Workmob

जयपुर के एक food blogger। Food blogging के passion को बनाया अपना profession। Avish Modi की कहानी

Episode Summary

सुनिए जयपुर, राजस्थान के रहने वाले अविश मोदी की कहानी। अविश एक फ़ूड ब्लॉगर है और 'तड़कागली' नाम से इनका अपना पेज है। ये नयी-नयी जगह जाते है, वहाँ के व्यंजनों के बारे में जानते है और उससे जुड़ी जानकारी अपने दर्शकों के साथ साझा करते है। अलग-अलग राज्यों की अलग-अलग फ़ूड रेसीपीज़ वाली मजेदार वीडियोज़ ये आए दिन अपलोड करते रहते है। जिन्हें दर्शकों द्वारा बेहद पसंद भी किया जाता है। आपको बतादें इनके फॉलोवर्स की संख्या हालहीं में ग्यारह हज़ार के भी पार हो गई है। लोगों का इतना प्यार और सपोर्ट ही इन्हें अपने पैशन को फॉलो करने और फ़ूड ब्लॉगिंग के लिए प्रेरित करता है। बचपन से खाने के शौकीन अविश ने बड़े होकर अपनी पढ़ाई के साथ-साथ फ़ूड ब्लॉगिंग करना शुरू किया। इसके लिए इन्होंने अपना खुद का एक पेज बनाया और उस पर ज़ायकेदार व्यंजनों की रेसिपीज़ वाली वीडियो डालनी शुरू की।

Episode Notes

सुनिए जयपुर, राजस्थान के रहने वाले अविश मोदी की कहानी। अविश एक फ़ूड ब्लॉगर है और 'तड़कागली' नाम से इनका अपना पेज है। ये नयी-नयी जगह जाते है, वहाँ के व्यंजनों के बारे में जानते है और उससे जुड़ी जानकारी अपने दर्शकों के साथ साझा करते है। अलग-अलग राज्यों की अलग-अलग फ़ूड रेसीपीज़ वाली मजेदार वीडियोज़ ये आए दिन अपलोड करते रहते है। जिन्हें दर्शकों द्वारा बेहद पसंद भी किया जाता है। आपको बतादें इनके फॉलोवर्स की संख्या हालहीं में ग्यारह हज़ार के भी पार हो गई है। लोगों का इतना प्यार और सपोर्ट ही इन्हें अपने पैशन को फॉलो करने और फ़ूड ब्लॉगिंग के लिए प्रेरित करता है। बचपन से खाने के शौकीन अविश ने बड़े होकर अपनी पढ़ाई के साथ-साथ फ़ूड ब्लॉगिंग करना शुरू किया। इसके लिए इन्होंने अपना खुद का एक पेज बनाया और उस पर ज़ायकेदार व्यंजनों की रेसिपीज़ वाली वीडियो डालनी शुरू की। ये सिलसिला धीरे-धीरे आगे बढ़ता रहा और देखते ही देखते फ़ूड ब्लॉगिंग इनका पैशन बन गया। आज ये अपने इसी पैशन को सफलतापूर्वक आगे बढ़ा रहे है। पूरी कहानी पढ़ें https://stories.workmob.com/avish-modi-influencers-bloggers 

वर्कमोब द्वारा #मेरीकहानी कार्यक्रम के माध्यम से एक नयी पहल शुरू की गयी है जिसके ज़रिये हर कोई छोटे बड़े बिज़नेस ओनर्स अपनी प्रेरक कहानियों को यहाँ सभी के साथ साझा कर सकते है। क्योंकि हर शख्स की कहानी में है वो बात जो जीवन को बदलकर एक नयी दिशा दिखाएगी, और ज़िन्दगी में ले आएगी आशा की एक नयी चमकती किरण। #बनाओअपनीपहचान #प्रेरककहानियाँ #अविशमोदी #फ़ूडब्लॉगर #तड़कागली #व्यंजनों #फ़ूडरेसीपीज़ #फॉलोवर्स #ब्लॉगिंग #फ़ूड 

जानिए वर्कमोब के बारे में: 

जुड़िये वर्कमोब पर अपनी कहानी साझा करने और प्रेरणादायक कहानियाँ देखने के लिए। ये एक ऐसा मंच है जहां आप पेशेवरों, लघु व्यापारियों, उद्यमियों और सामाजिक कार्यकर्ताओं की वीडियो कहानियां देख सकते हैं और दूसरों को प्रेरित करने के लिए अपनी व्यक्तिगत और व्यावसायिक कहानी सभी के साथ साझा कर सकते हैं। आपकी कहानी में लोगों को आशा देने, प्रेरणा देने और दूसरों का जीवन बदलने में मदद करने की एक अद्भुत क्षमता है। यह 100% मुफ़्त है। इस लिंक पर क्लिक करें और देखें प्रेरक कहानियां https://stories.workmob.com/ 

हमारे ऐप्प को डाउनलोड करें: 

Android: https://play.google.com/store/apps/details?id=com.workmob

 iOS: https://apps.apple.com/in/app/workmob/id901802570