Workmob

महिलाओं के लिए प्रेरणा बनी। Day2Day Profit-Learn Stock Market | Founder। Pournnima Shirishkar की कहानी

Episode Summary

सुनिए पूर्णिमा शिरिश्कर के जीवन की प्रेरक कहानी। मुंबई की रहने वाली पूर्णिमा डे टू डे प्रॉफिट-लर्न स्टॉक मार्केट की फाउंडर हैं। स्टॉक मार्केट में पैसा किस तरह कमाया जा सकता है, इसके बारे में महिलाओं को जागरूक करने का काम पूर्णिमा बखूबी कर रही है। जी हाँ इनके संपर्क में आने के बाद कई महिलाएं आज घर बैठे स्टॉक मार्केट से बड़ी ही आसानी से पैसा कमा रही है। आगे बढ़ने और अपने दम पर कुछ हासिल करने का इनका जुनून इतना गहरा था कि इन्होंने 2011 में कुछ चुनौतियों को पार करते हुए अपनी खुद की कंपनी ही स्थापित कर दी, जिसे आज ये सफलतापूर्वक आगे बढ़ा रही है। आपको बतादें ये फाइनेंस एंड बिज़नेस पर अबतक 100 से भी अधिक जागरूकता कार्यक्रम आयोजित कर चुकी है। इन्होंने द लीफ ऑफ वीमेन्स एम्पावरमेंट नामक अपना खुद का एक फोरम भी शुरू किया, जहां इनके द्वारा व्यवसाय से संबंधित कई कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं। इनके मुताबिक़ नेटवर्किंग धन सृजन और व्यवसाय के विकास की एक कुंजी है।

Episode Notes

सुनिए पूर्णिमा शिरिश्कर के जीवन की प्रेरक कहानी। मुंबई की रहने वाली पूर्णिमा डे टू डे प्रॉफिट-लर्न स्टॉक मार्केट की फाउंडर हैं। स्टॉक मार्केट में पैसा किस तरह कमाया जा सकता है, इसके बारे में महिलाओं को जागरूक करने का काम पूर्णिमा बखूबी कर रही है। जी हाँ इनके संपर्क में आने के बाद कई महिलाएं आज घर बैठे स्टॉक मार्केट से बड़ी ही आसानी से पैसा कमा रही है। आगे बढ़ने और अपने दम पर कुछ हासिल करने का इनका जुनून इतना गहरा था कि इन्होंने 2011 में कुछ चुनौतियों को पार करते हुए अपनी खुद की कंपनी ही स्थापित कर दी, जिसे आज ये सफलतापूर्वक आगे बढ़ा रही है। आपको बतादें ये फाइनेंस एंड बिज़नेस पर अबतक 100 से भी अधिक जागरूकता कार्यक्रम आयोजित कर चुकी है। इन्होंने द लीफ ऑफ वीमेन्स एम्पावरमेंट नामक अपना खुद का एक फोरम भी शुरू किया, जहां इनके द्वारा व्यवसाय से संबंधित कई कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं। इनके मुताबिक़ नेटवर्किंग धन सृजन और व्यवसाय के विकास की एक कुंजी है। इसीलिए ये सभी को फाइनेंस के बारे में जानने और मार्किट को समझने की कोशिश करने की सलाह देती है। इनकी सफलता की ये कहानी देश के कई युवाओं को इस क्षेत्र में आगे बढ़ने और सफलता अर्जित करने के लिए प्रेरित कर रही है। पूरी कहानी पढ़ें https://stories.workmob.com/pournnima-shirishkar-financial-services 

वर्कमोब द्वारा #मेरीकहानी कार्यक्रम के माध्यम से एक नयी पहल शुरू की गयी है जिसके ज़रिये हर कोई छोटे बड़े बिज़नेस ओनर्स अपनी प्रेरक कहानियों को यहाँ सभी के साथ साझा कर सकते है। क्योंकि हर शख्स की कहानी में है वो बात जो जीवन को बदलकर एक नयी दिशा दिखाएगी, और ज़िन्दगी में ले आएगी आशा की एक नयी चमकती किरण। #बनाओअपनीपहचान #प्रेरककहानियाँ #पूर्णिमाशिरिश्कर #डेटूडेप्रॉफिटलर्नस्टॉकमार्केट #स्टॉकमार्केट #कंपनी #फाइनेंस #बिज़नेस #दलीफऑफवीमेन्सएम्पावरमेंट #वीमेन्सएम्पावरमेंट 

जानिए वर्कमोब के बारे में: 

जुड़िये वर्कमोब पर अपनी कहानी साझा करने और प्रेरणादायक कहानियाँ देखने के लिए। ये एक ऐसा मंच है जहां आप पेशेवरों, लघु व्यापारियों, उद्यमियों और सामाजिक कार्यकर्ताओं की वीडियो कहानियां देख सकते हैं और दूसरों को प्रेरित करने के लिए अपनी व्यक्तिगत और व्यावसायिक कहानी सभी के साथ साझा कर सकते हैं। आपकी कहानी में लोगों को आशा देने, प्रेरणा देने और दूसरों का जीवन बदलने में मदद करने की एक अद्भुत क्षमता है। यह 100% मुफ़्त है। इस लिंक पर क्लिक करें और देखें प्रेरक कहानियां https://stories.workmob.com/ 

हमारे ऐप्प को डाउनलोड करें: 

Android: https://play.google.com/store/apps/details?id=com.workmob

 iOS: https://apps.apple.com/in/app/workmob/id901802570