सुनिए नूपुर अस्थाना के जीवन की प्रेरक कहानी। नूपुर एक सेल्फ डिफेन्स कोच और मोटिवेशनल स्पीकर है। इसके साथही ये आत्मरक्षा और आत्मसुरक्षा आर्गेनाइजेशन की फाउंडर है। इस आर्गेनाइजेशन की स्थापना नूपुर के द्वारा 2010 में की गई थी। तभी से ये इसे सफलतापूर्वक संचालित कर रही है। मध्यमवर्गीय परिवार में जन्म लेने वाली नूपुर का बचपन सामान्य बच्चों की तरह ही बीता। अच्छी शिक्षा प्राप्त की और 2005 में शादी के बाद अपना वैवाहिक जीवन जीना शुरू किया। 2006 में इन्होंने एक बच्चे को जन्म दिया। अभी ज़िन्दगी जीना शुरू ही किया था और जीवनसाथी का हाथ बीच राह में ही छूट गया। पति के निधन के बाद इन्होंने अकेले ही सबकुछ संभाला। बच्चे की अच्छी परवरिश की। जब मुश्किल समय आया तो रिश्तेदारों, दोस्तों ने भी मुँह मोड़ लिया, लेकिन इन्होंने कभी उन हालातों के आगे अपने घुटने नहीं टेके, हार नहीं मानी।
सुनिए नूपुर अस्थाना के जीवन की प्रेरक कहानी। नूपुर एक सेल्फ डिफेन्स कोच और मोटिवेशनल स्पीकर है। इसके साथही ये आत्मरक्षा और आत्मसुरक्षा आर्गेनाइजेशन की फाउंडर है। इस आर्गेनाइजेशन की स्थापना नूपुर के द्वारा 2010 में की गई थी। तभी से ये इसे सफलतापूर्वक संचालित कर रही है। मध्यमवर्गीय परिवार में जन्म लेने वाली नूपुर का बचपन सामान्य बच्चों की तरह ही बीता। अच्छी शिक्षा प्राप्त की और 2005 में शादी के बाद अपना वैवाहिक जीवन जीना शुरू किया। 2006 में इन्होंने एक बच्चे को जन्म दिया। अभी ज़िन्दगी जीना शुरू ही किया था और जीवनसाथी का हाथ बीच राह में ही छूट गया। पति के निधन के बाद इन्होंने अकेले ही सबकुछ संभाला। बच्चे की अच्छी परवरिश की। जब मुश्किल समय आया तो रिश्तेदारों, दोस्तों ने भी मुँह मोड़ लिया, लेकिन इन्होंने कभी उन हालातों के आगे अपने घुटने नहीं टेके, हार नहीं मानी। हर परिस्थिति का सामना अकेले ही किया। जीवन में आए सभी उतार-चढ़ाव को पार कर आत्मविश्वास के साथ आगे बढ़ते हुए कड़ी मेहनत के बलबूते आज अपनी एक पहचान बनायी है। पूरी कहानी पढ़ें https://stories.workmob.com/nupur-asthana-motivational-speakers
वर्कमोब द्वारा #मेरीकहानी कार्यक्रम के माध्यम से एक नयी पहल शुरू की गयी है जिसके ज़रिये हर कोई छोटे बड़े बिज़नेस ओनर्स अपनी प्रेरक कहानियों को यहाँ सभी के साथ साझा कर सकते है। क्योंकि हर शख्स की कहानी में है वो बात जो जीवन को बदलकर एक नयी दिशा दिखाएगी, और ज़िन्दगी में ले आएगी आशा की एक नयी चमकती किरण। #बनाओअपनीपहचान #प्रेरककहानियाँ #नूपुरअस्थाना #सेल्फडिफेन्स #कोच #मोटिवेशनलस्पीकर #आत्मरक्षाऔरआत्मसुरक्षाआर्गेनाइजेशन #आर्गेनाइजेशन
जानिए वर्कमोब के बारे में:
जुड़िये वर्कमोब पर अपनी कहानी साझा करने और प्रेरणादायक कहानियाँ देखने के लिए। ये एक ऐसा मंच है जहां आप पेशेवरों, लघु व्यापारियों, उद्यमियों और सामाजिक कार्यकर्ताओं की वीडियो कहानियां देख सकते हैं और दूसरों को प्रेरित करने के लिए अपनी व्यक्तिगत और व्यावसायिक कहानी सभी के साथ साझा कर सकते हैं। आपकी कहानी में लोगों को आशा देने, प्रेरणा देने और दूसरों का जीवन बदलने में मदद करने की एक अद्भुत क्षमता है। यह 100% मुफ़्त है। इस लिंक पर क्लिक करें और देखें प्रेरक कहानियां https://stories.workmob.com/
हमारे ऐप्प को डाउनलोड करें:
Android: https://play.google.com/store/apps/details?id=com.workmob
iOS: https://apps.apple.com/in/app/workmob/id901802570