Workmob

Udaipur के एक brilliant & talented miniature painting artist । सुनिए Mandeep Meera Sharma की कहानी

Episode Summary

सुनिए मनदीप मीरा शर्मा की कहानी। जो उदयपुर में ही जन्मे और पले बड़े । ये एक कलाकार है जो मिनिएचर पेंटिंग बनाते है। बचपन से ही कला के प्रति इनकी रूचि रही थी। और जब ये 9th क्लास में थे तभी से हालातो के मद्देनज़र इन्होने पेंटिंग्स बनाना शुरू किया और कमाने लगे। पिता ने 10th के बाद पढ़ने से मना कर दिया क्योकि वो चाहते थे कि ये अब इसी पेशे में आगे बढे। लेकिन ये जानते थे कि शिक्षा एक ऐसा ज़रिया है जिसके सहारे ही इन्हे अपनी कला को पेश करने के लिए कोई मंच मिल सकता है। ऐसे में सरकारी स्कूल में ये पढाई भी किया करते थे और साथ साथ इन्होने अपने काम को भी जारी रखा। और इसी तरह आगे बढ़ते हुए इन्होने एक कलाकार के रूप में अपना सफर शुरू किया और आज 22 साल इन्हे इस पेशे में काम करते करते हो चुके है। आज ये हमारी कल्पनाओ से भी परे जाकर ऐसी अद्भुत खूबसूरत पेंटिंग्स बनाते है जो हर किसी के लिए बनाना संभव नहीं है।

Episode Notes

सुनिए मनदीप मीरा शर्मा की कहानी। जो उदयपुर में ही जन्मे और पले बड़े । ये एक कलाकार है जो मिनिएचर पेंटिंग बनाते है। बचपन से ही कला के प्रति इनकी रूचि रही थी। और जब ये 9th क्लास में थे तभी से हालातो के मद्देनज़र इन्होने पेंटिंग्स बनाना शुरू किया और कमाने लगे। पिता ने 10th के बाद पढ़ने से मना कर दिया क्योकि वो चाहते थे कि ये अब इसी पेशे में आगे बढे। लेकिन ये जानते थे कि शिक्षा एक ऐसा ज़रिया है जिसके सहारे ही इन्हे अपनी कला को पेश करने के लिए कोई मंच मिल सकता है। ऐसे में सरकारी स्कूल में ये पढाई भी किया करते थे और साथ साथ इन्होने अपने काम को भी जारी रखा। और इसी तरह आगे बढ़ते हुए इन्होने एक कलाकार के रूप में अपना सफर शुरू किया और आज 22 साल इन्हे इस पेशे में काम करते करते हो चुके है। आज ये हमारी कल्पनाओ से भी परे जाकर ऐसी अद्भुत खूबसूरत पेंटिंग्स बनाते है जो हर किसी के लिए बनाना संभव नहीं है। और अपनी कला से दिल से प्यार करते है। आज दोस्तों कुछ इस तरह इन्होने एक कलाकार के रूप में अपनी पहचान बनायीं है। पूरी कहानी पढ़ें: https://stories.workmob.com/mandeep-sharma-arts-entertainment

वर्कमोब द्वारा #मेरीकहानी कार्यक्रम के माध्यम से एक नयी पहल शुरू की गयी है जिसके ज़रिये हर कोई छोटे बड़े बिज़नेस ओनर्स अपनी प्रेरक कहानियों को यहाँ सभी के साथ साझा कर सकते है। क्योंकि हर शख्स की कहानी में है वो बात जो जीवन को बदलकर एक नयी दिशा दिखाएगी, और ज़िन्दगी में ले आएगी आशा की एक नयी चमकती किरण। #प्रेरककहानियाँ #कलाकार #मिनिएचरपेंटिंग #पेंटिंग्स 

जानिए वर्कमोब के बारे में: जुड़िये वर्कमोब पर - ये है भारत का अपना एक प्रोफेशनल सोशल नेटवर्क। जोश और जुनून से भरी प्रेरणादायक कहानियां देखिये। मजेदार प्रतियोगिताएं खेलिए, उनका हिस्सा बने, लाइव जुड़िये, और भी बहुत कुछ पाए वर्कमोब पर । यह सौ प्रतिशत बिलकुल मुफ्त है। जाइये इस लिंक पर - https://stories.workmob.com और देखें ढेर सारी प्रेरक कहानियाँ। 

हमारे ऐप्प को डाउनलोड करें: 

Android: https://play.google.com/store/apps/details?id=com.workmob 

iOS: https://apps.apple.com/in/app/workmob/id901802570