सुनिए ललित कुमार के जीवन की प्रेरक कहानी। ललित ग्रेटर नॉएडा में रहते है और एक क्रिकेट प्रेमी है। जी हाँ जैसा कि हम सभी जानते है कि आज ज़्यादातर युवा क्रिकेट में करियर बनाने की चाहत रखते हैं। उन्हीं युवाओं में से एक है ललित कुमार। जिन्होंने बचपन से ही क्रिकेट के प्रति खासी दिलचस्पी दिखाई और बड़े होते होते यही इनका जुनून बन गया। जी हाँ आपको बतादें ग्रामीण परिवेश में पले-बढे ललित को गाँव वालों से अच्छा समर्थन मिला। क्रिकेट के प्रति इनकी दीवानगी ग्रामीणों को भी साफ़-साफ़ नज़र आती थी। लेकिन परिवारवाले इससे नाखुश थे। उनके मुताबिक़ खेल को करियर के रूप में चुनना सही नहीं था। इनके पिता चाहते थे कि ये पढ़ लिख कर नौकरी करें। बड़े अधिकारी बने। लेकिन इनका मन पढ़ाई में कम और क्रिकेट में ज़्यादा लगता था और ये मानते है कि हमेशा हमें अपने दिल की आवाज़ सुननी चाहिए और दिल जो कहे, वही काम करना चाहिए।
सुनिए ललित कुमार के जीवन की प्रेरक कहानी। ललित ग्रेटर नॉएडा में रहते है और एक क्रिकेट प्रेमी है। जी हाँ जैसा कि हम सभी जानते है कि आज ज़्यादातर युवा क्रिकेट में करियर बनाने की चाहत रखते हैं। उन्हीं युवाओं में से एक है ललित कुमार। जिन्होंने बचपन से ही क्रिकेट के प्रति खासी दिलचस्पी दिखाई और बड़े होते होते यही इनका जुनून बन गया। जी हाँ आपको बतादें ग्रामीण परिवेश में पले-बढे ललित को गाँव वालों से अच्छा समर्थन मिला। क्रिकेट के प्रति इनकी दीवानगी ग्रामीणों को भी साफ़-साफ़ नज़र आती थी। लेकिन परिवारवाले इससे नाखुश थे। उनके मुताबिक़ खेल को करियर के रूप में चुनना सही नहीं था। इनके पिता चाहते थे कि ये पढ़ लिख कर नौकरी करें। बड़े अधिकारी बने। लेकिन इनका मन पढ़ाई में कम और क्रिकेट में ज़्यादा लगता था और ये मानते है कि हमेशा हमें अपने दिल की आवाज़ सुननी चाहिए और दिल जो कहे, वही काम करना चाहिए। इनका सुकून क्रिकेट ही था। ऐसे में इन्होंने लोगों की परवाह किए बगैर इसी को अपना लक्ष्य बनाया और इसी में अपना करियर बनाने का फैसला किया। आगे इसमें इनका क्या भविष्य है, ये तो शायद ललित को भी नहीं पता। लेकिन ये भली भांति जानते है कि कल किसी ने नहीं देखा। इसीलिए ये अपने आज को ही हंसी-खुशी, आनंदपूर्वक जी रहे हैं। पूरी कहानी पढ़ें https://stories.workmob.com/lalit-kumar-cricketer
वर्कमोब द्वारा #मेरीकहानी कार्यक्रम के माध्यम से एक नयी पहल शुरू की गयी है जिसके ज़रिये हर कोई छोटे बड़े बिज़नेस ओनर्स अपनी प्रेरक कहानियों को यहाँ सभी के साथ साझा कर सकते है। क्योंकि हर शख्स की कहानी में है वो बात जो जीवन को बदलकर एक नयी दिशा दिखाएगी, और ज़िन्दगी में ले आएगी आशा की एक नयी चमकती किरण। #बनाओअपनीपहचान #प्रेरककहानियाँ #ललितकुमार #क्रिकेट #खेल #नौकरी #ग्रामीण
जानिए वर्कमोब के बारे में:
जुड़िये वर्कमोब पर अपनी कहानी साझा करने और प्रेरणादायक कहानियाँ देखने के लिए। ये एक ऐसा मंच है जहां आप पेशेवरों, लघु व्यापारियों, उद्यमियों और सामाजिक कार्यकर्ताओं की वीडियो कहानियां देख सकते हैं और दूसरों को प्रेरित करने के लिए अपनी व्यक्तिगत और व्यावसायिक कहानी सभी के साथ साझा कर सकते हैं। आपकी कहानी में लोगों को आशा देने, प्रेरणा देने और दूसरों का जीवन बदलने में मदद करने की एक अद्भुत क्षमता है। यह 100% मुफ़्त है। इस लिंक पर क्लिक करें और देखें प्रेरक कहानियां https://stories.workmob.com/
हमारे ऐप्प को डाउनलोड करें:
Android: https://play.google.com/store/apps/details?id=com.workmob
iOS: https://apps.apple.com/in/app/workmob/id901802570