सुनिए बनवारी पारीक के जीवन की प्रेरक कहानी। राजस्थान के नागौर जिले के रहने वाले बनवारी आज पेशे से एक चार्टर्ड एकाउंटेंट है। बचपन में ही इन्होंने सीए बनने का फैसला कर लिया था और अपने इसी सपनें के साथ ये बड़े हुए। अपने गृह नगर से स्कूली शिक्षा प्राप्त करने के बाद ये जोधपुर गए और वही से सीए की पढ़ाई की। ये एक ऐसे युवा है जिन्होंने अपने सपने का पीछा किया, और उसे साकार करने के लिए लगातार कड़ी मेहनत की। अपनी इस पूरी जर्नी के बीच इन्होंने असफलता का स्वाद भी चखा और आखिरकार अंत में सफलता मिली। अपने इस सफर के बीच इन्हें ऐसे कई ज्ञानी लोग भी मिले, जिनसे इन्होंने शिक्षण के गुर सीखे।
सुनिए बनवारी पारीक के जीवन की प्रेरक कहानी। राजस्थान के नागौर जिले के रहने वाले बनवारी आज पेशे से एक चार्टर्ड एकाउंटेंट है। बचपन में ही इन्होंने सीए बनने का फैसला कर लिया था और अपने इसी सपनें के साथ ये बड़े हुए। अपने गृह नगर से स्कूली शिक्षा प्राप्त करने के बाद ये जोधपुर गए और वही से सीए की पढ़ाई की। ये एक ऐसे युवा है जिन्होंने अपने सपने का पीछा किया, और उसे साकार करने के लिए लगातार कड़ी मेहनत की। अपनी इस पूरी जर्नी के बीच इन्होंने असफलता का स्वाद भी चखा और आखिरकार अंत में सफलता मिली। अपने इस सफर के बीच इन्हें ऐसे कई ज्ञानी लोग भी मिले, जिनसे इन्होंने शिक्षण के गुर सीखे। आपको बतादें दृढ़ता एवं निरंतरता यहीं इनकी सफलता का मूल मन्त्र है, जिसका पालन करते हुए ये आगे बढ़े और आज सफलता का ये मुकाम प्राप्त किया है। पूरी कहानी पढ़ें: https://stories.workmob.com/banwari-pareek-financial-services
वर्कमोब द्वारा #मेरीकहानी कार्यक्रम के माध्यम से एक नयी पहल शुरू की गयी है जिसके ज़रिये हर कोई छोटे बड़े बिज़नेस ओनर्स अपनी प्रेरक कहानियों को यहाँ सभी के साथ साझा कर सकते है। क्योंकि हर शख्स की कहानी में है वो बात जो जीवन को बदलकर एक नयी दिशा दिखाएगी, और ज़िन्दगी में ले आएगी आशा की एक नयी चमकती किरण। #प्रेरककहानियाँ #बनवारीपारीक #चार्टर्डएकाउंटेंट #सीए #शिक्षण
जानिए वर्कमोब के बारे में: जुड़िये वर्कमोब पर अपनी कहानी साझा करने और प्रेरणादायक कहानियाँ देखने के लिए। ये एक ऐसा मंच है जहां आप पेशेवरों, लघु व्यापारियों, उद्यमियों और सामाजिक कार्यकर्ताओं की वीडियो कहानियां देख सकते हैं और दूसरों को प्रेरित करने के लिए अपनी व्यक्तिगत और व्यावसायिक कहानी सभी के साथ साझा कर सकते हैं। आपकी कहानी में लोगों को आशा देने, प्रेरणा देने और दूसरों का जीवन बदलने में मदद करने की एक अद्भुत क्षमता है। यह 100% मुफ़्त है। इस लिंक पर क्लिक करें और देखें प्रेरक कहानियां https://stories.workmob.com/
हमारे ऐप्प को डाउनलोड करें:
Android: https://play.google.com/store/apps/details?id=com.workmob