Workmob

एक Successful Woman Entrepreneur । PB Events की Director । सुनिए Archana Gaur की प्रेरक कहानी

Episode Summary

सुनिए अर्चना गौड़ के जीवन की प्रेरक कहानी। नई दिल्ली की रहने वाली अर्चना गौड़ पी.बी. इवेंट्स की डायरेक्टर है। आपको बतादें एक महिला उद्यमी बनने के पीछे की इनकी कहानी बेहद दिलचस्प है। अर्चना का हमेशा सपना था कि ये एक उद्यम की शुरुआत करें। ऐसे में इन्होंने अपने इसी विचार के साथ बिज़नेस में अपना भाग्य आज़माने का फैसला किया और पीबी इवेंट्स नाम से अपनी इवेंट कंपनी की शुरुआत की।अर्चना की शैक्षणिक योग्यताओं की बात करें तो आपको बतादें इन्होने पत्रकारिता और जनसंचार में मास्टर्स करने के साथ ही कई टेक्निकल कोर्सेज एवं भी किये है। अब पीएचडी करने की इच्छा के साथ आगे बढ़ रही है। अपनी इस इवेंट कंपनी के तहत महिलाओं से लेकर बच्चों तक के लिए अब तक कई सारे इवेंट का आयोजन कर चुकी है।

Episode Notes

सुनिए अर्चना गौड़ के जीवन की प्रेरक कहानी। नई दिल्ली की रहने वाली अर्चना गौड़ पी.बी. इवेंट्स की डायरेक्टर है। आपको बतादें एक महिला उद्यमी बनने के पीछे की इनकी कहानी बेहद दिलचस्प है। अर्चना का हमेशा सपना था कि ये एक उद्यम की शुरुआत करें। ऐसे में इन्होंने अपने इसी विचार के साथ बिज़नेस में अपना भाग्य आज़माने का फैसला किया और पीबी इवेंट्स नाम से अपनी इवेंट कंपनी की शुरुआत की।अर्चना की शैक्षणिक योग्यताओं की बात करें तो आपको बतादें इन्होने पत्रकारिता और जनसंचार में मास्टर्स करने के साथ ही कई टेक्निकल कोर्सेज एवं भी किये है। अब पीएचडी करने की इच्छा के साथ आगे बढ़ रही है। अपनी इस इवेंट कंपनी के तहत महिलाओं से लेकर बच्चों तक के लिए अब तक कई सारे इवेंट का आयोजन कर चुकी है। जिसमें देश के अलग अलग शहरों से सभी ने पुरे उत्साह और उमंग के साथ आयोजन में हिस्सा लिया और अपना हुनर दिखाया। ये मानती है कि अगर हम जीवन में कुछ करने की ठान ले, और मजबूत इरादे के साथ आगे कदम बढ़ाए, तो निश्चित ही हम अपने लक्ष्य में कामयाब होते है। अर्चना गौड़ की सफलता की ये कहानी आज कई लोगों को जीवन में आगे बढ़ते हुए सफलता का मुकाम हासिल करने के लिए प्रोत्साहित एवं प्रेरित कर रही है। पूरी कहानी पढ़ें: https://stories.workmob.com/hindi/archana-gaur-event-services 

वर्कमोब द्वारा #मेरीकहानी कार्यक्रम के माध्यम से एक नयी पहल शुरू की गयी है जिसके ज़रिये हर कोई छोटे बड़े बिज़नेस ओनर्स अपनी प्रेरक कहानियों को यहाँ सभी के साथ साझा कर सकते है। क्योंकि हर शख्स की कहानी में है वो बात जो जीवन को बदलकर एक नयी दिशा दिखाएगी, और ज़िन्दगी में ले आएगी आशा की एक नयी चमकती किरण। #प्रेरककहानियाँ #अर्चनागौड़ #पीबीइवेंट्स #डायरेक्टर #महिलाउद्यमी #इवेंटकंपनी #शैक्षणिक #पत्रकारिता #जनसंचार #टेक्निकलकोर्सेज #पीएचडी 

जानिए वर्कमोब के बारे में: जुड़िये वर्कमोब पर अपनी कहानी साझा करने और प्रेरणादायक कहानियाँ देखने के लिए। ये एक ऐसा मंच है जहां आप पेशेवरों, लघु व्यापारियों, उद्यमियों और सामाजिक कार्यकर्ताओं की वीडियो कहानियां देख सकते हैं और दूसरों को प्रेरित करने के लिए अपनी व्यक्तिगत और व्यावसायिक कहानी सभी के साथ साझा कर सकते हैं। आपकी कहानी में लोगों को आशा देने, प्रेरणा देने और दूसरों का जीवन बदलने में मदद करने की एक अद्भुत क्षमता है। यह 100% मुफ़्त है। इस लिंक पर क्लिक करें और देखें प्रेरक कहानियां https://stories.workmob.com/

हमारे ऐप्प को डाउनलोड करें: 

Android: https://play.google.com/store/apps/details?id=com.workmob 

iOS: https://apps.apple.com/in/app/workmob/id901802570