Workmob

Always be thankful for what you have ! सुनिए एक Assistant Professor Dr. Amrita Chaurasia की कहानी

Episode Summary

सुनिए डॉ. अमृता चौरसिया के जीवन की प्रेरक कहानी। डॉ. अमृता चौरसिया वर्तमान में स्कूल ऑफ कॉमर्स फाइनेंस एंड अकाउंटिंग, क्राइस्ट (डीम्ड टू बी यूनिवर्सिटी) की दिल्ली एनसीआर स्थित शाखा में असिस्टेंट प्रोफेसर के रूप में काम कर रही हैं। यहां काम करते हुए इन्हें काफी समय हो चूका है। अपने काम के दौरान इन्होंने वुमन इंटरप्रेन्योरशिप, अर्ली ईयर चाइल्ड एजुकेशन से रिलेटेड जैसे कई अलग-अलग प्रोजेक्ट्स पर काम किया। इसके अलावा इन्होंने पायनियर इंस्टिट्यूट में रहते हुए रिसर्च एंड डेवलपमेंट फील्ड में काम करते हुए अपनी बेहतरीन सेवाएं दी। यही नहीं इन्होंने आईसीआईसीआई फाउंडेशन के तहत बतौर सॉफ्ट स्किल एंड ऑफिस एडमिनिस्ट्रेटर ट्रेनर कार्य किया।

Episode Notes

सुनिए डॉ. अमृता चौरसिया के जीवन की प्रेरक कहानी। डॉ. अमृता चौरसिया वर्तमान में स्कूल ऑफ कॉमर्स फाइनेंस एंड अकाउंटिंग, क्राइस्ट (डीम्ड टू बी यूनिवर्सिटी) की दिल्ली एनसीआर स्थित शाखा में असिस्टेंट प्रोफेसर के रूप में काम कर रही हैं। यहां काम करते हुए इन्हें काफी समय हो चूका है। अपने काम के दौरान इन्होंने वुमन इंटरप्रेन्योरशिप, अर्ली ईयर चाइल्ड एजुकेशन से रिलेटेड जैसे कई अलग-अलग प्रोजेक्ट्स पर काम किया। इसके अलावा इन्होंने पायनियर इंस्टिट्यूट में रहते हुए रिसर्च एंड डेवलपमेंट फील्ड में काम करते हुए अपनी बेहतरीन सेवाएं दी। यही नहीं इन्होंने आईसीआईसीआई फाउंडेशन के तहत बतौर सॉफ्ट स्किल एंड ऑफिस एडमिनिस्ट्रेटर ट्रेनर कार्य किया। अपने प्रोफेशनल करियर में काम के दौरान इन्होंने काफी कुछ नई चीज़े अनुभव की। जीवन में कई उपलब्धियां हासिल कर चुकी डॉ. अमृता चौरसिया की ये करियर यात्रा बहुत ही बेहतरीन रही है। आज ये जीवन में काफी कुछ अनुभव करने के बाद एक सफल महिला के रूप में खुद को स्थापित करने में सफल रही है। 

वर्कमोब द्वारा #मेरीकहानी कार्यक्रम के माध्यम से एक नयी पहल शुरू की गयी है जिसके ज़रिये हर कोई छोटे बड़े बिज़नेस ओनर्स अपनी प्रेरक कहानियों को यहाँ सभी के साथ साझा कर सकते है। क्योंकि हर शख्स की कहानी में है वो बात जो जीवन को बदलकर एक नयी दिशा दिखाएगी, और ज़िन्दगी में ले आएगी आशा की एक नयी चमकती किरण। #बनाओअपनीपहचान #प्रेरककहानियाँ #डॉअमृताचौरसिया #स्कूलऑफकॉमर्सफाइनेंसएंडअकाउंटिंग #असिस्टेंटप्रोफेसर #वुमनइंटरप्रेन्योरशिप #चाइल्डएजुकेशन #पायनियरइंस्टिट्यूट #आईसीआईसीआईफाउंडेशन #सॉफ्टस्किल #ऑफिसएडमिनिस्ट्रेटर #ट्रेनर 

जानिए वर्कमोब के बारे में: जुड़िये वर्कमोब पर अपनी कहानी साझा करने और प्रेरणादायक कहानियाँ देखने के लिए। ये एक ऐसा मंच है जहां आप पेशेवरों, लघु व्यापारियों, उद्यमियों और सामाजिक कार्यकर्ताओं की वीडियो कहानियां देख सकते हैं और दूसरों को प्रेरित करने के लिए अपनी व्यक्तिगत और व्यावसायिक कहानी सभी के साथ साझा कर सकते हैं। आपकी कहानी में लोगों को आशा देने, प्रेरणा देने और दूसरों का जीवन बदलने में मदद करने की एक अद्भुत क्षमता है। यह 100% मुफ़्त है। इस लिंक पर क्लिक करें और देखें प्रेरक कहानियां https://stories.workmob.com/ 

हमारे ऐप्प को डाउनलोड करें: 

Android: https://play.google.com/store/apps/details?id=com.workmob 

iOS: https://apps.apple.com/in/app/workmob/id901802570