Workmob

अपने छात्रों की हर संभव मदद करने को तैयार। सुनिए एक समर्पित Lecturer Dr. Sameer Kumar Vyas की कहानी

Episode Summary

सुनिए विगत कई वर्षों से शिक्षण पेशे में काम करते हुए बेहतरीन सेवाएं दे रहे एक लेक्चरर डॉ. समीर कुमार व्यास के जीवन की प्रेरक कहानी। डॉ. समीर कुमार का जन्म महाराष्ट्र के मुम्बई शहर में हुआ। कुछ समय बाद ये अपने पैतृक गाँव बांसवाड़ा के निकट सरेड़ी बड़ी लौट आए। ग्रामीण परिवेश में पले-बढ़े समीर ने प्रारंभिक शिक्षा घाटोल कस्बे से पूरी की और फिर छठी से बारहवीं तक की पढ़ाई इन्होंने अपने गाँव सरेड़ी बड़ी से पूरी की। स्कूली शिक्षा पूरी करने के बाद बाँसवाड़ा गवर्नमेंट कॉलेज से इन्होंने अपनी स्नातक की डिग्री प्राप्त की।

Episode Notes

सुनिए विगत कई वर्षों से शिक्षण पेशे में काम करते हुए बेहतरीन सेवाएं दे रहे एक लेक्चरर डॉ. समीर कुमार व्यास के जीवन की प्रेरक कहानी। डॉ. समीर कुमार का जन्म महाराष्ट्र के मुम्बई शहर में हुआ। कुछ समय बाद ये अपने पैतृक गाँव बांसवाड़ा के निकट सरेड़ी बड़ी लौट आए। ग्रामीण परिवेश में पले-बढ़े समीर ने प्रारंभिक शिक्षा घाटोल कस्बे से पूरी की और फिर छठी से बारहवीं तक की पढ़ाई इन्होंने अपने गाँव सरेड़ी बड़ी से पूरी की। स्कूली शिक्षा पूरी करने के बाद बाँसवाड़ा गवर्नमेंट कॉलेज से इन्होंने अपनी स्नातक की डिग्री प्राप्त की। अपनी पढ़ाई पूरी करने के बाद इन्होंने शिक्षण पेशे में प्रवेश किया और वर्तमान में ये विद्या भवन रूरल इंस्टिट्यूट में इतिहास विभाग के व्याख्याता के रूप में अपनी सेवाएं दे रहे है। जी हाँ ये छात्रों को इतिहास के बारे में पढ़ाते है। ये लेखन का भी शौक रखते है। जी हाँ दोस्तों अबतक ये 15 किताबें लिख चुके है, जिसे ये अपने लिए एक बड़ी उपलब्धि मानते है। 

वर्कमोब द्वारा #मेरीकहानी कार्यक्रम के माध्यम से एक नयी पहल शुरू की गयी है जिसके ज़रिये हर कोई छोटे बड़े बिज़नेस ओनर्स अपनी प्रेरक कहानियों को यहाँ सभी के साथ साझा कर सकते है। क्योंकि हर शख्स की कहानी में है वो बात जो जीवन को बदलकर एक नयी दिशा दिखाएगी, और ज़िन्दगी में ले आएगी आशा की एक नयी चमकती किरण। #बनाओअपनीपहचान #प्रेरककहानियाँ #शिक्षण #डॉसमीरकुमारव्यास #शिक्षा #गवर्नमेंटकॉलेज #विद्याभवनरूरलइंस्टिट्यूट #इतिहास 

जानिए वर्कमोब के बारे में: जुड़िये वर्कमोब पर अपनी कहानी साझा करने और प्रेरणादायक कहानियाँ देखने के लिए। ये एक ऐसा मंच है जहां आप पेशेवरों, लघु व्यापारियों, उद्यमियों और सामाजिक कार्यकर्ताओं की वीडियो कहानियां देख सकते हैं और दूसरों को प्रेरित करने के लिए अपनी व्यक्तिगत और व्यावसायिक कहानी सभी के साथ साझा कर सकते हैं। आपकी कहानी में लोगों को आशा देने, प्रेरणा देने और दूसरों का जीवन बदलने में मदद करने की एक अद्भुत क्षमता है। यह 100% मुफ़्त है। इस लिंक पर क्लिक करें और देखें प्रेरक कहानियां https://stories.workmob.com/ 

हमारे ऐप्प को डाउनलोड करें: 

Android: https://play.google.com/store/apps/details?id=com.workmob 

iOS: https://apps.apple.com/in/app/workmob/id901802570