Workmob

अपने समुदाय की अशिक्षित, दलित महिलाओं के उत्थान के लिए प्रयासरत। समाज सेविका Jafrin Akhtar की कहानी

Episode Summary

सुनिए असम की रहने वाली जाफरीन अख्तर के जीवन की कहानी। जाफ़रीन अख्तर एक सामाजिक कार्यकर्ता हैं और 'स्प्रेड लव एंड पीस' की फाउंडर है। समुदाय की जरूरत को समझने से लेकर महिला सशक्तिकरण तक, असम के सुदूर इलाकों में बदलाव लाने का ये बेहतरीन काम कर रही है। अपने समुदाय की अशिक्षित और दलित महिलाओं के उत्थान के लिए इनके द्वारा किए गए प्रयास सराहनीय हैं। आपको बतादें जाफरीन का जन्म असम के बालीपारा नामक एक छोटे से गांव में हुआ था। स्कूली शिक्षा पूरी करने के बाद ये सोशल वर्क में ग्रेजुएशन करने के लिए गुवाहाटी चली गईं और वही से अपनी ग्रेजुएशन की पढ़ाई पूरी की। 2015 में इन्होंने अपने गांव में ही समुदाय के लिए काम करना शुरू कर दिया और फिर आज भी ये बदस्तूर जारी है।

Episode Notes

सुनिए असम की रहने वाली जाफरीन अख्तर के जीवन की कहानी। जाफ़रीन अख्तर एक सामाजिक कार्यकर्ता हैं और 'स्प्रेड लव एंड पीस' की फाउंडर है। समुदाय की जरूरत को समझने से लेकर महिला सशक्तिकरण तक, असम के सुदूर इलाकों में बदलाव लाने का ये बेहतरीन काम कर रही है। अपने समुदाय की अशिक्षित और दलित महिलाओं के उत्थान के लिए इनके द्वारा किए गए प्रयास सराहनीय हैं। आपको बतादें जाफरीन का जन्म असम के बालीपारा नामक एक छोटे से गांव में हुआ था। स्कूली शिक्षा पूरी करने के बाद ये सोशल वर्क में ग्रेजुएशन करने के लिए गुवाहाटी चली गईं और वही से अपनी ग्रेजुएशन की पढ़ाई पूरी की। 2015 में इन्होंने अपने गांव में ही समुदाय के लिए काम करना शुरू कर दिया और फिर आज भी ये बदस्तूर जारी है। पूरी कहानी पढ़ें https://stories.workmob.com/jafrin-akhtar-social-work

 वर्कमोब द्वारा #मेरीकहानी कार्यक्रम के माध्यम से एक नयी पहल शुरू की गयी है जिसके ज़रिये हर कोई छोटे बड़े बिज़नेस ओनर्स अपनी प्रेरक कहानियों को यहाँ सभी के साथ साझा कर सकते है। क्योंकि हर शख्स की कहानी में है वो बात जो जीवन को बदलकर एक नयी दिशा दिखाएगी, और ज़िन्दगी में ले आएगी आशा की एक नयी चमकती किरण। #बनाओअपनीपहचान #प्रेरककहानियाँ #जाफरीनअख्तर #सामाजिककार्यकर्ता #स्प्रेडलवएंडपीस #महिलासशक्तिकरण #अशिक्षित #दलित #सोशलवर्क 

जानिए वर्कमोब के बारे में: 

जुड़िये वर्कमोब पर अपनी कहानी साझा करने और प्रेरणादायक कहानियाँ देखने के लिए। ये एक ऐसा मंच है जहां आप पेशेवरों, लघु व्यापारियों, उद्यमियों और सामाजिक कार्यकर्ताओं की वीडियो कहानियां देख सकते हैं और दूसरों को प्रेरित करने के लिए अपनी व्यक्तिगत और व्यावसायिक कहानी सभी के साथ साझा कर सकते हैं। आपकी कहानी में लोगों को आशा देने, प्रेरणा देने और दूसरों का जीवन बदलने में मदद करने की एक अद्भुत क्षमता है। यह 100% मुफ़्त है। इस लिंक पर क्लिक करें और देखें प्रेरक कहानियां https://stories.workmob.com/ 

हमारे ऐप्प को डाउनलोड करें: 

Android: https://play.google.com/store/apps/details?id=com.workmob

 iOS: https://apps.apple.com/in/app/workmob/id901802570