Workmob

Udaipur के Additional District Collector। सुनिए Om Prakash Bunkar की सफलता की कहानी

Episode Summary

सुनिए पिछले छह सालों से उदयपुर में एडिशनल डिस्ट्रिक्ट कलेक्टर ओम प्रकाश बुनकर की प्रेरणादायक प्कहानी जो हमेशा अपनी ड्यूटी पूरी ईमानदारी से करना अपना परम कर्तव्य समझते है। दोस्तों काम के साथ साथ समाज में हमेशा गरीब लोगों की मदद करते है सबरा तहसील, जयपुर में जन्मे ओम प्रकाश बुनकर वही पर पले बड़े। वर्तमान में उदयपुर में ये अपनी सेवाएं दे रहे है दोस्तों जिस पद पर ये आसीन है ऐसे में सैंकड़ो लोग इनके पास हर दिन इस उम्मीद के साथ के साथ अपनी समस्या लेकर पहुंचते है कि इनकी शरण में आने के बाद ज़रूर उन्हें अपनी समस्या का स्थाई समाधान मिलेगा। ऐसे में ये भी अपनी तरफ से जनता की उम्मीदों पर खरा उतरने का हर संभव प्रयास करते है और ऐसा करने से इन्हे अपार खुशी और संतुष्टि का अनुभव होता है, दोस्तों यही सब इनके लिए प्रेरणा का काम करता है। कई बार काम की व्यस्तता के चलते इनके लिए सामाजिक दायित्वों का प्रबंधन करना और पारिवारिक कार्यों में शामिल होना ज़रा कठिन होता है। लोगों की आवश्यकताओं को पूरा करना और उनकी अपेक्षाओं पर खरा उतरना ही ये इस नौकरी में सबसे बड़ी चुनौती मानते है। लेकिन इन्होने हमेशा अपनी ओर से हर ज़िम्मेदारी को पूरा करने की कोशिश की है। आज की युवा पीढ़ी को भी जीवन में सकारात्मक दृष्टिकोण के साथ आगे बढ़ने का अच्छा सुझाव दिया है।

Episode Notes

सुनिए पिछले छह सालों से उदयपुर में एडिशनल डिस्ट्रिक्ट कलेक्टर ओम प्रकाश बुनकर की प्रेरणादायक प्कहानी जो हमेशा अपनी ड्यूटी पूरी ईमानदारी से करना अपना परम कर्तव्य समझते है। दोस्तों काम के साथ साथ समाज में हमेशा गरीब लोगों की मदद करते है सबरा तहसील, जयपुर में जन्मे ओम प्रकाश बुनकर वही पर पले बड़े। वर्तमान में उदयपुर में ये अपनी सेवाएं दे रहे है दोस्तों जिस पद पर ये आसीन है ऐसे में सैंकड़ो लोग इनके पास हर दिन इस उम्मीद के साथ के साथ अपनी समस्या लेकर पहुंचते है कि इनकी शरण में आने के बाद ज़रूर उन्हें अपनी समस्या का स्थाई समाधान मिलेगा। ऐसे में ये भी अपनी तरफ से जनता की उम्मीदों पर खरा उतरने का हर संभव प्रयास करते है और ऐसा करने से इन्हे अपार खुशी और संतुष्टि का अनुभव होता है, दोस्तों यही सब इनके लिए प्रेरणा का काम करता है। कई बार काम की व्यस्तता के चलते इनके लिए सामाजिक दायित्वों का प्रबंधन करना और पारिवारिक कार्यों में शामिल होना ज़रा कठिन होता है। लोगों की आवश्यकताओं को पूरा करना और उनकी अपेक्षाओं पर खरा उतरना ही ये इस नौकरी में सबसे बड़ी चुनौती मानते है। लेकिन इन्होने हमेशा अपनी ओर से हर ज़िम्मेदारी को पूरा करने की कोशिश की है। आज की युवा पीढ़ी को भी जीवन में सकारात्मक दृष्टिकोण के साथ आगे बढ़ने का अच्छा सुझाव दिया है। पूरी कहानी पढ़ें: https://stories.workmob.com/om-bunkar-government

वर्कमोब द्वारा #मेरीकहानी कार्यक्रम के माध्यम से एक नयी पहल शुरू की गयी है जिसके ज़रिये हर कोई छोटे बड़े बिज़नेस ओनर्स अपनी प्रेरक कहानियों को यहाँ सभी के साथ साझा कर सकते है। क्योंकि हर शख्स की कहानी में है वो बात जो जीवन को बदलकर एक नयी दिशा दिखाएगी, और ज़िन्दगी में ले आएगी आशा की एक नयी चमकती किरण। #प्रेरककहानियाँ #एडिशनलडिस्ट्रिक्टकलेक्टर #युवा #सकारात्मक जानिए वर्कमोब के बारे में: जुड़िये वर्कमोब पर - ये है भारत का अपना एक प्रोफेशनल सोशल नेटवर्क। जोश और जुनून से भरी प्रेरणादायक कहानियां देखिये। मजेदार प्रतियोगिताएं खेलिए, उनका हिस्सा बने, लाइव जुड़िये, और भी बहुत कुछ पाए वर्कमोब पर । यह सौ प्रतिशत बिलकुल मुफ्त है। जाइये इस लिंक पर - https://stories.workmob.com और देखें ढेर सारी प्रेरक कहानियाँ। 

हमारे ऐप्प को डाउनलोड करें: 

Android: https://play.google.com/store/apps/details?id=com.workmob 

iOS: https://apps.apple.com/in/app/workmob/id901802570