Workmob

Art world में कदम रखने वाले एक Graffiti Artist & Streetwear Print Designer। सुनिए Rabah Mk की कहानी

Episode Summary

सुनिए रबाह एमके के जीवन की प्रेरक कहानी। आपको बतादें मूल रूप से केरल के रहने वाले रबाह एक ग्रैफिटी आर्टिस्ट एंड स्ट्रीट्वेअर प्रिंट डिज़ाइनर है। रबाह 2018 से इस पेशे में कार्यरत है। इससे पहले इन्होंने कुछ क्लोथिंग ब्रांड्स के लिए प्रिंट डिजाइनिंग का काम भी किया। आर्टिस्टिक वर्ल्ड में कदम रखने वाले रबाह ने जीओलॉजी में बीएससी करने के बाद, फैशन मैनेजमेंट में हैदराबाद से अपनी पोस्ट ग्रेजुएशन कम्पलीट की। वर्तमान में ये बैंगलोर में निवास कर रहे है। आपको बतादें आर्ट फील्ड में इनकी दिलचस्पी स्कूली शिक्षा पूरी करने के बाद तब और ज़्यादा बढ़ी जब ये आर्टिस्ट को अपनी कला का प्रदर्शन करते देखा करते थे।

Episode Notes

सुनिए रबाह एमके के जीवन की प्रेरक कहानी। आपको बतादें मूल रूप से केरल के रहने वाले रबाह एक ग्रैफिटी आर्टिस्ट एंड स्ट्रीट्वेअर प्रिंट डिज़ाइनर है। रबाह 2018 से इस पेशे में कार्यरत है। इससे पहले इन्होंने कुछ क्लोथिंग ब्रांड्स के लिए प्रिंट डिजाइनिंग का काम भी किया। आर्टिस्टिक वर्ल्ड में कदम रखने वाले रबाह ने जीओलॉजी में बीएससी करने के बाद, फैशन मैनेजमेंट में हैदराबाद से अपनी पोस्ट ग्रेजुएशन कम्पलीट की। वर्तमान में ये बैंगलोर में निवास कर रहे है। आपको बतादें आर्ट फील्ड में इनकी दिलचस्पी स्कूली शिक्षा पूरी करने के बाद तब और ज़्यादा बढ़ी जब ये आर्टिस्ट को अपनी कला का प्रदर्शन करते देखा करते थे। बस तभी से इन्होंने भी आर्ट फील्ड में ही प्रवेश करने का निश्चय किया और कॉलेज के दौरान ही कला को निखारने के लिए अभ्यास करना शुरू कर दिया। इस दौरान ये कई आर्टिस्ट से भी मिले और ग्रैफिटी आर्ट के बारे में जाना और इस तरह एक आर्टिस्ट बनने के इनके जुनून और इनकी कड़ी मेहनत ने इन्हें एक कलाकार बना ही दिया। पूरी कहानी पढ़ें https://stories.workmob.com/rabah-mk-arts-entertainment 

वर्कमोब द्वारा #मेरीकहानी कार्यक्रम के माध्यम से एक नयी पहल शुरू की गयी है जिसके ज़रिये हर कोई छोटे बड़े बिज़नेस ओनर्स अपनी प्रेरक कहानियों को यहाँ सभी के साथ साझा कर सकते है। क्योंकि हर शख्स की कहानी में है वो बात जो जीवन को बदलकर एक नयी दिशा दिखाएगी, और ज़िन्दगी में ले आएगी आशा की एक नयी चमकती किरण। #बनाओअपनीपहचान #प्रेरककहानियाँ #रबाहएमके #ग्रैफिटीआर्टिस्ट #स्ट्रीट्वेअरप्रिंटडिज़ाइनर #क्लोथिंग ब्रांड्स #प्रिंटडिजाइनिंग #आर्टिस्टिकवर्ल्ड #फैशनमैनेजमेंट #आर्ट #आर्टिस्ट 

जानिए वर्कमोब के बारे में: 

जुड़िये वर्कमोब पर अपनी कहानी साझा करने और प्रेरणादायक कहानियाँ देखने के लिए। ये एक ऐसा मंच है जहां आप पेशेवरों, लघु व्यापारियों, उद्यमियों और सामाजिक कार्यकर्ताओं की वीडियो कहानियां देख सकते हैं और दूसरों को प्रेरित करने के लिए अपनी व्यक्तिगत और व्यावसायिक कहानी सभी के साथ साझा कर सकते हैं। आपकी कहानी में लोगों को आशा देने, प्रेरणा देने और दूसरों का जीवन बदलने में मदद करने की एक अद्भुत क्षमता है। यह 100% मुफ़्त है। इस लिंक पर क्लिक करें और देखें प्रेरक कहानियां https://stories.workmob.com/ 

हमारे ऐप्प को डाउनलोड करें: 

Android: https://play.google.com/store/apps/details?id=com.workmob

 iOS: https://apps.apple.com/in/app/workmob/id901802570