Workmob

अपनी Acting से Bollywood में एक पहचान बनाने वाले मशहूर TV & Film Actor। सुनिए Ravi Jhankal की कहानी

Episode Summary

सुनिए रवि झांकल, एक अभिनेता की सफलता की प्रेरक कहानी। जी हां आपको बतादें राजस्थान के रहने वाले रवि झांकल आज एक इंडियन टेलीविज़न, स्टेज एंड टीवी एक्टर है। और इन्हें इस इंडस्ट्री में काम करते करते कई साल हो चुके है। लेकिन यहाँ तक पहुंचने का इनका जो सफ़र है वो काफ़ी बेहतरीन रहा है। एक्टिंग इनका जूनून तो हमेशा से ही था लेकिन इन्होने कभी ये नहीं सोचा था कि इसे ये अपना प्रोफेशन भी बना सकते है। लेकिन ये मुमकिन हुआ जी हां इन्होने अपने जुनून और प्रतिबद्धता के साथ ये लम्बा सफर तय किया। अपने गुरु भानु भारती के कहने पर इन्होने नेशनल स्कूल ऑफ़ ड्रामा, दिल्ली से ग्रेजुएशन की। ड्रामा में कोर्स किया और फिर अपने सफर की शुरुआत की। ये एक ऐसे कलाकार है जिन्हे हमेशा से ही अपनी प्रतिभा पर पूरा भरोसा था। और इनके इसी भरोसे ने इन्हे सफलता के इस मुकाम पर पहुंचाया है। इन्होने कई टीवी सीरियल्स, बॉलीवुड फिल्मों में काम किया है।

Episode Notes

सुनिए रवि झांकल, एक अभिनेता की सफलता की प्रेरक कहानी। जी हां आपको बतादें राजस्थान के रहने वाले रवि झांकल आज एक इंडियन टेलीविज़न, स्टेज एंड टीवी एक्टर है। और इन्हें इस इंडस्ट्री में काम करते करते कई साल हो चुके है। लेकिन यहाँ तक पहुंचने का इनका जो सफ़र है वो काफ़ी बेहतरीन रहा है। एक्टिंग इनका जूनून तो हमेशा से ही था लेकिन इन्होने कभी ये नहीं सोचा था कि इसे ये अपना प्रोफेशन भी बना सकते है। लेकिन ये मुमकिन हुआ जी हां इन्होने अपने जुनून और प्रतिबद्धता के साथ ये लम्बा सफर तय किया। अपने गुरु भानु भारती के कहने पर इन्होने नेशनल स्कूल ऑफ़ ड्रामा, दिल्ली से ग्रेजुएशन की। ड्रामा में कोर्स किया और फिर अपने सफर की शुरुआत की। ये एक ऐसे कलाकार है जिन्हे हमेशा से ही अपनी प्रतिभा पर पूरा भरोसा था। और इनके इसी भरोसे ने इन्हे सफलता के इस मुकाम पर पहुंचाया है। इन्होने कई टीवी सीरियल्स, बॉलीवुड फिल्मों में काम किया है। और अपने बेहतरीन अभिनय से दर्शकों के दिल में अपने लिए एक जगह बनायी है। पूरी कहानी पढ़ें: https://stories.workmob.com/ravi-jhankal-arts-entertainment

वर्कमोब द्वारा #मेरीकहानी कार्यक्रम के माध्यम से एक नयी पहल शुरू की गयी है जिसके ज़रिये हर कोई छोटे बड़े बिज़नेस ओनर्स अपनी प्रेरक कहानियों को यहाँ सभी के साथ साझा कर सकते है। क्योंकि हर शख्स की कहानी में है वो बात जो जीवन को बदलकर एक नयी दिशा दिखाएगी, और ज़िन्दगी में ले आएगी आशा की एक नयी चमकती किरण। #प्रेरककहानियाँ #अभिनेता #इंडियनटेलीविज़न #टीवीएक्टर #नेशनलस्कूलऑफ़ड्रामा #टीवीसीरियल्स #बॉलीवुड

जानिए वर्कमोब के बारे में: जुड़िये वर्कमोब पर - ये है भारत का अपना एक प्रोफेशनल सोशल नेटवर्क। जोश और जुनून से भरी प्रेरणादायक कहानियां देखिये। मजेदार प्रतियोगिताएं खेलिए, उनका हिस्सा बने, लाइव जुड़िये, और भी बहुत कुछ पाए वर्कमोब पर । यह सौ प्रतिशत बिलकुल मुफ्त है। जाइये इस लिंक पर - https://stories.workmob.com और देखें ढेर सारी प्रेरक कहानियाँ। 

हमारे ऐप्प को डाउनलोड करें: 

Android: https://play.google.com/store/apps/details?id=com.workmob 

iOS: https://apps.apple.com/in/app/workmob/id901802570