Workmob

नाकामी का खौफ दिल से निकाल Success की चाहत में आगे बढ़ी।सुनिए Serial Entrepreneur Prathima की कहानी

Episode Summary

सुनिए प्रतिमा मनोहर के जीवन की प्रेरक कहानी। ये एक सामाजिक उद्यमी और द अर्बन विजन की फाउंडर हैं। एक सामाजिक उद्यमी के रूप में अपने काम के अलावा, ये एक आर्किटेक्ट, आलोचक, लेखक और एक टीवी पत्रकार हैं। इन्होंने टाइम्स ऑफ इंडिया के लिए बतौर स्तंभकार काम किया। ये अर्बन एक्सपर्ट भी है। एक अर्बनिस्ट के रूप में इन्होंने पायलट प्रोजेक्ट्स पर काम किया है और किफायती आवास, भागीदारी योजना और हरित शहरों जैसे मुद्दों पर शोध किया है। आपको बतादें एक व्यावसायिक पृष्ठभूमि से ताल्लुक रखती है। ये भारत के प्रमुख वास्तुकारों में से एक हफीज कांट्रेक्टर के कार्यों पर एक मोनोग्राफ की लेखिका हैं। इन्होंने इंटरनेशनल हेराल्ड ट्रिब्यून, वॉल स्ट्रीट जर्नल के राय पृष्ठों के लिए लिखा है और आर्किटेक्चर रिकॉर्ड के लिए समीक्षा की है। प्रतिमा मनोहर को इनके द्वारा किये गए बेहतरीन कार्यों के लिए कई बार सम्मानित किया गया है।

Episode Notes

सुनिए प्रतिमा मनोहर के जीवन की प्रेरक कहानी। ये एक सामाजिक उद्यमी और द अर्बन विजन की फाउंडर हैं। एक सामाजिक उद्यमी के रूप में अपने काम के अलावा, ये एक आर्किटेक्ट, आलोचक, लेखक और एक टीवी पत्रकार हैं। इन्होंने टाइम्स ऑफ इंडिया के लिए बतौर स्तंभकार काम किया। ये अर्बन एक्सपर्ट भी है। एक अर्बनिस्ट के रूप में इन्होंने पायलट प्रोजेक्ट्स पर काम किया है और किफायती आवास, भागीदारी योजना और हरित शहरों जैसे मुद्दों पर शोध किया है। आपको बतादें एक व्यावसायिक पृष्ठभूमि से ताल्लुक रखती है। ये भारत के प्रमुख वास्तुकारों में से एक हफीज कांट्रेक्टर के कार्यों पर एक मोनोग्राफ की लेखिका हैं। इन्होंने इंटरनेशनल हेराल्ड ट्रिब्यून, वॉल स्ट्रीट जर्नल के राय पृष्ठों के लिए लिखा है और आर्किटेक्चर रिकॉर्ड के लिए समीक्षा की है। प्रतिमा मनोहर को इनके द्वारा किये गए बेहतरीन कार्यों के लिए कई बार सम्मानित किया गया है। ज़िन्दगी में बिना मेहनत के कुछ हासिल नहीं होता, जी हाँ प्रतिमा ने सफलता का ये मुकाम पाने के लिए कड़ी मेहनत की है। जी हाँ आज ये देश की कई महिलाओं के लिए प्रेरणा स्त्रोत बनी है। पूरी कहानी पढ़ें: https://stories.workmob.com/prathima-manohar-travel-hospitality

वर्कमोब द्वारा #मेरीकहानी कार्यक्रम के माध्यम से एक नयी पहल शुरू की गयी है जिसके ज़रिये हर कोई छोटे बड़े बिज़नेस ओनर्स अपनी प्रेरक कहानियों को यहाँ सभी के साथ साझा कर सकते है। क्योंकि हर शख्स की कहानी में है वो बात जो जीवन को बदलकर एक नयी दिशा दिखाएगी, और ज़िन्दगी में ले आएगी आशा की एक नयी चमकती किरण। #बनाओअपनीपहचान #प्रेरककहानियाँ #प्रतिमामनोहर #सामाजिकउद्यमी #दअर्बनविजन #फाउंडर #आर्किटेक्ट #आलोचक #लेखक #टीवीपत्रकार #टाइम्सऑफइंडिया #अर्बनएक्सपर्ट #अर्बनिस्ट #आर्किटेक्चर 

जानिए वर्कमोब के बारे में: जुड़िये वर्कमोब पर अपनी कहानी साझा करने और प्रेरणादायक कहानियाँ देखने के लिए। ये एक ऐसा मंच है जहां आप पेशेवरों, लघु व्यापारियों, उद्यमियों और सामाजिक कार्यकर्ताओं की वीडियो कहानियां देख सकते हैं और दूसरों को प्रेरित करने के लिए अपनी व्यक्तिगत और व्यावसायिक कहानी सभी के साथ साझा कर सकते हैं। आपकी कहानी में लोगों को आशा देने, प्रेरणा देने और दूसरों का जीवन बदलने में मदद करने की एक अद्भुत क्षमता है। यह 100% मुफ़्त है। इस लिंक पर क्लिक करें और देखें प्रेरक कहानियां https://stories.workmob.com/ 

हमारे ऐप्प को डाउनलोड करें: 

Android: https://play.google.com/store/apps/details?id=com.workmob 

iOS: https://apps.apple.com/in/app/workmob/id901802570