Workmob

एक Certified Skincare Coach। Skin Studio by Bhuvneshwari की Founder। सुनिए Bhuvneshwari की कहानी

Episode Summary

सुनिए भुवनेश्वरी जडेजा शक्तावत के जीवन की प्रेरक कहानी। भुवनेश्वरी झीलों के शहर उदयपुर में रहती है। ये पेशे से एक स्किनकेयर कोच है और 'स्किन स्टूडियो बाय भुवनेश्वरी' की ऑनर एंड फाउंडर है। ये पिछले 4-5 सालों से इसी पेशे में कार्यरत है। इस क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए इन्होंने इससे सम्बंधित कोर्स भी किये है और शादी के कुछ वक़्त बाद इन्होंने इसी क्षेत्र में आगे बढ़ने का फैसला किया और बतौर स्किन केयर कोच अपने करियर को आगे बढ़ाया। आज ये बतौर स्किनकेयर कोच अपने इस सफर को आगे बढ़ा रही है। साथही ये 'स्किन स्टूडियो बाय भुवनेश्वरी' की ऑनर एंड फाउंडर है। ये मानती है कि अपने हस्बैंड के सपोर्ट के बिना इनके लिए ये मुकाम हासिल करना बहुत मुश्किल था। परिवारवालों के समर्थन के कारण ही ये आगे बढ़ पाई है और सफलता का ये मुकाम हासिल कर पाई है।

Episode Notes

सुनिए भुवनेश्वरी जडेजा शक्तावत के जीवन की प्रेरक कहानी। भुवनेश्वरी झीलों के शहर उदयपुर में रहती है। ये पेशे से एक स्किनकेयर कोच है और 'स्किन स्टूडियो बाय भुवनेश्वरी' की ऑनर एंड फाउंडर है। ये पिछले 4-5 सालों से इसी पेशे में कार्यरत है। इस क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए इन्होंने इससे सम्बंधित कोर्स भी किये है और शादी के कुछ वक़्त बाद इन्होंने इसी क्षेत्र में आगे बढ़ने का फैसला किया और बतौर स्किन केयर कोच अपने करियर को आगे बढ़ाया। आज ये बतौर स्किनकेयर कोच अपने इस सफर को आगे बढ़ा रही है। साथही ये 'स्किन स्टूडियो बाय भुवनेश्वरी' की ऑनर एंड फाउंडर है। ये मानती है कि अपने हस्बैंड के सपोर्ट के बिना इनके लिए ये मुकाम हासिल करना बहुत मुश्किल था। परिवारवालों के समर्थन के कारण ही ये आगे बढ़ पाई है और सफलता का ये मुकाम हासिल कर पाई है। पूरी कहानी पढ़ें: https://stories.workmob.com/bhuvneshwari-shaktawat-health-wellness-fitness

वर्कमोब द्वारा #मेरीकहानी कार्यक्रम के माध्यम से एक नयी पहल शुरू की गयी है जिसके ज़रिये हर कोई छोटे बड़े बिज़नेस ओनर्स अपनी प्रेरक कहानियों को यहाँ सभी के साथ साझा कर सकते है। क्योंकि हर शख्स की कहानी में है वो बात जो जीवन को बदलकर एक नयी दिशा दिखाएगी, और ज़िन्दगी में ले आएगी आशा की एक नयी चमकती किरण। #प्रेरककहानियाँ #भुवनेश्वरीजडेजाशक्तावत #स्किनकेयरकोच #स्किनस्टूडियोबायभुवनेश्वरी #ऑनर #फाउंडर #स्किनकेयर 

जानिए वर्कमोब के बारे में: जुड़िये वर्कमोब पर अपनी कहानी साझा करने और प्रेरणादायक कहानियाँ देखने के लिए। ये एक ऐसा मंच है जहां आप पेशेवरों, लघु व्यापारियों, उद्यमियों और सामाजिक कार्यकर्ताओं की वीडियो कहानियां देख सकते हैं और दूसरों को प्रेरित करने के लिए अपनी व्यक्तिगत और व्यावसायिक कहानी सभी के साथ साझा कर सकते हैं। आपकी कहानी में लोगों को आशा देने, प्रेरणा देने और दूसरों का जीवन बदलने में मदद करने की एक अद्भुत क्षमता है। यह 100% मुफ़्त है। इस लिंक पर क्लिक करें और देखें प्रेरक कहानियां https://stories.workmob.com/ 

हमारे ऐप्प को डाउनलोड करें: 

Android: https://play.google.com/store/apps/details?id=com.workmob 

iOS: https://apps.apple.com/in/app/workmob/id901802570