Workmob

मैंने युवाओं को educate करने के लिए corporate job छोड़ दी। Techno NJR के Founder । Raj Shekhar Vyas | Workmob Podcast

Episode Summary

सुनिए टेक्नो इंडिया एनजेआर इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी के फाउंडर, डायरेक्टर राज शेखर व्यास की कहानी। इन्होने अपने काम से अपनी एक अलग ही पहचान बनाई है। 2 जनवरी 1956 को झीलों की नगरी, उदयपुर में जन्मे। पिता के काम के दौरान कई अलग अलग जगह तबादलें हुए तो ऐसे में किसी एक निश्चित क्षेत्र की बजाय राजस्थान के अलग अलग क्षेत्रों में रहकर इन्होने अपनी शिक्षा पूरी की। स्कूली शिक्षा के बाद BITS, पिलानी से बी.टेक किया। मेकेनिकल इंजीनिरिंग की पढाई पूरी करने के बाद मास्टर्स के लिए चंडीगढ़ गए। और फिर टाटा ग्रुप में नौकरी के लिए इनका चयन हुआ और बस वही से फिर इनके प्रोफेशनल करियर की एक बेहतरीन शुरुआत हुई। काम के सिलसिले में कई बार विदेश भी गए। तो ज़िन्दगी में आये हर नए अवसर का स्वागत किया और बेहतरीन काम किया। आज शिक्षा के क्षेत्र से जुड़े है और इस क्षेत्र में अपने काम से काफी खुश है।

Episode Notes

सुनिए टेक्नो इंडिया एनजेआर इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी के फाउंडर, डायरेक्टर राज शेखर व्यास की कहानी। इन्होने अपने काम से अपनी एक अलग ही पहचान बनाई है। 2 जनवरी 1956 को झीलों की नगरी, उदयपुर में जन्मे। पिता के काम के दौरान कई अलग अलग जगह तबादलें हुए तो ऐसे में किसी एक निश्चित क्षेत्र की बजाय राजस्थान के अलग अलग क्षेत्रों में रहकर इन्होने अपनी शिक्षा पूरी की। स्कूली शिक्षा के बाद BITS, पिलानी से बी.टेक किया। मेकेनिकल इंजीनिरिंग की पढाई पूरी करने के बाद मास्टर्स के लिए चंडीगढ़ गए। और फिर टाटा ग्रुप में नौकरी के लिए इनका चयन हुआ और बस वही से फिर इनके प्रोफेशनल करियर की एक बेहतरीन शुरुआत हुई। काम के सिलसिले में कई बार विदेश भी गए। तो ज़िन्दगी में आये हर नए अवसर का स्वागत किया और बेहतरीन काम किया। आज शिक्षा के क्षेत्र से जुड़े है और इस क्षेत्र में अपने काम से काफी खुश है। 

वर्कमोब द्वारा #मेरीकहानी कार्यक्रम के माध्यम से एक नयी पहल शुरू की गयी है जिसके ज़रिये हर कोई छोटे बड़े बिज़नेस ओनर्स अपनी प्रेरक कहानियों को यहाँ सभी के साथ साझा कर सकते है। क्योंकि हर शख्स की कहानी में है वो बात जो जीवन को बदलकर एक नयी दिशा दिखाएगी, और ज़िन्दगी में ले आएगी आशा की एक नयी चमकती किरण। #प्रेरककहानियाँ # टेक्नोलॉजी #फाउंडर #डायरेक्टर #इंजीनिरिंग #मेकेनिकलइंजीनिरिंग #शिक्षा 

जानिए वर्कमोब के बारे में: 

जुड़िये वर्कमोब पर - ये है भारत का अपना एक प्रोफेशनल सोशल नेटवर्क। जोश और जुनून से भरी प्रेरणादायक कहानियां देखिये। मजेदार प्रतियोगिताएं खेलिए, उनका हिस्सा बने, लाइव जुड़िये, और भी बहुत कुछ पाए वर्कमोब पर । यह सौ प्रतिशत बिलकुल मुफ्त है। जाइये इस लिंक पर - https://stories.workmob.com और देखें ढेर सारी प्रेरक कहानियाँ। 

हमारे ऐप्प को डाउनलोड करें: 

Android: https://play.google.com/store/apps/details?id=com.workmob 

iOS: https://apps.apple.com/in/app/workmob/id901802570