Workmob

एक Young & Enthusiastic Film Maker । FilmGoi के Founder । सुनिए Kunal Bansal की प्रेरक कहानी

Episode Summary

सुनिए कुणाल बंसल के जीवन की प्रेरक कहानी। कुणाल हरियाणा के एक गांव आदमपुर के रहने वाले है। ये एक वीडियो फिल्म मेकर है, जो शॉर्ट वीडियोज़ बनाते है। ये कमर्शियल फिल्म बनाने के साथ ही कॉर्पोरेशन एवं लघु और मध्यम आकार के उद्यमों के लिए विज्ञापन बनाते है। कुणाल बंसल की अपने स्कूल वक़्त से ही इस क्षेत्र में विशेष रूचि थी। स्कूल में आयोजित एक फिल्म कॉम्पिटिशन में इन्होंने हिस्सा भी लिया और किसी तरह अपनी सूझ बुझ से एक शॉर्ट फिल्म बनायी। जब इन्हें उस कॉम्पिटिशन में 2nd प्राइज मिला तो इनके अंदर और भी बेहतर करने का आत्मविश्वास और जुनून पैदा हुआ। कुणाल ने अपनी स्कूल शिक्षा पूरी करने के बाद एडिटिंग एंड फिल्म मेकिंग फील्ड में ही आगे बढ़ने का फैसला किया। कुणाल मानते है कि इस फील्ड में इन्हें आगे बढ़ाने में यूट्यूब ने भी एक अहम भूमिका निभाई है। शुरुआत में यूट्यूब की मदद से ही कुणाल ने एडिटिंग, फिल्म मेकिंग के बारे में जानकारी जुटाई और यही से इनकी रूचि और ज़्यादा विकसित हुई। कुणाल ने फिल्म स्कूल मरवाह स्टूडियो से सिनेमा में बीएससी की। ग्रेजुएशन करने के बाद अपना एक प्रोडक्शन हाउस भी खोला, जहां ये कमर्शियल एंड कॉर्पोरेट वीडियोज़ बनाते है। इस क्षेत्र में आगे बढ़ने और अच्छा मुकाम हासिल करने के लिए कुणाल दिन-रात मेहनत कर रहे है।

Episode Notes

सुनिए कुणाल बंसल के जीवन की प्रेरक कहानी। कुणाल हरियाणा के एक गांव आदमपुर के रहने वाले है। ये एक वीडियो फिल्म मेकर है, जो शॉर्ट वीडियोज़ बनाते है। ये कमर्शियल फिल्म बनाने के साथ ही कॉर्पोरेशन एवं लघु और मध्यम आकार के उद्यमों के लिए विज्ञापन बनाते है। कुणाल बंसल की अपने स्कूल वक़्त से ही इस क्षेत्र में विशेष रूचि थी। स्कूल में आयोजित एक फिल्म कॉम्पिटिशन में इन्होंने हिस्सा भी लिया और किसी तरह अपनी सूझ बुझ से एक शॉर्ट फिल्म बनायी। जब इन्हें उस कॉम्पिटिशन में 2nd प्राइज मिला तो इनके अंदर और भी बेहतर करने का आत्मविश्वास और जुनून पैदा हुआ। कुणाल ने अपनी स्कूल शिक्षा पूरी करने के बाद एडिटिंग एंड फिल्म मेकिंग फील्ड में ही आगे बढ़ने का फैसला किया। कुणाल मानते है कि इस फील्ड में इन्हें आगे बढ़ाने में यूट्यूब ने भी एक अहम भूमिका निभाई है। शुरुआत में यूट्यूब की मदद से ही कुणाल ने एडिटिंग, फिल्म मेकिंग के बारे में जानकारी जुटाई और यही से इनकी रूचि और ज़्यादा विकसित हुई। कुणाल ने फिल्म स्कूल मरवाह स्टूडियो से सिनेमा में बीएससी की। ग्रेजुएशन करने के बाद अपना एक प्रोडक्शन हाउस भी खोला, जहां ये कमर्शियल एंड कॉर्पोरेट वीडियोज़ बनाते है। इस क्षेत्र में आगे बढ़ने और अच्छा मुकाम हासिल करने के लिए कुणाल दिन-रात मेहनत कर रहे है। इनके जीवन की ये कहानी आज देश के हर युवा को अपनी पसंद का क्षेत्र चुनते हुए आगे बढ़ने और अपने सपनों को पूरा करने के लिए प्रेरित कर रही है। पूरी कहानी पढ़ें: https://stories.workmob.com/kunal-bansal-arts-entertainment

वर्कमोब द्वारा #मेरीकहानी कार्यक्रम के माध्यम से एक नयी पहल शुरू की गयी है जिसके ज़रिये हर कोई छोटे बड़े बिज़नेस ओनर्स अपनी प्रेरक कहानियों को यहाँ सभी के साथ साझा कर सकते है। क्योंकि हर शख्स की कहानी में है वो बात जो जीवन को बदलकर एक नयी दिशा दिखाएगी, और ज़िन्दगी में ले आएगी आशा की एक नयी चमकती किरण। #प्रेरककहानियाँ #कुणालबंसल #फिल्ममेकर #शॉर्टवीडियोज़ #कमर्शियलफिल्म #विज्ञापन #शॉर्टफिल्म #फिल्ममेकिंग #वीडियोएडिटिंग #यूट्यूब 

जानिए वर्कमोब के बारे में: जुड़िये वर्कमोब पर अपनी कहानी साझा करने और प्रेरणादायक कहानियाँ देखने के लिए। ये एक ऐसा मंच है जहां आप पेशेवरों, लघु व्यापारियों, उद्यमियों और सामाजिक कार्यकर्ताओं की वीडियो कहानियां देख सकते हैं और दूसरों को प्रेरित करने के लिए अपनी व्यक्तिगत और व्यावसायिक कहानी सभी के साथ साझा कर सकते हैं। आपकी कहानी में लोगों को आशा देने, प्रेरणा देने और दूसरों का जीवन बदलने में मदद करने की एक अद्भुत क्षमता है। यह 100% मुफ़्त है। इस लिंक पर क्लिक करें और देखें प्रेरक कहानियां https://stories.workmob.com/

हमारे ऐप्प को डाउनलोड करें: 

Android: https://play.google.com/store/apps/details?id=com.workmob

iOS: https://apps.apple.com/in/app/workmob/id901802570