Workmob

Dancing will change your life। एक Dance & Fitness Trainer। सुनिए Neha Singh की कहानी

Episode Summary

सुनिए जम्मू की रहने वाली नेहा सिंह के जीवन की प्रेरक कहानी। नेहा ने आज खुद को एक स्वतंत्र आत्मनिर्भर महिला के रूप में स्थापित किया है। ये जम्मू स्थित ऑस्पीशियस डांस एकेडमी की को-ओनर एंड कोरियोग्राफर है। इसके अलावा ये एक फिटनेस ट्रेनर होने के साथही एक लाइफस्टाइल यूट्यूबर एंड ब्लॉगर भी है। जी हाँ जम्मू में जन्मी और पली-बढ़ी नेहा ने गांधीनगर कॉलेज से अपनी ग्रेजुएशन करने के बाद जम्मू युनिवर्सिटी से पोस्ट ग्रेजुएशन पूरी की। पढ़ाई पूरी करने के बाद इन्होंने अपनी रूचि का क्षेत्र चुना और उसमें प्रवेश किया।

Episode Notes

सुनिए जम्मू की रहने वाली नेहा सिंह के जीवन की प्रेरक कहानी। नेहा ने आज खुद को एक स्वतंत्र आत्मनिर्भर महिला के रूप में स्थापित किया है। ये जम्मू स्थित ऑस्पीशियस डांस एकेडमी की को-ओनर एंड कोरियोग्राफर है। इसके अलावा ये एक फिटनेस ट्रेनर होने के साथही एक लाइफस्टाइल यूट्यूबर एंड ब्लॉगर भी है। जी हाँ जम्मू में जन्मी और पली-बढ़ी नेहा ने गांधीनगर कॉलेज से अपनी ग्रेजुएशन करने के बाद जम्मू युनिवर्सिटी से पोस्ट ग्रेजुएशन पूरी की। पढ़ाई पूरी करने के बाद इन्होंने अपनी रूचि का क्षेत्र चुना और उसमें प्रवेश किया। आज ये एक प्रोफेशनल डांस टीचर होने के साथही फिटनेस ट्रेनर भी है, जो डांस और फिटनेस की क्लासेज लेती है। पूरी कहानी पढ़ें: https://stories.workmob.com/neha-singh-music-dance-academies

वर्कमोब द्वारा #मेरीकहानी कार्यक्रम के माध्यम से एक नयी पहल शुरू की गयी है जिसके ज़रिये हर कोई छोटे बड़े बिज़नेस ओनर्स अपनी प्रेरक कहानियों को यहाँ सभी के साथ साझा कर सकते है। क्योंकि हर शख्स की कहानी में है वो बात जो जीवन को बदलकर एक नयी दिशा दिखाएगी, और ज़िन्दगी में ले आएगी आशा की एक नयी चमकती किरण। #बनाओअपनीपहचान #प्रेरककहानियाँ #नेहासिंह #आत्मनिर्भर #ऑस्पीशियसडांसएकेडमी #कोरियोग्राफर #फिटनेस ट्रेनर #लाइफस्टाइल #यूट्यूबर #ब्लॉगर #डांसटीचर #फिटनेसट्रेनर #डांस #फिटनेस 

जानिए वर्कमोब के बारे में: जुड़िये वर्कमोब पर अपनी कहानी साझा करने और प्रेरणादायक कहानियाँ देखने के लिए। ये एक ऐसा मंच है जहां आप पेशेवरों, लघु व्यापारियों, उद्यमियों और सामाजिक कार्यकर्ताओं की वीडियो कहानियां देख सकते हैं और दूसरों को प्रेरित करने के लिए अपनी व्यक्तिगत और व्यावसायिक कहानी सभी के साथ साझा कर सकते हैं। आपकी कहानी में लोगों को आशा देने, प्रेरणा देने और दूसरों का जीवन बदलने में मदद करने की एक अद्भुत क्षमता है। यह 100% मुफ़्त है। इस लिंक पर क्लिक करें और देखें प्रेरक कहानियां https://stories.workmob.com/ 

हमारे ऐप्प को डाउनलोड करें: 

Android: https://play.google.com/store/apps/details?id=com.workmob 

iOS: https://apps.apple.com/in/app/workmob/id901802570