Workmob

अबतक 5000 से भी अधिक successful spine surgeries कर चुके । सुनिए Dr. Chirayu Pamecha की कहानी

Episode Summary

सुनिए डॉ. चिरायु पामेचा की सफलता की कहानी। डॉ. चिरायु एक स्पाइन सर्जन हैं और पिछले 20 से भी अधिक सालों से इस पेशे में कार्यरत है। 2013 में, इन्होंने स्पाइनल सर्जरी के लिए श्रीराम स्पाइन हॉस्पिटल खोला, जिसे ये आज सफलतापूर्वक चला रहे है। उदयपुर ही डॉ. चिरायु का गृह नगर है। यही से इन्होंने स्कूली शिक्षा प्राप्त की और फिर अपनी आगे की पढ़ाई के लिए अहमदाबाद, मुंबई गए। आउट ऑफ़ इंडिया भी गए और अच्छी शिक्षा प्राप्त कर फिर से अपने शहर उदयपुर लौट आये और अपने करियर की शुरुआत की। आपको बतादें ये अबतक 5000 से भी अधिक सक्सेसफुल स्पाइन सर्जरी कर चुके है। इस क्षेत्र में अपने इतने वर्षों के व्यापक अनुभव के साथ ये लगातार आगे बढ़ रहे है और मरीज़ों को अच्छा ईलाज और बेहतर चिकित्सा सुविधाएं प्रदान कर रहे है।

Episode Notes

सुनिए डॉ. चिरायु पामेचा की सफलता की कहानी। डॉ. चिरायु एक स्पाइन सर्जन हैं और पिछले 20 से भी अधिक सालों से इस पेशे में कार्यरत है। 2013 में, इन्होंने स्पाइनल सर्जरी के लिए श्रीराम स्पाइन हॉस्पिटल खोला, जिसे ये आज सफलतापूर्वक चला रहे है। उदयपुर ही डॉ. चिरायु का गृह नगर है। यही से इन्होंने स्कूली शिक्षा प्राप्त की और फिर अपनी आगे की पढ़ाई के लिए अहमदाबाद, मुंबई गए। आउट ऑफ़ इंडिया भी गए और अच्छी शिक्षा प्राप्त कर फिर से अपने शहर उदयपुर लौट आये और अपने करियर की शुरुआत की। आपको बतादें ये अबतक 5000 से भी अधिक सक्सेसफुल स्पाइन सर्जरी कर चुके है। इस क्षेत्र में अपने इतने वर्षों के व्यापक अनुभव के साथ ये लगातार आगे बढ़ रहे है और मरीज़ों को अच्छा ईलाज और बेहतर चिकित्सा सुविधाएं प्रदान कर रहे है। पूरी कहानी पढ़ें https://stories.workmob.com/dr-chirayu-pamecha-hospital-health-care

 वर्कमोब द्वारा #मेरीकहानी कार्यक्रम के माध्यम से एक नयी पहल शुरू की गयी है जिसके ज़रिये हर कोई छोटे बड़े बिज़नेस ओनर्स अपनी प्रेरक कहानियों को यहाँ सभी के साथ साझा कर सकते है। क्योंकि हर शख्स की कहानी में है वो बात जो जीवन को बदलकर एक नयी दिशा दिखाएगी, और ज़िन्दगी में ले आएगी आशा की एक नयी चमकती किरण। #बनाओअपनीपहचान #प्रेरककहानियाँ #डॉचिरायुपामेचा #सर्जन #स्पाइनलसर्जरी #श्रीरामस्पाइनहॉस्पिटल #डॉ. 

जानिए वर्कमोब के बारे में:

 जुड़िये वर्कमोब पर अपनी कहानी साझा करने और प्रेरणादायक कहानियाँ देखने के लिए। ये एक ऐसा मंच है जहां आप पेशेवरों, लघु व्यापारियों, उद्यमियों और सामाजिक कार्यकर्ताओं की वीडियो कहानियां देख सकते हैं और दूसरों को प्रेरित करने के लिए अपनी व्यक्तिगत और व्यावसायिक कहानी सभी के साथ साझा कर सकते हैं। आपकी कहानी में लोगों को आशा देने, प्रेरणा देने और दूसरों का जीवन बदलने में मदद करने की एक अद्भुत क्षमता है। यह 100% मुफ़्त है। इस लिंक पर क्लिक करें और देखें प्रेरक कहानियां https://stories.workmob.com/ 

हमारे ऐप्प को डाउनलोड करें: 

Android: https://play.google.com/store/apps/details?id=com.workmob

iOS: https://apps.apple.com/in/app/workmob/id901802570