Workmob

Jack Norway के नाम से मशहूर एक Speed Painter । सुनिए Deepak Bhardwaj की प्रेरक कहानी

Episode Summary

सुनिए एक स्पीड पेंटर दीपक भारद्वाज के जीवन की प्रेरक कहानी। आपको बतादें हरियाणा में जन्मे दीपक का बचपन मेरठ शहर में बिता। बचपन से ही ये काफी रचनात्मक थे। नृत्य और पेंटिंग का इन्हें बहुत शौक था। अपनी कल्पनाओं को बस किसी तरह जीवंत करना ही इनके जीवन का मकसद था और अपने इसी मकसद के साथ ये आगे बढ़ते गए और आगे जाकर ​​जैक नॉर्वे के नाम से मशहूर हुए। आपको बतादें ये एक स्पीड पेंटर है और इनकी यही कला इन्हें दुनियां में अलग पहचान दिलाती है। इन्होंने केवल 60 सेकंड में एक पेंटिंग को पूरा करने का वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम किया है। इनकी स्पीड पेंटिंग के लिए इनका नाम गिनीज और लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज हुआ हैं।

Episode Notes

सुनिए एक स्पीड पेंटर दीपक भारद्वाज के जीवन की प्रेरक कहानी। आपको बतादें हरियाणा में जन्मे दीपक का बचपन मेरठ शहर में बिता। बचपन से ही ये काफी रचनात्मक थे। नृत्य और पेंटिंग का इन्हें बहुत शौक था। अपनी कल्पनाओं को बस किसी तरह जीवंत करना ही इनके जीवन का मकसद था और अपने इसी मकसद के साथ ये आगे बढ़ते गए और आगे जाकर ​​जैक नॉर्वे के नाम से मशहूर हुए। आपको बतादें ये एक स्पीड पेंटर है और इनकी यही कला इन्हें दुनियां में अलग पहचान दिलाती है। इन्होंने केवल 60 सेकंड में एक पेंटिंग को पूरा करने का वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम किया है। इनकी स्पीड पेंटिंग के लिए इनका नाम गिनीज और लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज हुआ हैं। दीपक डांस करते हुए बड़ी आसानी से पेंट कर लेते है। इन्होंने 2004 में रियलिटी शो ""इंडियाज गॉट टैलेंट"" में हिस्सा लिया था और इस शो में ही इन्हें ""जैक नॉर्वे"" का खिताब मिला था और फिर ये इसी नाम से मशहुर हो गए। आपको बतादें कड़ी मेहनत और जुनून इनके यही दो गुण हैं, जिसने इन्हें अपने लक्ष्य को प्राप्त करने में इनकी मदद की है। पूरी कहानी पढ़ें https://stories.workmob.com/jack-norway-arts-entertainment

 वर्कमोब द्वारा #मेरीकहानी कार्यक्रम के माध्यम से एक नयी पहल शुरू की गयी है जिसके ज़रिये हर कोई छोटे बड़े बिज़नेस ओनर्स अपनी प्रेरक कहानियों को यहाँ सभी के साथ साझा कर सकते है। क्योंकि हर शख्स की कहानी में है वो बात जो जीवन को बदलकर एक नयी दिशा दिखाएगी, और ज़िन्दगी में ले आएगी आशा की एक नयी चमकती किरण। #बनाओअपनीपहचान #प्रेरककहानियाँ #स्पीडपेंटर #दीपकभारद्वाज #नृत्य #पेंटिंग #जैकनॉर्वे #वर्ल्डरिकॉर्ड #गिनीज #लिम्काबुकऑफरिकॉर्ड्स #इंडियाजगॉटटैलेंट #रियलिटीशो 

जानिए वर्कमोब के बारे में: 

जुड़िये वर्कमोब पर अपनी कहानी साझा करने और प्रेरणादायक कहानियाँ देखने के लिए। ये एक ऐसा मंच है जहां आप पेशेवरों, लघु व्यापारियों, उद्यमियों और सामाजिक कार्यकर्ताओं की वीडियो कहानियां देख सकते हैं और दूसरों को प्रेरित करने के लिए अपनी व्यक्तिगत और व्यावसायिक कहानी सभी के साथ साझा कर सकते हैं। आपकी कहानी में लोगों को आशा देने, प्रेरणा देने और दूसरों का जीवन बदलने में मदद करने की एक अद्भुत क्षमता है। यह 100% मुफ़्त है। इस लिंक पर क्लिक करें और देखें प्रेरक कहानियां https://stories.workmob.com/ 

हमारे ऐप्प को डाउनलोड करें: 

Android: https://play.google.com/store/apps/details?id=com.workmob 

iOS: https://apps.apple.com/in/app/workmob/id901802570