Workmob

Time Management और Self Study इस field में बहुत ज़रूरी है | Professional Educationist । Chandni Jain

Episode Summary

देखिये लुधियाना की रहने वाली चांदनी जैन की कहानी। वर्तमान में ये टॉर्टोइस लर्निंग सोल्यूशन की सह-संस्थापक है। लुधियाना से ही इन्होने बीकॉम और एमकॉम किया और उसके बाद इन्होने सीएस में प्रोफेशनल डिग्री भी ली है।जी हां दोस्तों ये पेशे से एक टीचर है जो छात्रों और अभिभावकों का सही मार्गदर्शन करती हैं। दोस्तों आपको बता दे ये राष्ट्रीय स्तर की बास्केटबॉल खिलाड़ी भी है। इन्हे बास्केटबॉल खेलना बेहद पसंद है साथ ही साथ गाने सुनने का भी शौक है जी हा ख़ासतौर पर पंजाबी गाने सुनना इन्हें ज़्यादा पसंद है।

Episode Notes

देखिये लुधियाना की रहने वाली चांदनी जैन की कहानी। वर्तमान में ये टॉर्टोइस लर्निंग सोल्यूशन की सह-संस्थापक है। लुधियाना से ही इन्होने बीकॉम और एमकॉम किया और उसके बाद इन्होने सीएस में प्रोफेशनल डिग्री भी ली है।जी हां दोस्तों ये पेशे से एक टीचर है जो छात्रों और अभिभावकों का सही मार्गदर्शन करती हैं। दोस्तों आपको बता दे ये राष्ट्रीय स्तर की बास्केटबॉल खिलाड़ी भी है। इन्हे बास्केटबॉल खेलना बेहद पसंद है साथ ही साथ गाने सुनने का भी शौक है जी हा ख़ासतौर पर पंजाबी गाने सुनना इन्हें ज़्यादा पसंद है। जो भी इनके इस पेशे में आना चाहता है उनके लिए इनका यही सुझाव है कि इस क्षेत्र में टाइम मैनेजमेंट बेहद ज़रूरी है, और इसी के साथ साथ सेल्फ स्टडी करना भी बेहद आवश्यक है।दोस्तों आज ये अपने इस पेशे में रहते हुए काफी बेहतर काम कर रही है। पूरी कहानी पढ़ें: https://stories.workmob.com/chandni-jain-educationist 

वर्कमोब द्वारा #मेरीकहानी कार्यक्रम के माध्यम से एक नयी पहल शुरू की गयी है जिसके ज़रिये हर कोई छोटे बड़े बिज़नेस ओनर्स अपनी प्रेरक कहानियों को यहाँ सभी के साथ साझा कर सकते है। क्योंकि हर शख्स की कहानी में है वो बात जो जीवन को बदलकर एक नयी दिशा दिखाएगी, और ज़िन्दगी में ले आएगी आशा की एक नयी चमकती किरण। #प्रेरककहानियाँ #टीचर #प्रोफेशनल #दिशा #टाइममैनेजमेंट #अभिभावकों #छात्रों #बास्केटबॉल #सेल्फस्टडी 

जानिए वर्कमोब के बारे में: जुड़िये वर्कमोब पर - ये है भारत का अपना एक प्रोफेशनल सोशल नेटवर्क। जोश और जुनून से भरी प्रेरणादायक कहानियां देखिये। मजेदार प्रतियोगिताएं खेलिए, उनका हिस्सा बने, लाइव जुड़िये, और भी बहुत कुछ पाए वर्कमोब पर । यह सौ प्रतिशत बिलकुल मुफ्त है। जाइये इस लिंक पर - https://stories.workmob.com और देखें ढेर सारी प्रेरक कहानियाँ। 

हमारे ऐप्प को डाउनलोड करें: 

Android: https://play.google.com/store/apps/details?id=com.workmob 

iOS: https://apps.apple.com/in/app/workmob/id901802570