Workmob

Pune की एक Trained Classical Dancer & Dance Teacher । सुनिए Bidushi Deb Paul की कहानी

Episode Summary

सुनिए एक शास्त्रीय नृत्यांगना और शिक्षिका बिदुशी देब की प्रेरक कहानी।जिन्हें नृत्य के क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए अपनी माँ का पूरा समर्थन मिला। माँ ही इनका सपोर्ट सिस्टम बनी जिनके साथ के कारण इन्होंने आज इतना लम्बा सफर तय किया और कई सारे सम्मान पाए। कोलकाता में जन्मी और पली-बढ़ी बिदुशी ने कोलकाता से ही मास्टर्स और बी.एड किया। आपको ये जानकार हैरानी होगी कि जब बच्चें ठीक से चलना भी नहीं सीखते उस उम्र में इन्होंने नृत्य से अपनी दोस्ती कर ली थी। जी हाँ सिर्फ तीन साल की उम्र में ही बिदुशी ने शास्त्रीय नृत्य के प्रति अपनी रूचि विकसित की।और संगीत की धुन के साथ ताल से ताल मिलाना शुरू कर दिया था। आज ये पंद्रह साल से भी अधिक समय से शास्त्रीय नृत्य कर रही है।

Episode Notes

सुनिए एक शास्त्रीय नृत्यांगना और शिक्षिका बिदुशी देब की प्रेरक कहानी।जिन्हें नृत्य के क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए अपनी माँ का पूरा समर्थन मिला। माँ ही इनका सपोर्ट सिस्टम बनी जिनके साथ के कारण इन्होंने आज इतना लम्बा सफर तय किया और कई सारे सम्मान पाए। कोलकाता में जन्मी और पली-बढ़ी बिदुशी ने कोलकाता से ही मास्टर्स और बी.एड किया। आपको ये जानकार हैरानी होगी कि जब बच्चें ठीक से चलना भी नहीं सीखते उस उम्र में इन्होंने नृत्य से अपनी दोस्ती कर ली थी। जी हाँ सिर्फ तीन साल की उम्र में ही बिदुशी ने शास्त्रीय नृत्य के प्रति अपनी रूचि विकसित की।और संगीत की धुन के साथ ताल से ताल मिलाना शुरू कर दिया था। आज ये पंद्रह साल से भी अधिक समय से शास्त्रीय नृत्य कर रही है। आपको बतादें शादी के बाद जब ये पुणे आई। तब इन्होंने यहां 2019 में डांस स्कूल खोला। और जब इन्हें अच्छा रिस्पॉन्स मिला तो इन्होंने इसे कंटिन्यू किया।आज ये पेशे से एक क्लासिकल डांसर एंड टीचर है और वर्तमान में पुणे में अपनी खुद की डांस एकेडमी चला रही हैं। साथही डॉ. विश्वनाथ कराड एमआईटी वर्ल्ड पीस स्कूल, पुणे में एक डांसर टीचर के रूप में भी ये कार्यरत हैं। पूरी कहानी पढ़ें: https://stories.workmob.com/bidushi-deb-music-dance-academies 
 

वर्कमोब द्वारा #मेरीकहानी कार्यक्रम के माध्यम से एक नयी पहल शुरू की गयी है जिसके ज़रिये हर कोई छोटे बड़े बिज़नेस ओनर्स अपनी प्रेरक कहानियों को यहाँ सभी के साथ साझा कर सकते है। क्योंकि हर शख्स की कहानी में है वो बात जो जीवन को बदलकर एक नयी दिशा दिखाएगी, और ज़िन्दगी में ले आएगी आशा की एक नयी चमकती किरण। #प्रेरककहानियाँ #शास्त्रीय #नृत्यांगना #शास्त्रीयनृत्यांगना #बिदुशीदेब #शिक्षिका #नृत्य #कोलकाता #शास्त्रीयनृत्य #क्लासिकलडांसर #टीचर #डांसएकेडमी 

जानिए वर्कमोब के बारे में: जुड़िये वर्कमोब पर - ये है भारत का अपना एक प्रोफेशनल सोशल नेटवर्क। जोश और जुनून से भरी प्रेरणादायक कहानियां देखिये। मजेदार प्रतियोगिताएं खेलिए, उनका हिस्सा बने, लाइव जुड़िये, और भी बहुत कुछ पाए वर्कमोब पर । यह सौ प्रतिशत बिलकुल मुफ्त है। जाइये इस लिंक पर - https://stories.workmob.com और देखें ढेर सारी प्रेरक कहानियाँ। 

हमारे ऐप्प को डाउनलोड करें: 
Android: https://play.google.com/store/apps/details?id=com.workmob 
iOS: https://apps.apple.com/in/app/workmob/id901802570