Workmob

समस्या है, तो समाधान भी है। सुनिए अपनी हर मुश्किल को मिनटों में हल करती Rajni Kumawat की कहानी

Episode Summary

सुनिए रजनी कुमावत की ज़िन्दगी की प्रेरक कहानी। रजनी पिछले बारह सालों से उदयपुर के विद्या भवन सीनियर सेकेंडरी स्कूल में बतौर फिजिक्स लैब असिस्टेंट अपनी सेवाएं दे रही है। आपको बतादें उदयपुर में जन्मी रजनी का बचपन यही बिता है। अपने माता-पिता और अपने जीवनसाथी को ये अपना रोल मॉडल मानती है। अपने माता-पिता के आदर्शों पर चलते हुए ही ये जीवन में आगे बढ़ रही है। ये मानती है कि समस्याएं तो सभी की ज़िन्दगी में आती है, लेकिन हमें हमेशा उस समस्या की चिंता करने के बजाय उसका समाधान खोजना चाहिए। इसी सोच के साथ रजनी अपने जीवन में आगे बढ़ रही है और सफलता प्राप्त कर रही है।

Episode Notes

सुनिए रजनी कुमावत की ज़िन्दगी की प्रेरक कहानी। रजनी पिछले बारह सालों से उदयपुर के विद्या भवन सीनियर सेकेंडरी स्कूल में बतौर फिजिक्स लैब असिस्टेंट अपनी सेवाएं दे रही है। आपको बतादें उदयपुर में जन्मी रजनी का बचपन यही बिता है। अपने माता-पिता और अपने जीवनसाथी को ये अपना रोल मॉडल मानती है। अपने माता-पिता के आदर्शों पर चलते हुए ही ये जीवन में आगे बढ़ रही है। ये मानती है कि समस्याएं तो सभी की ज़िन्दगी में आती है, लेकिन हमें हमेशा उस समस्या की चिंता करने के बजाय उसका समाधान खोजना चाहिए। इसी सोच के साथ रजनी अपने जीवन में आगे बढ़ रही है और सफलता प्राप्त कर रही है। 

वर्कमोब द्वारा #मेरीकहानी कार्यक्रम के माध्यम से एक नयी पहल शुरू की गयी है जिसके ज़रिये हर कोई छोटे बड़े बिज़नेस ओनर्स अपनी प्रेरक कहानियों को यहाँ सभी के साथ साझा कर सकते है। क्योंकि हर शख्स की कहानी में है वो बात जो जीवन को बदलकर एक नयी दिशा दिखाएगी, और ज़िन्दगी में ले आएगी आशा की एक नयी चमकती किरण। #बनाओअपनीपहचान #प्रेरककहानियाँ #रजनीकुमावत #विद्याभवनसीनियरसेकेंडरीस्कूल #फिजिक्सलैबअसिस्टेंट 

जानिए वर्कमोब के बारे में: जुड़िये वर्कमोब पर अपनी कहानी साझा करने और प्रेरणादायक कहानियाँ देखने के लिए। ये एक ऐसा मंच है जहां आप पेशेवरों, लघु व्यापारियों, उद्यमियों और सामाजिक कार्यकर्ताओं की वीडियो कहानियां देख सकते हैं और दूसरों को प्रेरित करने के लिए अपनी व्यक्तिगत और व्यावसायिक कहानी सभी के साथ साझा कर सकते हैं। आपकी कहानी में लोगों को आशा देने, प्रेरणा देने और दूसरों का जीवन बदलने में मदद करने की एक अद्भुत क्षमता है। यह 100% मुफ़्त है। इस लिंक पर क्लिक करें और देखें प्रेरक कहानियां https://stories.workmob.com/ 

हमारे ऐप्प को डाउनलोड करें: Android: https://play.google.com/store/apps/details?id=com.workmob iOS: https://apps.apple.com/in/app/workmob/id901802570