Workmob

Nainital में Ceedar Cottages के Director। Passionate Photographer । सुनिए Ankit Llamba की कहानी

Episode Summary

सुनिए अंकित लांबा के जीवन की प्रेरक कहानी। अंकित सीडर कॉटेज के डायरेक्टर है। आपको बतादें अंकित का जन्म जम्मू में हुआ और पालन-पोषण दिल्ली में हुआ। दिल्ली से ये नैनीताल चले गए। और वर्तमान में नैनीताल में सादा और शांतिपूर्ण जीवन जी रहे हैं। नैनीताल में अंकित के अपने रेस्टोरेंट और होमस्टे हैं। इसके अलावा अंकित एक पेट लवर है और इनके पास चार पेट डॉग्स है जिनकी देखभाल ये बहुत अच्छे से करते है। अंकित ने अपने करियर को लेकर काफी संघर्ष किया है। आपको बतादें ये एक सर्टिफाइड ऑडियो विसुअल टेक्नोलॉजिस्ट भी थे। इन्होंने अपने पारिवारिक व्यवसाय में भी सहायता की। और अपने फोटोग्राफी के जुनून को फॉलो करते हुए लगभग आठ सालों तक फोटोग्राफी की। क्लिक सूत्र नाम से अपनी खुद की कंपनी भी खोली । लेकिन वित्तीय संकट के कारण इसका संचालन जारी ना रख सके। और वर्तमान में नैनीताल में सीडर कॉटेज के डायरेक्टर है।

Episode Notes

सुनिए अंकित लांबा के जीवन की प्रेरक कहानी। अंकित सीडर कॉटेज के डायरेक्टर है। आपको बतादें अंकित का जन्म जम्मू में हुआ और पालन-पोषण दिल्ली में हुआ। दिल्ली से ये नैनीताल चले गए। और वर्तमान में नैनीताल में सादा और शांतिपूर्ण जीवन जी रहे हैं। नैनीताल में अंकित के अपने रेस्टोरेंट और होमस्टे हैं। इसके अलावा अंकित एक पेट लवर है और इनके पास चार पेट डॉग्स है जिनकी देखभाल ये बहुत अच्छे से करते है। अंकित ने अपने करियर को लेकर काफी संघर्ष किया है। आपको बतादें ये एक सर्टिफाइड ऑडियो विसुअल टेक्नोलॉजिस्ट भी थे। इन्होंने अपने पारिवारिक व्यवसाय में भी सहायता की। और अपने फोटोग्राफी के जुनून को फॉलो करते हुए लगभग आठ सालों तक फोटोग्राफी की। क्लिक सूत्र नाम से अपनी खुद की कंपनी भी खोली । लेकिन वित्तीय संकट के कारण इसका संचालन जारी ना रख सके। और वर्तमान में नैनीताल में सीडर कॉटेज के डायरेक्टर है। और इस पेशे में भी खुश है और अपने जीवन से पूरी तरह संतुष्ट है। पूरी कहानी पढ़ें: https://stories.workmob.com/ankit-llamba-travel-hospitality

वर्कमोब द्वारा #मेरीकहानी कार्यक्रम के माध्यम से एक नयी पहल शुरू की गयी है जिसके ज़रिये हर कोई छोटे बड़े बिज़नेस ओनर्स अपनी प्रेरक कहानियों को यहाँ सभी के साथ साझा कर सकते है। क्योंकि हर शख्स की कहानी में है वो बात जो जीवन को बदलकर एक नयी दिशा दिखाएगी, और ज़िन्दगी में ले आएगी आशा की एक नयी चमकती किरण। #प्रेरककहानियाँ #अंकितलांबा #सीडरकॉटेज #डायरेक्टर #नैनीताल #रेस्टोरेंट #होमस्टे #ऑडियोविसुअलटेक्नोलॉजिस्ट #फोटोग्राफी 

जानिए वर्कमोब के बारे में: जुड़िये वर्कमोब पर - ये है भारत का अपना एक प्रोफेशनल सोशल नेटवर्क। जोश और जुनून से भरी प्रेरणादायक कहानियां देखिये। मजेदार प्रतियोगिताएं खेलिए, उनका हिस्सा बने, लाइव जुड़िये, और भी बहुत कुछ पाए वर्कमोब पर । यह सौ प्रतिशत बिलकुल मुफ्त है। जाइये इस लिंक पर - https://stories.workmob.com और देखें ढेर सारी प्रेरक कहानियाँ। 

हमारे ऐप्प को डाउनलोड करें: 

Android: https://play.google.com/store/apps/details?id=com.workmob 

iOS: https://apps.apple.com/in/app/workmob/id901802570