Workmob

आप भी है Wildlife Photographer और इस field में बनाना चाहते है अपना career। Deeraj Mali की कहानी

Episode Summary

जानिये धीरज माली की जीवनयात्रा के बारे में। धीरज राजस्थान के पिंडवाड़ा के मूल निवासी हैं। हालांकि इन्होंने अपना बचपन मुंबई में ही बिताया। मुंबई से ही अपनी स्कूली शिक्षा पूरी की। फिर पिंडवाड़ा से बीएससी किया। अच्छी शिक्षा प्राप्त करने के बाद करियर में आगे बढ़ें और पांच सालों तक बतौर जर्नलिस्ट काम किया। लेकिन ये ज़्यादा समय तक इस काम में अपनी रूचि कायम नहीं रख पाएं, क्योंकि इनकी दिलचस्पी तो वन्यजीवों में थी। जी हाँ अपनी रूचि को कायम रखते हुए ये जंगलों और वन्य जीवन से जुड़े रहे। कुछ वर्षों तक इस पर अध्ययन किया और उनके व्यवहार के बारे में जाना। यहीं से अपने फोटोग्राफी के जुनून को भी आगे बढ़ाया और एक वाइल्ड लाइफ फोटोग्राफर बने।

Episode Notes

जानिये धीरज माली की जीवनयात्रा के बारे में। धीरज राजस्थान के पिंडवाड़ा के मूल निवासी हैं। हालांकि इन्होंने अपना बचपन मुंबई में ही बिताया। मुंबई से ही अपनी स्कूली शिक्षा पूरी की। फिर पिंडवाड़ा से बीएससी किया। अच्छी शिक्षा प्राप्त करने के बाद करियर में आगे बढ़ें और पांच सालों तक बतौर जर्नलिस्ट काम किया। लेकिन ये ज़्यादा समय तक इस काम में अपनी रूचि कायम नहीं रख पाएं, क्योंकि इनकी दिलचस्पी तो वन्यजीवों में थी। जी हाँ अपनी रूचि को कायम रखते हुए ये जंगलों और वन्य जीवन से जुड़े रहे। कुछ वर्षों तक इस पर अध्ययन किया और उनके व्यवहार के बारे में जाना। यहीं से अपने फोटोग्राफी के जुनून को भी आगे बढ़ाया और एक वाइल्ड लाइफ फोटोग्राफर बने। आपको बतादें ये पिछले आठ सालों से फोटोग्राफी के माध्यम से वन्यजीव संरक्षण के लिए काम कर रहे हैं। इसके साथ ही इनका वाइल्ड लाइफ टूरिज्म का बिज़नेस भी है। जिसे ये सफलतापूर्वक आगे बढ़ा रहे हैं। पूरी कहानी पढ़ें https://stories.workmob.com/dheeraj-mali-wildlife-conservation-ecology 
 

वर्कमोब द्वारा #मेरीकहानी कार्यक्रम के माध्यम से एक नयी पहल शुरू की गयी है जिसके ज़रिये हर कोई छोटे बड़े बिज़नेस ओनर्स अपनी प्रेरक कहानियों को यहाँ सभी के साथ साझा कर सकते है। क्योंकि हर शख्स की कहानी में है वो बात जो जीवन को बदलकर एक नयी दिशा दिखाएगी, और ज़िन्दगी में ले आएगी आशा की एक नयी चमकती किरण। #बनाओअपनीपहचान #प्रेरककहानियाँ #धीरजमाली #जर्नलिस्ट #वन्यजीवों #जंगलों #फोटोग्राफी #वाइल्डलाइफटूरिज्म #वाइल्डलाइफ 

जानिए वर्कमोब के बारे में: 

जुड़िये वर्कमोब पर अपनी कहानी साझा करने और प्रेरणादायक कहानियाँ देखने के लिए। ये एक ऐसा मंच है जहां आप पेशेवरों, लघु व्यापारियों, उद्यमियों और सामाजिक कार्यकर्ताओं की वीडियो कहानियां देख सकते हैं और दूसरों को प्रेरित करने के लिए अपनी व्यक्तिगत और व्यावसायिक कहानी सभी के साथ साझा कर सकते हैं। आपकी कहानी में लोगों को आशा देने, प्रेरणा देने और दूसरों का जीवन बदलने में मदद करने की एक अद्भुत क्षमता है। यह 100% मुफ़्त है। इस लिंक पर क्लिक करें और देखें प्रेरक कहानियां https://stories.workmob.com/ 

हमारे ऐप्प को डाउनलोड करें: 

Android: https://play.google.com/store/apps/details?id=com.workmob

 iOS: https://apps.apple.com/in/app/workmob/id901802570