Workmob

गिरना नहीं है गिरके संभालना है ज़िन्दगी।Kathak Ashram की Director। Chandrakala Choudhary की कहानी

Episode Summary

सुनिए कला के दम पर अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर ख्याति प्राप्त कर चुकी लेकसिटी की रहने वाली चन्द्रकला चौधरी (@chandrakala choudhary) के जीवन की प्रेरक कहानी। उदयपुर शहर ने जन्मी और पली-बढ़ी चन्द्रकला आज पेशे से एक डांस टीचर है। साथही ये कत्थक आश्रम की डायरेक्टर है। आज से कई साल पहले इन्होंने मात्र 3 बच्चों के साथ कत्थक आश्रम की स्थापना की थी, और आज इनके यहाँ प्रति माह लगभग 200 बच्चे नृत्य सीखते है और अबतक ये उदयपुर में 10 हज़ार से भी अधिक बच्चों को नृत्य सिखा चुकी है। इनके स्टूडेंट्स ना सिर्फ इंडिया बल्कि अबतक 9 अलग अलग देशों में परफॉर्म कर चुके है। इन्होंने हालही में इंटरनेशनल डांस कॉम्पिटिशन एंड फेस्टिवल आयोजित किया, जिसमें देश ही नहीं बल्कि दुनिया के लन्दन, मलेशिया जैसे कई अलग-अलग देशों से पार्टिसिपेंट्स ने हिस्सा लिया और अपनी नृत्य कला का प्रदर्शन किया है।

Episode Notes

सुनिए कला के दम पर अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर ख्याति प्राप्त कर चुकी लेकसिटी की रहने वाली चन्द्रकला चौधरी (@chandrakala choudhary)  के जीवन की प्रेरक कहानी। उदयपुर शहर ने जन्मी और पली-बढ़ी चन्द्रकला आज पेशे से एक डांस टीचर है। साथही ये कत्थक आश्रम की डायरेक्टर है। आज से कई साल पहले इन्होंने मात्र 3 बच्चों के साथ कत्थक आश्रम की स्थापना की थी, और आज इनके यहाँ प्रति माह लगभग 200 बच्चे नृत्य सीखते है और अबतक ये उदयपुर में 10 हज़ार से भी अधिक बच्चों को नृत्य सिखा चुकी है। इनके स्टूडेंट्स ना सिर्फ इंडिया बल्कि अबतक 9 अलग अलग देशों में परफॉर्म कर चुके है। इन्होंने हालही में इंटरनेशनल डांस कॉम्पिटिशन एंड फेस्टिवल आयोजित किया, जिसमें देश ही नहीं बल्कि दुनिया के लन्दन, मलेशिया जैसे कई अलग-अलग देशों से पार्टिसिपेंट्स ने हिस्सा लिया और अपनी नृत्य कला का प्रदर्शन किया है। ये मानती है कि आज की युवा पीढ़ी जो पाश्चत्य संस्कृति की चकाचौंध में ग़ुम होती जा रही है, उन्हें हमारे देश की संस्कृति एवं परम्परा को अपनाना चाहिए और इसे आगे बढ़ाने के प्रयास करने चाहिए। भारतीय शास्त्रीय नृत्य कला को आगे बढ़ाना एवं पूरी दुनिया से परिचित कराना ही इनका उद्देश्य है और इसी उद्देश्य के साथ ये आगे बढ़ रही है। पूरी कहानी पढ़ें: https://stories.workmob.com/chandrakala-choudhary-music-dance-academies

वर्कमोब द्वारा #मेरीकहानी कार्यक्रम के माध्यम से एक नयी पहल शुरू की गयी है जिसके ज़रिये  हर कोई  छोटे बड़े बिज़नेस ओनर्स अपनी प्रेरक कहानियों को यहाँ सभी के साथ साझा कर सकते है। क्योंकि हर शख्स की कहानी में है वो बात जो जीवन को बदलकर एक नयी दिशा दिखाएगी, और ज़िन्दगी में ले आएगी आशा की एक नयी चमकती किरण। #बनाओअपनीपहचान #प्रेरककहानियाँ #कला #चन्द्रकलाचौधरी #डांसटीचर #डांस #कत्थक आश्रम #डायरेक्टर #कत्थक #इंटरनेशनलडांसकॉम्पिटिशनएंडफेस्टिवल #नृत्यकला #संस्कृति #भारतीयशास्त्रीयनृत्यकला

जानिए वर्कमोब के बारे में:  

जुड़िये वर्कमोब पर अपनी कहानी साझा करने और प्रेरणादायक कहानियाँ देखने के लिए। ये एक ऐसा मंच है जहां आप पेशेवरों, लघु व्यापारियों, उद्यमियों और सामाजिक कार्यकर्ताओं की वीडियो कहानियां देख सकते हैं और दूसरों को प्रेरित करने के लिए अपनी व्यक्तिगत और व्यावसायिक कहानी सभी के साथ साझा कर सकते हैं। आपकी कहानी में लोगों को आशा देने, प्रेरणा देने और दूसरों का जीवन बदलने में मदद करने की एक अद्भुत क्षमता है। यह 100% मुफ़्त है। इस लिंक पर क्लिक करें और देखें प्रेरक कहानियां https://stories.workmob.com/

हमारे ऐप्प को डाउनलोड करें:

Android: https://play.google.com/store/apps/details?id=com.workmob

iOS: https://apps.apple.com/in/app/workmob/id901802570