्ट है और अपने इस काम से ये बेहद संतुष्ट है।

Episode Notes

सुनिए अंबाली भट्टाचार्य की प्रेरक कहानी। ये एक इंटरनेशनल वाटरकलरिस्ट एंड आर्टिस्ट है जिन्होंने अपनी अद्भुत कला से अपनी एक पहचान बनायीं है। ये पिछले दस सालों से पेंटिंग कर रही हैं और एक ऑनलाइन स्कूल संचालित कर रही है जहां ये इच्छुक कलाकारों को प्रशिक्षण दे रही हैं। आपको बतादें इस क्षेत्र में प्रवेश करने से पहले ये नौकरी करती थी। लेकिन अपने उस काम से ये ज़रा भी संतुष्ट नहीं थी। लेकिन फिर इन्होंने जब रंगों से इन्हें प्यार हुआ और पैंटिंग्स के प्रति अपने पैशन को पहचाना तो इन्होंने अपनी नौकरी छोड़ इसी फील्ड में प्रवेश करने और अपना करियर बनाने का फैसला किया। आज ये एक इंटरनेशनल वाटरकलरिस्ट है और अपने इस काम से ये बेहद संतुष्ट है। पूरी कहानी पढ़ें: https://stories.workmob.com/ambbali-bhattacharya-arts-entertainment 

वर्कमोब द्वारा #मेरीकहानी कार्यक्रम के माध्यम से एक नयी पहल शुरू की गयी है जिसके ज़रिये हर कोई छोटे बड़े बिज़नेस ओनर्स अपनी प्रेरक कहानियों को यहाँ सभी के साथ साझा कर सकते है। क्योंकि हर शख्स की कहानी में है वो बात जो जीवन को बदलकर एक नयी दिशा दिखाएगी, और ज़िन्दगी में ले आएगी आशा की एक नयी चमकती किरण। #प्रेरककहानियाँ #वाटरकलरिस्ट #अंबालीभट्टाचार्य #ऑनलाइन #आर्टिस्ट #कलाकारों #पैंटिंग्स 

जानिए वर्कमोब के बारे में: जुड़िये वर्कमोब पर - ये है भारत का अपना एक प्रोफेशनल सोशल नेटवर्क। जोश और जुनून से भरी प्रेरणादायक कहानियां देखिये। मजेदार प्रतियोगिताएं खेलिए, उनका हिस्सा बने, लाइव जुड़िये, और भी बहुत कुछ पाए वर्कमोब पर । यह सौ प्रतिशत बिलकुल मुफ्त है। जाइये इस लिंक पर - https://stories.workmob.com और देखें ढेर सारी प्रेरक कहानियाँ। 

हमारे ऐप्प को डाउनलोड करें: 

Android: https://play.google.com/store/apps/details?id=com.workmob 

iOS: https://apps.apple.com/in/app/workmob/id901802570