Workmob

एक Woman Entrepreneur। Painting Artist, Event Planner & Blogger। सुनिए Amrit Kaur Bedi की कहानी

Episode Summary

सुनिए अमृत कौर बेदी, एक वुमन एंटरप्रेन्योर की सफलता की कहानी। आपको बतादें अमृत ​​कौर बेदी फैशन, इवेंट प्लानिंग, फिल्म्स एंड एडवर्टीज़मेंट के प्रति अपने पैशन को आगे बढ़ा रही है। जी हां ये ​एक इवेंट-प्लानर, एक ब्लॉगर और पेंटिंग आर्टिस्ट हैं। ये एड फिल्मों की डायरेक्टर भी हैं। एक डिजाइनर के रूप में ये अमायरा के विभिन्न कार्यक्षेत्रों के लिए काम करती हैं। साथही अपने हस्बैंड के साथ एक फर्म एपी फिल्म्स को सफलतापूर्वक चला रही हैं। सफलता के इस मुकाम पर पहुंचने वाली अमृत ​​कौर बेदी की ज़िन्दगी में भी कई उतार चढ़ाव आये। जी हां कुछ महीने पहले इन्हे कुछ मेन्टल हेल्थ प्रोब्लेम्स का सामना करना पड़ा था। उन्हें पैनिक अटैक भी आये और ऐसे में इन्हे साइकियाट्रिक ट्रीटमेंट एंड थेरपीज़ भी लेनी पड़ी। उस मुश्किल वक़्त में इनके परिवारवालों ने इनका पूरा साथ दिया। और हर परेशानी में इनके साथ खड़े रहे। थोड़े वक़्त बाद इनकी मेन्टल हेल्थ प्रॉब्लम में सुधार हुआ। और आज ये पूरी तरह स्वस्थ है। ये मानती है कि मानसिक स्वास्थ्य समस्याओं से पीड़ित लोगो को इनकी तरह ही अपनी परेशानी के बारे में खुलकर बताना चाहिए। और लोगों की परवाह किये बगैर हमेशा अपनी ज़िन्दगी में ख़ुशी से जीनी चाहिए।

Episode Notes

सुनिए अमृत कौर बेदी, एक वुमन एंटरप्रेन्योर की सफलता की कहानी। आपको बतादें अमृत ​​कौर बेदी फैशन, इवेंट प्लानिंग, फिल्म्स एंड एडवर्टीज़मेंट के प्रति अपने पैशन को आगे बढ़ा रही है। जी हां ये ​एक इवेंट-प्लानर, एक ब्लॉगर और पेंटिंग आर्टिस्ट हैं। ये एड फिल्मों की डायरेक्टर भी हैं। एक डिजाइनर के रूप में ये अमायरा के विभिन्न कार्यक्षेत्रों के लिए काम करती हैं। साथही अपने हस्बैंड के साथ एक फर्म एपी फिल्म्स को सफलतापूर्वक चला रही हैं। सफलता के इस मुकाम पर पहुंचने वाली अमृत ​​कौर बेदी की ज़िन्दगी में भी कई उतार चढ़ाव आये। जी हां कुछ महीने पहले इन्हे कुछ मेन्टल हेल्थ प्रोब्लेम्स का सामना करना पड़ा था। उन्हें पैनिक अटैक भी आये और ऐसे में इन्हे साइकियाट्रिक ट्रीटमेंट एंड थेरपीज़ भी लेनी पड़ी। उस मुश्किल वक़्त में इनके परिवारवालों ने इनका पूरा साथ दिया। और हर परेशानी में इनके साथ खड़े रहे। थोड़े वक़्त बाद इनकी मेन्टल हेल्थ प्रॉब्लम में सुधार हुआ। और आज ये पूरी तरह स्वस्थ है। ये मानती है कि मानसिक स्वास्थ्य समस्याओं से पीड़ित लोगो को इनकी तरह ही अपनी परेशानी के बारे में खुलकर बताना चाहिए। और लोगों की परवाह किये बगैर हमेशा अपनी ज़िन्दगी में ख़ुशी से जीनी चाहिए। पूरी कहानी पढ़ें: https://stories.workmob.com/amrit-bedi-arts-entertainment

वर्कमोब द्वारा #मेरीकहानी कार्यक्रम के माध्यम से एक नयी पहल शुरू की गयी है जिसके ज़रिये हर कोई छोटे बड़े बिज़नेस ओनर्स अपनी प्रेरक कहानियों को यहाँ सभी के साथ साझा कर सकते है। क्योंकि हर शख्स की कहानी में है वो बात जो जीवन को बदलकर एक नयी दिशा दिखाएगी, और ज़िन्दगी में ले आएगी आशा की एक नयी चमकती किरण। #प्रेरककहानियाँ #वुमन एंटरप्रेन्योर #फैशन #इवेंटप्लानिंग #फिल्म्सएंडएडवर्टीज़मेंट #ब्लॉगर #पेंटिंगआर्टिस्ट #डिजाइनर #मेन्टलहेल्थ #पैनिकअटैक #साइकियाट्रिकट्रीटमेंट #थेरपीज़ 

जानिए वर्कमोब के बारे में: जुड़िये वर्कमोब पर - ये है भारत का अपना एक प्रोफेशनल सोशल नेटवर्क। जोश और जुनून से भरी प्रेरणादायक कहानियां देखिये। मजेदार प्रतियोगिताएं खेलिए, उनका हिस्सा बने, लाइव जुड़िये, और भी बहुत कुछ पाए वर्कमोब पर । यह सौ प्रतिशत बिलकुल मुफ्त है। जाइये इस लिंक पर - https://stories.workmob.com और देखें ढेर सारी प्रेरक कहानियाँ। 

हमारे ऐप्प को डाउनलोड करें: 

Android: https://play.google.com/store/apps/details?id=com.workmob 

iOS: https://apps.apple.com/in/app/workmob/id901802570