Workmob

एक Designer, जिसने Apparel & Fashion Industry में बनायी अपनी पहचान। सुनिए Niti Singhal की कहानी

Episode Summary

सुनिए नीति सिंघल के जीवन की प्रेरक कहानी। नीति अपने फैशन ब्रांड 'ट्वी इन वन' की फाउंडर एंड डिजाइनर हैं। आपको बतादें इनके आगे बढ़ने के पीछे सबसे बड़ी प्रेरणा इनकी माँ रही है, जो खुद एक फैशन डिज़ाइनर है। एक जॉइंट फैमिली से आने के बावजूद जिस तरह उन्होंने अपनी फैमिली, अपने बच्चों और अपना करियर सबकुछ बखूबी मैनेज किया। वो वाकई में इन्हें भी इंस्पायर कर गया। अपनी माँ से इन्होंने ये बखूबी सीखा कि आखिर किस तरह एक वुमन मल्टीटास्क कर सकती है और इस तरह उनकी लाइफ जर्नी से इंस्पायर होकर इन्होंने अपनी लाइफ में भी ऐसा ही कुछ करने की ठानी और इन्होंने भी आज कड़ी मेहनत के दम पर आगे बढ़ते हुए अपैरल एंड फैशन इंडस्ट्री में अपनी एक ख़ास पहचान स्थापित कर दी है।

Episode Notes

सुनिए नीति सिंघल के जीवन की प्रेरक कहानी। नीति अपने फैशन ब्रांड 'ट्वी इन वन' की फाउंडर एंड डिजाइनर हैं। आपको बतादें इनके आगे बढ़ने के पीछे सबसे बड़ी प्रेरणा इनकी माँ रही है, जो खुद एक फैशन डिज़ाइनर है। एक जॉइंट फैमिली से आने के बावजूद जिस तरह उन्होंने अपनी फैमिली, अपने बच्चों और अपना करियर सबकुछ बखूबी मैनेज किया। वो वाकई में इन्हें भी इंस्पायर कर गया। अपनी माँ से इन्होंने ये बखूबी सीखा कि आखिर किस तरह एक वुमन मल्टीटास्क कर सकती है और इस तरह उनकी लाइफ जर्नी से इंस्पायर होकर इन्होंने अपनी लाइफ में भी ऐसा ही कुछ करने की ठानी और इन्होंने भी आज कड़ी मेहनत के दम पर आगे बढ़ते हुए अपैरल एंड फैशन इंडस्ट्री में अपनी एक ख़ास पहचान स्थापित कर दी है। पूरी कहानी पढ़ें https://stories.workmob.com/niti-singhal-fashion-apparel 
 

वर्कमोब द्वारा #मेरीकहानी कार्यक्रम के माध्यम से एक नयी पहल शुरू की गयी है जिसके ज़रिये हर कोई छोटे बड़े बिज़नेस ओनर्स अपनी प्रेरक कहानियों को यहाँ सभी के साथ साझा कर सकते है। क्योंकि हर शख्स की कहानी में है वो बात जो जीवन को बदलकर एक नयी दिशा दिखाएगी, और ज़िन्दगी में ले आएगी आशा की एक नयी चमकती किरण। #बनाओअपनीपहचान #प्रेरककहानियाँ #नीतिसिंघल #ट्वीइनवन #फैशनब्रांड #फैशनडिज़ाइनर #वुमनमल्टीटास्क #अपैरल #फैशनइंडस्ट्री 

जानिए वर्कमोब के बारे में: 

जुड़िये वर्कमोब पर अपनी कहानी साझा करने और प्रेरणादायक कहानियाँ देखने के लिए। ये एक ऐसा मंच है जहां आप पेशेवरों, लघु व्यापारियों, उद्यमियों और सामाजिक कार्यकर्ताओं की वीडियो कहानियां देख सकते हैं और दूसरों को प्रेरित करने के लिए अपनी व्यक्तिगत और व्यावसायिक कहानी सभी के साथ साझा कर सकते हैं। आपकी कहानी में लोगों को आशा देने, प्रेरणा देने और दूसरों का जीवन बदलने में मदद करने की एक अद्भुत क्षमता है। यह 100% मुफ़्त है। इस लिंक पर क्लिक करें और देखें प्रेरक कहानियां https://stories.workmob.com/

 हमारे ऐप्प को डाउनलोड करें:

 Android: https://play.google.com/store/apps/details?id=com.workmob 

iOS: https://apps.apple.com/in/app/workmob/id901802570