Workmob

Dubai में काम करने के बाद India लौटे। Hospitality Expert की कहानी। Ayush Tahiliani | Workmob Podcast

Episode Summary

सुनिए आयुष टहिल्यानी की कहानी, ये एक ऐसे शख्स की कहानी है जो छोटे से शहर बूंदी में जन्मे और उसी शहर में अपने सपनो के साथ बड़े हुए। हमेशा हाउसकीपिंग क्षेत्र में रूचि थी तो बस उसी क्षेत्र में अपना भाग्य आज़माने का सोचा। पर्याप्त शिक्षा प्राप्त की और निकल पड़े अपनी मंज़िल को पाने, हालांकि रास्ता उतना आसान नहीं था, लेकिन कड़ी मेहनत करने से ये भी पीछे नहीं हटे और आखिर कई सारी फाइव स्टार होटल्स में हाउसकीपिंग डिपार्टमेंट में काम किया और आज इनकी खुद का अपना व्यवसाय भी है। ये कई जगह हाउसकीपिंग प्रोडक्ट्स प्रदान करते है। और आज अपने काम से बेहद खुश है।

Episode Notes

सुनिए आयुष टहिल्यानी की कहानी, ये एक ऐसे शख्स की कहानी है जो छोटे से शहर बूंदी में जन्मे और उसी शहर में अपने सपनो के साथ बड़े हुए। हमेशा हाउसकीपिंग क्षेत्र में रूचि थी तो बस उसी क्षेत्र में अपना भाग्य आज़माने का सोचा। पर्याप्त शिक्षा प्राप्त की और निकल पड़े अपनी मंज़िल को पाने, हालांकि रास्ता उतना आसान नहीं था, लेकिन कड़ी मेहनत करने से ये भी पीछे नहीं हटे और आखिर कई सारी फाइव स्टार होटल्स में हाउसकीपिंग डिपार्टमेंट में काम किया और आज इनकी खुद का अपना व्यवसाय भी है। ये कई जगह हाउसकीपिंग प्रोडक्ट्स प्रदान करते है। और आज अपने काम से बेहद खुश है। पूरी कहानी पढ़ें -https://stories.workmob.com/ayush-tahilyani-housekeeping-services 

वर्कमोब द्वारा #मेरीकहानी कार्यक्रम के माध्यम से एक नयी पहल शुरू की गयी है जिसके ज़रिये हर कोई छोटे बड़े बिज़नेस ओनर्स अपनी प्रेरक कहानियों को यहाँ सभी के साथ साझा कर सकते है। क्योंकि हर शख्स की कहानी में है वो बात जो जीवन को बदलकर एक नयी दिशा दिखाएगी, और ज़िन्दगी में ले आएगी आशा की एक नयी चमकती किरण। #प्रेरककहानियाँ #हाउसकीपिंग #होटल्स #शिक्षा #ज़िन्दगी #आशा #व्यवसाय #HospitalityExpert #HospitalityIndustry 

जानिए वर्कमोब के बारे में: 

जुड़िये वर्कमोब पर - ये है भारत का अपना एक प्रोफेशनल सोशल नेटवर्क। जोश और जुनून से भरी प्रेरणादायक कहानियां देखिये। मजेदार प्रतियोगिताएं खेलिए, उनका हिस्सा बने, लाइव जुड़िये, और भी बहुत कुछ पाए वर्कमोब पर । यह सौ प्रतिशत बिलकुल मुफ्त है। 

जाइये इस लिंक पर - https://stories.workmob.com और देखें ढेर सारी प्रेरक कहानियाँ। हमारे ऐप्प को डाउनलोड करें: 

Android: https://play.google.com/store/apps/details?id=com.workmob 

iOS: https://apps.apple.com/in/app/workmob/id901802570