सुनिए डॉ. प्रियंका गुप्ता के जीवन की प्रेरक कहानी। डॉ. प्रियंका एक इंटरनेशनल सर्टिफाइड करियर कोच है। डॉ. प्रियंका ने प्रारंभिक शिक्षा मणिपुर से पूरी की और फिर दिल्ली शिफ्ट होने के बाद इन्होंने दिल्ली युनिवर्सिटी श्री वेंकटेश्वरा कॉलेज से अपनी ग्रेजुएशन करने के बाद चेन्नई से इकोनॉमिक्स में एमए किया, शिमला से एमफिल की डिग्री ली और पीएचडी की। प्रियंका ने सामाजिक कार्यों में भी अपनी रूचि दिखाई और इसमें मास्टर्स की और वर्तमान में ये लॉ की पढ़ाई कर रही है। ये मानती है कि सपनों को पूरा करने की कोई निर्धारित समय सीमा नहीं है, इसी सोच के साथ आगे बढ़ते हुए ये अपने हर सपनें पुरे करने निकली है।
सुनिए डॉ. प्रियंका गुप्ता के जीवन की प्रेरक कहानी। डॉ. प्रियंका एक इंटरनेशनल सर्टिफाइड करियर कोच है। डॉ. प्रियंका ने प्रारंभिक शिक्षा मणिपुर से पूरी की और फिर दिल्ली शिफ्ट होने के बाद इन्होंने दिल्ली युनिवर्सिटी श्री वेंकटेश्वरा कॉलेज से अपनी ग्रेजुएशन करने के बाद चेन्नई से इकोनॉमिक्स में एमए किया, शिमला से एमफिल की डिग्री ली और पीएचडी की। प्रियंका ने सामाजिक कार्यों में भी अपनी रूचि दिखाई और इसमें मास्टर्स की और वर्तमान में ये लॉ की पढ़ाई कर रही है। ये मानती है कि सपनों को पूरा करने की कोई निर्धारित समय सीमा नहीं है, इसी सोच के साथ आगे बढ़ते हुए ये अपने हर सपनें पुरे करने निकली है। प्रियंका ने अपने जीवन के इस सफर में काफी कुछ अनुभव करने के बाद ये आज इस मुकाम तक पहुंची है। वर्तमान में ये बतौर फ्रीलांसिंग इंटरनेशनल सर्टिफाइड करियर कोच काम कर रही है। पूरी कहानी पढ़ें: https://stories.workmob.com/dr-priyanka-gupta-education-academia
वर्कमोब द्वारा #मेरीकहानी कार्यक्रम के माध्यम से एक नयी पहल शुरू की गयी है जिसके ज़रिये हर कोई छोटे बड़े बिज़नेस ओनर्स अपनी प्रेरक कहानियों को यहाँ सभी के साथ साझा कर सकते है। क्योंकि हर शख्स की कहानी में है वो बात जो जीवन को बदलकर एक नयी दिशा दिखाएगी, और ज़िन्दगी में ले आएगी आशा की एक नयी चमकती किरण। #प्रेरककहानियाँ #डॉप्रियंकागुप्ता #करियरकोच #इकोनॉमिक्स #लॉ #पीएचडी #सर्टिफाइड #इंटरनेशनल #फ्रीलांसिंग
जानिए वर्कमोब के बारे में:
जुड़िये वर्कमोब पर अपनी कहानी साझा करने और प्रेरणादायक कहानियाँ देखने के लिए। ये एक ऐसा मंच है जहां आप पेशेवरों, लघु व्यापारियों, उद्यमियों और सामाजिक कार्यकर्ताओं की वीडियो कहानियां देख सकते हैं और दूसरों को प्रेरित करने के लिए अपनी व्यक्तिगत और व्यावसायिक कहानी सभी के साथ साझा कर सकते हैं। आपकी कहानी में लोगों को आशा देने, प्रेरणा देने और दूसरों का जीवन बदलने में मदद करने की एक अद्भुत क्षमता है। यह 100% मुफ़्त है। इस लिंक पर क्लिक करें और देखें प्रेरक कहानियां https://stories.workmob.com/
हमारे ऐप्प को डाउनलोड करें:
Android: https://play.google.com/store/apps/details?id=com.workmob
iOS: https://apps.apple.com/in/app/workmob/id901802570