Workmob

इंदौर शहर की एक Award-Winning Makeup Artist । सुनिए Rekha Mangal की ज़िन्दगी की कहानी

Episode Summary

सुनिए इंदौर शहर की रहने वाली रेखा मंगल की ज़िन्दगी की प्रेरक कहानी। ये पेशे से एक मेकअप आर्टिस्ट हैं, जो अपनी सफलता का श्रेय थोड़ी-सी किस्मत, ढेर सारी मेहनत और अपने मजबूत दृढ़ संकल्प को देती है। जिसके बलबूते इन्होंने बतौर मेकअप आर्टिस्ट इस ब्यूटी इंडस्ट्री में सफलता प्राप्त की है। आपको बतादें इन्होंने 1997 में ब्यूटी इंडस्ट्री में कदम रखा था और तभी से ये इसी क्षेत्र में खुद को बेहतर बनाते हुए आगे बढ़ी और एक मेकअप आर्टिस्ट के रूप में अपनी पहचान बनायी। रेखा मंगल को समय समय पर इनके द्वारा किये गए अच्छे काम के लिए सम्मानित भी किया गया है। जी हाँ 2019 में इन्हें मुंबई में एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित के हाथों इंदौर की बेस्ट मेकअप आर्टिस्ट का अवार्ड मिला जिसे पाकर ये बेहद खुश हुई। और उसे ये अपनी ज़िन्दगी का सबसे खुशनसीब पल मानती है।

Episode Notes

सुनिए इंदौर शहर की रहने वाली रेखा मंगल की ज़िन्दगी की प्रेरक कहानी। ये पेशे से एक मेकअप आर्टिस्ट हैं, जो अपनी सफलता का श्रेय थोड़ी-सी किस्मत, ढेर सारी मेहनत और अपने मजबूत दृढ़ संकल्प को देती है। जिसके बलबूते इन्होंने बतौर मेकअप आर्टिस्ट इस ब्यूटी इंडस्ट्री में सफलता प्राप्त की है। आपको बतादें इन्होंने 1997 में ब्यूटी इंडस्ट्री में कदम रखा था और तभी से ये इसी क्षेत्र में खुद को बेहतर बनाते हुए आगे बढ़ी और एक मेकअप आर्टिस्ट के रूप में अपनी पहचान बनायी। रेखा मंगल को समय समय पर इनके द्वारा किये गए अच्छे काम के लिए सम्मानित भी किया गया है। जी हाँ 2019 में इन्हें मुंबई में एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित के हाथों इंदौर की बेस्ट मेकअप आर्टिस्ट का अवार्ड मिला जिसे पाकर ये बेहद खुश हुई। और उसे ये अपनी ज़िन्दगी का सबसे खुशनसीब पल मानती है। पूरी कहानी पढ़ें: https://stories.workmob.com/rekha-mangal-makeup-studios-salons-spas

वर्कमोब द्वारा #मेरीकहानी कार्यक्रम के माध्यम से एक नयी पहल शुरू की गयी है जिसके ज़रिये हर कोई छोटे बड़े बिज़नेस ओनर्स अपनी प्रेरक कहानियों को यहाँ सभी के साथ साझा कर सकते है। क्योंकि हर शख्स की कहानी में है वो बात जो जीवन को बदलकर एक नयी दिशा दिखाएगी, और ज़िन्दगी में ले आएगी आशा की एक नयी चमकती किरण। #प्रेरककहानियाँ #रेखामंगल #मेकअप #मेकअपआर्टिस्ट #ब्यूटीइंडस्ट्री #ब्यूटी #माधुरीदीक्षित #एक्ट्रेस #बेस्टमेकअपआर्टिस्टअवार्ड 

जानिए वर्कमोब के बारे में: जुड़िये वर्कमोब पर - ये है भारत का अपना एक प्रोफेशनल सोशल नेटवर्क। जोश और जुनून से भरी प्रेरणादायक कहानियां देखिये। मजेदार प्रतियोगिताएं खेलिए, उनका हिस्सा बने, लाइव जुड़िये, और भी बहुत कुछ पाए वर्कमोब पर । यह सौ प्रतिशत बिलकुल मुफ्त है। जाइये इस लिंक पर - https://stories.workmob.com और देखें ढेर सारी प्रेरक कहानियाँ। 

हमारे ऐप्प को डाउनलोड करें: 
Android: https://play.google.com/store/apps/details?id=com.workmob 
iOS: https://apps.apple.com/in/app/workmob/id901802570