Workmob

वर्ष 2009 से उदयपुर के MDS School में कार्यरत है। Senior Teacher। सुनिए Pramila Chittora की कहानी

Episode Summary

सुनिए प्रमिला चित्तौड़ा के जीवन की कहानी। ये पेशे से एक शिक्षिका है और पिछले 12 सालों से शहर के एमडीएस स्कूल में बच्चो को पढ़ा रही है। आपको बतादें ये मूल रूप से उदयपुर की रहने वाली है। यहीं से इन्होंने अपनी पढ़ाई पूरी की। एमएलएसयू से बीए, एमए और पीएचडी करने के बाद ये पांच साल तक एमएलएसयू कॉलेज में गेस्ट फैकल्टी रहीं।इनका सपना कॉलेज में स्थायी प्रोफेसर बनने का सपना था, लेकिन ये संभव नहीं हो सका। उसके बाद कुछ वक़्त अलग-अलग स्कूलों में अपनी सेवाएं देने के बाद इन्होंने एमडीएस स्कूल में पढ़ाना शुरू किया। जी हां ये 2009 से इसी स्कूल में कार्यरत है और छात्रों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान कर रही है।

Episode Notes

सुनिए प्रमिला चित्तौड़ा के जीवन की कहानी। ये पेशे से एक शिक्षिका है और पिछले 12 सालों से शहर के एमडीएस स्कूल में बच्चो को पढ़ा रही है। आपको बतादें ये मूल रूप से उदयपुर की रहने वाली है। यहीं से इन्होंने अपनी पढ़ाई पूरी की। एमएलएसयू से बीए, एमए और पीएचडी करने के बाद ये पांच साल तक एमएलएसयू कॉलेज में गेस्ट फैकल्टी रहीं।इनका सपना कॉलेज में स्थायी प्रोफेसर बनने का सपना था, लेकिन ये संभव नहीं हो सका। उसके बाद कुछ वक़्त अलग-अलग स्कूलों में अपनी सेवाएं देने के बाद इन्होंने एमडीएस स्कूल में पढ़ाना शुरू किया। जी हां ये 2009 से इसी स्कूल में कार्यरत है और छात्रों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान कर रही है। पूरी कहानी पढ़ें: https://stories.workmob.com/pramila-chittora-education-academia 

वर्कमोब द्वारा #मेरीकहानी कार्यक्रम के माध्यम से एक नयी पहल शुरू की गयी है जिसके ज़रिये हर कोई छोटे बड़े बिज़नेस ओनर्स अपनी प्रेरक कहानियों को यहाँ सभी के साथ साझा कर सकते है। क्योंकि हर शख्स की कहानी में है वो बात जो जीवन को बदलकर एक नयी दिशा दिखाएगी, और ज़िन्दगी में ले आएगी आशा की एक नयी चमकती किरण। #बनाओअपनीपहचान #प्रेरककहानियाँ #प्रमिलाचित्तौड़ा #शिक्षिका #एमडीएसस्कूल #गेस्टफैकल्टी #एमएलएसयू #प्रोफेसर #स्कूलों #कॉलेज 

जानिए वर्कमोब के बारे में:

 जुड़िये वर्कमोब पर अपनी कहानी साझा करने और प्रेरणादायक कहानियाँ देखने के लिए। ये एक ऐसा मंच है जहां आप पेशेवरों, लघु व्यापारियों, उद्यमियों और सामाजिक कार्यकर्ताओं की वीडियो कहानियां देख सकते हैं और दूसरों को प्रेरित करने के लिए अपनी व्यक्तिगत और व्यावसायिक कहानी सभी के साथ साझा कर सकते हैं। आपकी कहानी में लोगों को आशा देने, प्रेरणा देने और दूसरों का जीवन बदलने में मदद करने की एक अद्भुत क्षमता है। यह 100% मुफ़्त है। इस लिंक पर क्लिक करें और देखें प्रेरक कहानियां https://stories.workmob.com/ 

हमारे ऐप्प को डाउनलोड करें: 

Android: https://play.google.com/store/apps/details?id=com.workmob 

iOS: https://apps.apple.com/in/app/workmob/id901802570