Workmob

सुनिए Leading entrepreneur, Kamal studio के Owner Photographer Rakesh Sen की कहानी

Episode Summary

सुनिए उदयपुर के राकेश जैन की कहानी। जो पिछले कई सालों से फोटोग्राफी पेशे से जुड़े है। उदयपुर में कमल स्टूडियो के ओनर है। दोस्तों आपको बतादें इनका स्टूडियो उदयपुर में जाना माना स्टूडियो है जिसकी स्थापना आज से 52 साल पहले इनके दिवंगत पिता ने की थी। अब यह उदयपुर में मुख्य रूप से मॉडलिंग, फोटोग्राफी, फैशन शो, टीवी-सीरियल, शादियों और कई अन्य अवसरों में एक पारिवारिक नाम बन गया है। इन्हे अपने इस पेशे से बहुत प्यार है और फोटोग्राफी फील्ड में आगे बढ़ते हुए आज ये जिस मुकाम पर पहुंचे है उसके पीछे जिनका हाथ है वो इनके पिता ही है जो इनके रोल मॉडल है और सही मायने में पिता ने ही इन्हें कड़ी मेहनत का मूल्य सिखाया है।

Episode Notes

सुनिए उदयपुर के राकेश जैन की कहानी। जो पिछले कई सालों से फोटोग्राफी पेशे से जुड़े है। उदयपुर में कमल स्टूडियो के ओनर है। दोस्तों आपको बतादें इनका स्टूडियो उदयपुर में जाना माना स्टूडियो है जिसकी स्थापना आज से 52 साल पहले इनके दिवंगत पिता ने की थी। अब यह उदयपुर में मुख्य रूप से मॉडलिंग, फोटोग्राफी, फैशन शो, टीवी-सीरियल, शादियों और कई अन्य अवसरों में एक पारिवारिक नाम बन गया है। इन्हे अपने इस पेशे से बहुत प्यार है और फोटोग्राफी फील्ड में आगे बढ़ते हुए आज ये जिस मुकाम पर पहुंचे है उसके पीछे जिनका हाथ है वो इनके पिता ही है जो इनके रोल मॉडल है और सही मायने में पिता ने ही इन्हें कड़ी मेहनत का मूल्य सिखाया है। पूरी कहानी पढ़ें: https://stories.workmob.com/rakesh-sen-photography

वर्कमोब द्वारा #मेरीकहानी कार्यक्रम के माध्यम से एक नयी पहल शुरू की गयी है जिसके ज़रिये हर कोई छोटे बड़े बिज़नेस ओनर्स अपनी प्रेरक कहानियों को यहाँ सभी के साथ साझा कर सकते है। क्योंकि हर शख्स की कहानी में है वो बात जो जीवन को बदलकर एक नयी दिशा दिखाएगी, और ज़िन्दगी में ले आएगी आशा की एक नयी चमकती किरण। #प्रेरककहानियाँ #फोटोग्राफी #कमलस्टूडियो #स्टूडियो 

जानिए वर्कमोब के बारे में: जुड़िये वर्कमोब पर - ये है भारत का अपना एक प्रोफेशनल सोशल नेटवर्क। जोश और जुनून से भरी प्रेरणादायक कहानियां देखिये। मजेदार प्रतियोगिताएं खेलिए, उनका हिस्सा बने, लाइव जुड़िये, और भी बहुत कुछ पाए वर्कमोब पर । यह सौ प्रतिशत बिलकुल मुफ्त है। जाइये इस लिंक पर - https://stories.workmob.com और देखें ढेर सारी प्रेरक कहानियाँ। 

हमारे ऐप्प को डाउनलोड करें: 

Android: https://play.google.com/store/apps/details?id=com.workmob 

iOS: https://apps.apple.com/in/app/workmob/id901802570