Workmob

बचपन के अपने शौक को बनाया Profession और बन गई एक Makeup Artist । सुनिए Anjali Manchanda की कहानी

Episode Summary

सुनिए दिल्ली की रहने वाली अंजली मनचंदा की कहानी। उम्मीद का दामन कभी ना छोड़ना और ज़िन्दगी में जो भी हासिल किया है उसमे ख़ुशी ढूढंते हुए आगे बढ़ना ही इनकी ज़िन्दगी का मंत्र है। जी हाँ दोस्तों अंजली ने बीते कुछ सालों में वो मुश्किल दौर देखा जिसकी हम कल्पना भी नहीं कर सकते। कुछ साल पहले ही ये अपने पति से अलग हुई। जी हाँ इनका तलाक हो गया। अब ये एक सिंगल मदर थी और अब आगे का सफर इन्हें अकेले ही तय करना था। ये वो मुश्किल दौर था जब ये एक साल से भी ज़्यादा वक़्त तक डिप्रेशन में थी। करियर थम सा गया था लेकिन हालातों से हारकर बैठ जाए ऐसी ये इंसान ही नहीं थी।अकेले ही खुद को संभाला, खुद को हिम्मत दी और फिर से जिंदगी की एक नई शुरुआत की। अपना करियर फिर से शुरू किया। हालांकि इनके लिए ये बिलकुल भी आसान नहीं था। लेकिन दोस्तों कहते है ना कि असली मज़ा तभी आता है जब हम मुश्किल रास्तों पर चलकर अपनी मंज़िल को पाने में सफल होते है। इनके साथ भी ऐसा ही हुआ आज ये एक सक्सेसफुल वुमन है और पेशे से एक ब्राइडल मेकअप आर्टिस्ट है।

Episode Notes

सुनिए दिल्ली की रहने वाली अंजली मनचंदा की कहानी। उम्मीद का दामन कभी ना छोड़ना और ज़िन्दगी में जो भी हासिल किया है उसमे ख़ुशी ढूढंते हुए आगे बढ़ना ही इनकी ज़िन्दगी का मंत्र है। जी हाँ दोस्तों अंजली ने बीते कुछ सालों में वो मुश्किल दौर देखा जिसकी हम कल्पना भी नहीं कर सकते। कुछ साल पहले ही ये अपने पति से अलग हुई। जी हाँ इनका तलाक हो गया। अब ये एक सिंगल मदर थी और अब आगे का सफर इन्हें अकेले ही तय करना था। ये वो मुश्किल दौर था जब ये एक साल से भी ज़्यादा वक़्त तक डिप्रेशन में थी। करियर थम सा गया था लेकिन हालातों से हारकर बैठ जाए ऐसी ये इंसान ही नहीं थी।अकेले ही खुद को संभाला, खुद को हिम्मत दी और फिर से जिंदगी की एक नई शुरुआत की। अपना करियर फिर से शुरू किया। हालांकि इनके लिए ये बिलकुल भी आसान नहीं था। लेकिन दोस्तों कहते है ना कि असली मज़ा तभी आता है जब हम मुश्किल रास्तों पर चलकर अपनी मंज़िल को पाने में सफल होते है। इनके साथ भी ऐसा ही हुआ आज ये एक सक्सेसफुल वुमन है और पेशे से एक ब्राइडल मेकअप आर्टिस्ट है। जिन्होंने इंटरनेशनली भी काम किया है वही कई बड़े बड़े सेलिब्रिटीज के साथ भी ये काम कर चुकी है। और ऐसे ही मेहनत करते हुए ये सफलता की ओर अपने कदम बढ़ा रही है। पूरी कहानी पढ़ें: https://stories.workmob.com/anjali-manchanda-fashion-apparel 

वर्कमोब द्वारा #मेरीकहानी कार्यक्रम के माध्यम से एक नयी पहल शुरू की गयी है जिसके ज़रिये हर कोई छोटे बड़े बिज़नेस ओनर्स अपनी प्रेरक कहानियों को यहाँ सभी के साथ साझा कर सकते है। क्योंकि हर शख्स की कहानी में है वो बात जो जीवन को बदलकर एक नयी दिशा दिखाएगी, और ज़िन्दगी में ले आएगी आशा की एक नयी चमकती किरण। #प्रेरककहानियाँ #अंजलीमनचंदा #सिंगलमदर #करियर #डिप्रेशन #मेकअपआर्टिस्ट #ब्राइडलमेकअप #सेलिब्रिटीज 

जानिए वर्कमोब के बारे में: जुड़िये वर्कमोब पर - ये है भारत का अपना एक प्रोफेशनल सोशल नेटवर्क। जोश और जुनून से भरी प्रेरणादायक कहानियां देखिये। मजेदार प्रतियोगिताएं खेलिए, उनका हिस्सा बने, लाइव जुड़िये, और भी बहुत कुछ पाए वर्कमोब पर । यह सौ प्रतिशत बिलकुल मुफ्त है। जाइये इस लिंक पर - https://stories.workmob.com और देखें ढेर सारी प्रेरक कहानियाँ। 

हमारे ऐप्प को डाउनलोड करें: 
Android: https://play.google.com/store/apps/details?id=com.workmob 
iOS: https://apps.apple.com/in/app/workmob/id901802570