Workmob

11 सालों से अपनी टैटू कला का प्रदर्शन कर रहे। Goa-based Tattoo Artist। सुनिए Mukesh Tupkar की कहानी

Episode Summary

सुनिए मुकेश तुपकर के जीवन की प्रेरक कहानी। मुकेश एक गुजराती परिवार से ताल्लुक रखते है। इनका जन्म एवं परवरिश गोवा में हुई। पेशे से ये एक टैटू आर्टिस्ट है और पिछले 11 सालों से इस फील्ड में कार्यरत है। आपको बतादें ये गोवा से बीकॉम ग्रेजुएट है। अपनी पढ़ाई पूरी करने के बाद इन्होंने कुछ वक़्त तक इंश्योरेंस कम्पनी के साथ काम भी किया। लेकिन क्योंकि ये एक गुजराती परिवार से ताल्लुक रखते है, ऐसे में इन्होंने भी बिज़नेस करने का ही मन बनाया और अपनी पत्नी के साथ मिलकर मसाले का बिज़नेस शुरू किया। कुछ समय तक इस बिज़नेस को आगे बढ़ाने के बाद, इनके मन में अपने बचपन के स्केचिंग एंड ड्राइंग आर्ट को आगे बढ़ाने का विचार आया और तभी इन्होंने आर्ट फील्ड में प्रवेश किया और इसे पेशेवर रूप से अपनाते हुए आगे बढ़ें और आज एक टैटू आर्टिस्ट के रूप में अपनी पहचान बनायी है।

Episode Notes

सुनिए मुकेश तुपकर के जीवन की प्रेरक कहानी। मुकेश एक गुजराती परिवार से ताल्लुक रखते है। इनका जन्म एवं परवरिश गोवा में हुई। पेशे से ये एक टैटू आर्टिस्ट है और पिछले 11 सालों से इस फील्ड में कार्यरत है। आपको बतादें ये गोवा से बीकॉम ग्रेजुएट है। अपनी पढ़ाई पूरी करने के बाद इन्होंने कुछ वक़्त तक इंश्योरेंस कम्पनी के साथ काम भी किया। लेकिन क्योंकि ये एक गुजराती परिवार से ताल्लुक रखते है, ऐसे में इन्होंने भी बिज़नेस करने का ही मन बनाया और अपनी पत्नी के साथ मिलकर मसाले का बिज़नेस शुरू किया। कुछ समय तक इस बिज़नेस को आगे बढ़ाने के बाद, इनके मन में अपने बचपन के स्केचिंग एंड ड्राइंग आर्ट को आगे बढ़ाने का विचार आया और तभी इन्होंने आर्ट फील्ड में प्रवेश किया और इसे पेशेवर रूप से अपनाते हुए आगे बढ़ें और आज एक टैटू आर्टिस्ट के रूप में अपनी पहचान बनायी है। पूरी कहानी पढ़ें https://stories.workmob.com/mukesh-tupkar-fashion-apparel 

वर्कमोब द्वारा #मेरीकहानी कार्यक्रम के माध्यम से एक नयी पहल शुरू की गयी है जिसके ज़रिये हर कोई छोटे बड़े बिज़नेस ओनर्स अपनी प्रेरक कहानियों को यहाँ सभी के साथ साझा कर सकते है। क्योंकि हर शख्स की कहानी में है वो बात जो जीवन को बदलकर एक नयी दिशा दिखाएगी, और ज़िन्दगी में ले आएगी आशा की एक नयी चमकती किरण। #बनाओअपनीपहचान #प्रेरककहानियाँ #मुकेशतुपकर #गुजराती #टैटूआर्टिस्ट #गोवा #बिज़नेस #मसाले #आर्टफील्ड #स्केचिंगएंडड्राइंग #टैटू 

जानिए वर्कमोब के बारे में: 

जुड़िये वर्कमोब पर अपनी कहानी साझा करने और प्रेरणादायक कहानियाँ देखने के लिए। ये एक ऐसा मंच है जहां आप पेशेवरों, लघु व्यापारियों, उद्यमियों और सामाजिक कार्यकर्ताओं की वीडियो कहानियां देख सकते हैं और दूसरों को प्रेरित करने के लिए अपनी व्यक्तिगत और व्यावसायिक कहानी सभी के साथ साझा कर सकते हैं। आपकी कहानी में लोगों को आशा देने, प्रेरणा देने और दूसरों का जीवन बदलने में मदद करने की एक अद्भुत क्षमता है। यह 100% मुफ़्त है। इस लिंक पर क्लिक करें और देखें प्रेरक कहानियां https://stories.workmob.com/

 हमारे ऐप्प को डाउनलोड करें:

 Android: https://play.google.com/store/apps/details?id=com.workmob

iOS: https://apps.apple.com/in/app/workmob/id901802570