Workmob

समय का सदुपयोग करते हुए आगे बढ़ी और सफल मुकाम पाया। एक Resource Person (Language) Anjana Rao की कहानी

Episode Summary

सुनिए अंजना राव के जीवन की प्रेरक कहानी। अंजना राव विद्या भवन सोसाइटी, उदयपुर में रिसोर्स पर्सन (लैंग्वेज) के पद पर कार्यरत है और पिछले बारह सालों से इस सोसाइटी से जुड़ी हुई है। अंजना का जन्म महाराणा प्रताप की राज तिलक स्थली गोगुन्दा में हुआ, लेकिन पिता की नौकरी उदयपुर में होने के कारण इन्होंने अपना ज़्यादातर समय उदयपुर में ही बिताया। उदयपुर से ही अच्छी शिक्षा प्राप्त की। आपको बतादें बचपन में ही पिता का निधन हो गया। लेकिन पिता का आशीर्वाद, उनका हाथ हमेशा इनके सिर पर था। उन्हीं के आशीर्वाद से ये जीवन में आगे बढ़ी। अपनी सभी ज़िम्मेदारियों को बखूबी निभाया। जीवन कितना ही कठिन क्यों ना हो, हमेशा इन्होंने उसे आसान बनाने का प्रयास किया और ज़िन्दगी के किसी भी मोड़ पर कभी निराश या हताश नहीं हुई, हार नहीं मानी। सब्र के साथ हर विषम परिस्थिति का सामना किया।

Episode Notes

सुनिए अंजना राव के जीवन की प्रेरक कहानी। अंजना राव विद्या भवन सोसाइटी, उदयपुर में रिसोर्स पर्सन (लैंग्वेज) के पद पर कार्यरत है और पिछले बारह सालों से इस सोसाइटी से जुड़ी हुई है। अंजना का जन्म महाराणा प्रताप की राज तिलक स्थली गोगुन्दा में हुआ, लेकिन पिता की नौकरी उदयपुर में होने के कारण इन्होंने अपना ज़्यादातर समय उदयपुर में ही बिताया। उदयपुर से ही अच्छी शिक्षा प्राप्त की। आपको बतादें बचपन में ही पिता का निधन हो गया। लेकिन पिता का आशीर्वाद, उनका हाथ हमेशा इनके सिर पर था। उन्हीं के आशीर्वाद से ये जीवन में आगे बढ़ी। अपनी सभी ज़िम्मेदारियों को बखूबी निभाया। जीवन कितना ही कठिन क्यों ना हो, हमेशा इन्होंने उसे आसान बनाने का प्रयास किया और ज़िन्दगी के किसी भी मोड़ पर कभी निराश या हताश नहीं हुई, हार नहीं मानी। सब्र के साथ हर विषम परिस्थिति का सामना किया। समय की महत्ता को समझते हुए आत्मविश्वास के साथ आगे बढ़ी। इनका मानना है कि समय और जीवन जो सिखाता है, उससे बड़ा गुरु कोई नहीं होता। अपनी इसी सोच के साथ आगे बढ़ते ज़िन्दगी के तजुर्बों से एक सीख लेते हुए आज इन्होंने सफलता का ये मुकाम प्राप्त किया है। पूरी कहानी: https://youtu.be/gRM4XFIYZSU

वर्कमोब द्वारा #मेरीकहानी कार्यक्रम के माध्यम से एक नयी पहल शुरू की गयी है जिसके ज़रिये हर कोई छोटे बड़े बिज़नेस ओनर्स अपनी प्रेरक कहानियों को यहाँ सभी के साथ साझा कर सकते है। क्योंकि हर शख्स की कहानी में है वो बात जो जीवन को बदलकर एक नयी दिशा दिखाएगी, और ज़िन्दगी में ले आएगी आशा की एक नयी चमकती किरण। #प्रेरककहानियाँ #अंजनाराव #विद्याभवनसोसाइटी #रिसोर्सपर्सन #लैंग्वेज 

जानिए वर्कमोब के बारे में: जुड़िये वर्कमोब पर अपनी कहानी साझा करने और प्रेरणादायक कहानियाँ देखने के लिए। ये एक ऐसा मंच है जहां आप पेशेवरों, लघु व्यापारियों, उद्यमियों और सामाजिक कार्यकर्ताओं की वीडियो कहानियां देख सकते हैं और दूसरों को प्रेरित करने के लिए अपनी व्यक्तिगत और व्यावसायिक कहानी सभी के साथ साझा कर सकते हैं। आपकी कहानी में लोगों को आशा देने, प्रेरणा देने और दूसरों का जीवन बदलने में मदद करने की एक अद्भुत क्षमता है। यह 100% मुफ़्त है। इस लिंक पर क्लिक करें और देखें प्रेरक कहानियां https://stories.workmob.com/ 

हमारे ऐप्प को डाउनलोड करें: 

Android: https://play.google.com/store/apps/details?id=com.workmob 

iOS: https://apps.apple.com/in/app/workmob/id901802570