सुनिए दिलीप पटेल सिरोही की सफलता की कहानी। सिरोही शहर के रहने वाले दिलीप बाइक राइड में वर्ल्ड रिकॉर्ड होल्डर है, ये एक पर्वतारोही है। साथ ही ये एक प्रोडक्शन मैनेजर और बॉलीवुड फिल्म प्रोडूसर हैं। सिरोही ज़िले को विश्व पटल पर ले जाने के सपने के साथ इन्होंने हालहीं में अपने गृह नगर सिरोही में राजस्थान की सबसे बड़ी और सिरोही ज़िले में पहली फिल्म एकेडमी खोली है। यहां एक्टिंग के साथ-साथ मॉडलिंग, डांसिंग, सिंगिंग, फिल्म मेकिंग एंड फोटोग्राफी में कई सर्टिफाइड कोर्सेज करवाए जाते है। यहां कला एवं अभिनय के क्षेत्र में अपना करियर बनाने के इच्छुक युवाओं को यहीं पर कुशल प्रशिक्षकों द्वारा अच्छा प्रशिक्षण मिल रहा है जिससे वो कला एवं फिल्म जगत में अपने हुनर को आज़मा सकेंगे।
सुनिए दिलीप पटेल सिरोही की सफलता की कहानी। सिरोही शहर के रहने वाले दिलीप बाइक राइड में वर्ल्ड रिकॉर्ड होल्डर है, ये एक पर्वतारोही है। साथ ही ये एक प्रोडक्शन मैनेजर और बॉलीवुड फिल्म प्रोडूसर हैं। सिरोही ज़िले को विश्व पटल पर ले जाने के सपने के साथ इन्होंने हालहीं में अपने गृह नगर सिरोही में राजस्थान की सबसे बड़ी और सिरोही ज़िले में पहली फिल्म एकेडमी खोली है। यहां एक्टिंग के साथ-साथ मॉडलिंग, डांसिंग, सिंगिंग, फिल्म मेकिंग एंड फोटोग्राफी में कई सर्टिफाइड कोर्सेज करवाए जाते है। यहां कला एवं अभिनय के क्षेत्र में अपना करियर बनाने के इच्छुक युवाओं को यहीं पर कुशल प्रशिक्षकों द्वारा अच्छा प्रशिक्षण मिल रहा है जिससे वो कला एवं फिल्म जगत में अपने हुनर को आज़मा सकेंगे। राजस्थान के युवाओं को माया नगरी, मुंबई में ना भटकना पड़े, इसीलिए यही रहते हुए कलाकारों की प्रतिभा को संवारने और निखारने का काम राजस्थान फिल्म एकेडमी बखूबी कर रही है। पूरी कहानी पढ़ें https://stories.workmob.com/dilip-patel-education-academia
वर्कमोब द्वारा #मेरीकहानी कार्यक्रम के माध्यम से एक नयी पहल शुरू की गयी है जिसके ज़रिये हर कोई छोटे बड़े बिज़नेस ओनर्स अपनी प्रेरक कहानियों को यहाँ सभी के साथ साझा कर सकते है। क्योंकि हर शख्स की कहानी में है वो बात जो जीवन को बदलकर एक नयी दिशा दिखाएगी, और ज़िन्दगी में ले आएगी आशा की एक नयी चमकती किरण। #बनाओअपनीपहचान #प्रेरककहानियाँ #दिलीपपटेलसिरोही #वर्ल्डरिकॉर्ड #पर्वतारोही #प्रोडक्शनमैनेजर #बॉलीवुडफिल्मप्रोडूसर #फिल्मएकेडमी #एक्टिंग #मॉडलिंग #डांसिंग #सिंगिंग #फोटोग्राफी #कोर्सेज
जानिए वर्कमोब के बारे में:
जुड़िये वर्कमोब पर अपनी कहानी साझा करने और प्रेरणादायक कहानियाँ देखने के लिए। ये एक ऐसा मंच है जहां आप पेशेवरों, लघु व्यापारियों, उद्यमियों और सामाजिक कार्यकर्ताओं की वीडियो कहानियां देख सकते हैं और दूसरों को प्रेरित करने के लिए अपनी व्यक्तिगत और व्यावसायिक कहानी सभी के साथ साझा कर सकते हैं। आपकी कहानी में लोगों को आशा देने, प्रेरणा देने और दूसरों का जीवन बदलने में मदद करने की एक अद्भुत क्षमता है। यह 100% मुफ़्त है। इस लिंक पर क्लिक करें और देखें प्रेरक कहानियां https://stories.workmob.com/
हमारे ऐप्प को डाउनलोड करें:
Android: https://play.google.com/store/apps/details?id=com.workmob
iOS: https://apps.apple.com/in/app/workmob/id901802570