Workmob

परिवार का साथ इनके लिए बना सबसे बड़ी ताकत। सुनिए Successful Business Owner Chandan Suwalka की कहानी

Episode Summary

सुनिए चन्दन सुवालका के जीवन की प्रेरक कहानी। लेकसिटी के रहने वाले चन्दन सुवालका आज एक सफल उद्यमी है, और शहर की कृषि मंडी में संचालित अपनी 4 दुकानों की अच्छी तरह सार-संभाल कर रहे है।ये अपनी दुकान पर आए हर ग्राहक का पूरा आदर एवं सत्कार करते है। अपने माता-पिता को अपना आदर्श मानते है, और उन्हीं के आदर्शों पर चलते हुए जीवन में आगे बढ़ रहे है। ईमानदारी की राह पर चलते हुए कड़ी मेहनत और सच्ची लगन से काम करते हुए ये आज अपने पिता के व्यवसाय को आगे बढ़ा रहे है।

Episode Notes

सुनिए चन्दन सुवालका के जीवन की प्रेरक कहानी। लेकसिटी के रहने वाले चन्दन सुवालका आज एक सफल उद्यमी है, और शहर की कृषि मंडी में संचालित अपनी 4 दुकानों की अच्छी तरह सार-संभाल कर रहे है।ये अपनी दुकान पर आए हर ग्राहक का पूरा आदर एवं सत्कार करते है। अपने माता-पिता को अपना आदर्श मानते है, और उन्हीं के आदर्शों पर चलते हुए जीवन में आगे बढ़ रहे है। ईमानदारी की राह पर चलते हुए कड़ी मेहनत और सच्ची लगन से काम करते हुए ये आज अपने पिता के व्यवसाय को आगे बढ़ा रहे है। पूरी कहानी पढ़ें: https://stories.workmob.com/chandan-suwalka-retail 

वर्कमोब द्वारा #मेरीकहानी कार्यक्रम के माध्यम से एक नयी पहल शुरू की गयी है जिसके ज़रिये हर कोई छोटे बड़े बिज़नेस ओनर्स अपनी प्रेरक कहानियों को यहाँ सभी के साथ साझा कर सकते है। क्योंकि हर शख्स की कहानी में है वो बात जो जीवन को बदलकर एक नयी दिशा दिखाएगी, और ज़िन्दगी में ले आएगी आशा की एक नयी चमकती किरण। #बनाओअपनीपहचान #प्रेरककहानियाँ #चन्दनसुवालका #उद्यमी #कृषिमंडी 

जानिए वर्कमोब के बारे में: जुड़िये वर्कमोब पर अपनी कहानी साझा करने और प्रेरणादायक कहानियाँ देखने के लिए। ये एक ऐसा मंच है जहां आप पेशेवरों, लघु व्यापारियों, उद्यमियों और सामाजिक कार्यकर्ताओं की वीडियो कहानियां देख सकते हैं और दूसरों को प्रेरित करने के लिए अपनी व्यक्तिगत और व्यावसायिक कहानी सभी के साथ साझा कर सकते हैं। आपकी कहानी में लोगों को आशा देने, प्रेरणा देने और दूसरों का जीवन बदलने में मदद करने की एक अद्भुत क्षमता है। यह 100% मुफ़्त है। इस लिंक पर क्लिक करें और देखें प्रेरक कहानियां https://stories.workmob.com/ 

हमारे ऐप्प को डाउनलोड करें: 

Android: https://play.google.com/store/apps/details?id=com.workmob

 iOS: https://apps.apple.com/in/app/workmob/id901802570