सुनिए एक युवा उद्यमी और राष्ट्रीय निशानेबाजी खिलाड़ी बरखा चौहान के जीवन की प्रेरक कहानी। आपको बतादें बरखा चौहान एक राइफल शूटर है और एयर राइफल शूटिंग में राष्ट्रीय पदक विजेता रही हैं। वही ये एक एंटरप्रेन्योर भी हैं, जो जयपुर में अपनी शूटिंग रेंज एस्ट्रा-द शूटर्स हब की फाउंडर है। राष्ट्रीय स्तर पर मैडल जीतने के बाद अब इनका अगला लक्ष्य अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर भारत का प्रतिनिधित्व करना है। जी हाँ बरखा इंटरनेशनल शूटिंग चैंपियनशिप में गोल्ड मैडल जीतने और देश को गौरवान्वित करने के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ प्रयास कर रही हैं। मेरठ में जन्मी बरखा के माता-पिता दोनों ही भारतीय सेना में कार्यरत थे। बरखा बीकॉम (ऑनर्स) करने के बाद वर्तमान में अमृतसर से फिजिकल एजुकेशन में मास्टर की पढ़ाई कर रही हैं। अपने पूरे परिवार में एकमात्र बरखा ही है जिसने इस खेल में अपनी रूचि दिखाई और बाद में इसे ही अपना पेशा बना लिया। आपको बतादें इनके पास निशानेबाजी में चार राष्ट्रीय स्तर के पदक हैं। वही इन्होंने विभिन्न इंटर-युनिवर्सिटी शूटिंग कॉम्पिटिशंस में भी तीन पदक भी जीते है।
सुनिए एक युवा उद्यमी और राष्ट्रीय निशानेबाजी खिलाड़ी बरखा चौहान के जीवन की प्रेरक कहानी। आपको बतादें बरखा चौहान एक राइफल शूटर है और एयर राइफल शूटिंग में राष्ट्रीय पदक विजेता रही हैं। वही ये एक एंटरप्रेन्योर भी हैं, जो जयपुर में अपनी शूटिंग रेंज एस्ट्रा-द शूटर्स हब की फाउंडर है। राष्ट्रीय स्तर पर मैडल जीतने के बाद अब इनका अगला लक्ष्य अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर भारत का प्रतिनिधित्व करना है। जी हाँ बरखा इंटरनेशनल शूटिंग चैंपियनशिप में गोल्ड मैडल जीतने और देश को गौरवान्वित करने के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ प्रयास कर रही हैं। मेरठ में जन्मी बरखा के माता-पिता दोनों ही भारतीय सेना में कार्यरत थे। बरखा बीकॉम (ऑनर्स) करने के बाद वर्तमान में अमृतसर से फिजिकल एजुकेशन में मास्टर की पढ़ाई कर रही हैं। अपने पूरे परिवार में एकमात्र बरखा ही है जिसने इस खेल में अपनी रूचि दिखाई और बाद में इसे ही अपना पेशा बना लिया। आपको बतादें इनके पास निशानेबाजी में चार राष्ट्रीय स्तर के पदक हैं। वही इन्होंने विभिन्न इंटर-युनिवर्सिटी शूटिंग कॉम्पिटिशंस में भी तीन पदक भी जीते है। अब इनका अगला लक्ष्य अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर भारत के लिए गोल्ड मैडल जीतने का है और अपने इसी लक्ष्य के साथ ये दिन-रात मेहनत करते हुए आगे बढ़ रही है।पूरी कहानी पढ़ें https://stories.workmob.com/barkha-chauhan-sports
वर्कमोब द्वारा #मेरीकहानी कार्यक्रम के माध्यम से एक नयी पहल शुरू की गयी है जिसके ज़रिये हर कोई छोटे बड़े बिज़नेस ओनर्स अपनी प्रेरक कहानियों को यहाँ सभी के साथ साझा कर सकते है। क्योंकि हर शख्स की कहानी में है वो बात जो जीवन को बदलकर एक नयी दिशा दिखाएगी, और ज़िन्दगी में ले आएगी आशा की एक नयी चमकती किरण। #बनाओअपनीपहचान #प्रेरककहानियाँ #राष्ट्रीयनिशानेबाजी #बरखाचौहान #राइफलशूटर #एयरराइफलशूटिंग #राष्ट्रीयपदक #एंटरप्रेन्योर #एस्ट्रादशूटर्सहब #राष्ट्रीय #चैंपियनशिप #इंटरनेशनलशूटिंग #फिजिकलएजुकेशन #कॉम्पिटिशंस
जानिए वर्कमोब के बारे में:
जुड़िये वर्कमोब पर अपनी कहानी साझा करने और प्रेरणादायक कहानियाँ देखने के लिए। ये एक ऐसा मंच है जहां आप पेशेवरों, लघु व्यापारियों, उद्यमियों और सामाजिक कार्यकर्ताओं की वीडियो कहानियां देख सकते हैं और दूसरों को प्रेरित करने के लिए अपनी व्यक्तिगत और व्यावसायिक कहानी सभी के साथ साझा कर सकते हैं। आपकी कहानी में लोगों को आशा देने, प्रेरणा देने और दूसरों का जीवन बदलने में मदद करने की एक अद्भुत क्षमता है। यह 100% मुफ़्त है। इस लिंक पर क्लिक करें और देखें प्रेरक कहानियां https://stories.workmob.com/
हमारे ऐप्प को डाउनलोड करें:
Android: https://play.google.com/store/apps/details?id=com.workmob
iOS: https://apps.apple.com/in/app/workmob/id901802570