सुनिए हैदराबाद की रहने वाली रेणु मित्तल की प्रेरक कहानी।रेणु वर्तमान में स्नेह फूड्स की मैनेजिंग पार्टनर है।आपको बतादें इनके द्वारा तैयार किए गए मसालें ना सिर्फ व्यंजनों को स्वादिष्ट बनाते है, बल्कि घर-परिवार में खुशियां और प्यार फैलाने का काम भी करते है। जी हाँ इनके द्वारा तैयार किये गए मसालों में स्पाइसी अचार, सभी तरह के गरम मसालें, चाट मसालें आदि शामिल है। विगत कई सालों से ये अपने इस व्यवसाय को सफ़लतपूर्वक संचालित कर रही है। इस व्यवसाय की शुरुआत रेणु ने आज से कई साल पहले की थी। जी हाँ आपको बतादें अपने रचनात्मक विचारों के साथ नए नए मसालें, स्वादिष्ट व्यंजन बनाना रेणु को हमेशा से ही पसंद था। ऐसे में अपनी पढ़ाई पूरी करने के बाद कुछ वक़्त पिता की कंपनी में काम किया और फिर रेणु ने अपनी रूचि के क्षेत्र में ही आगे बढ़ने का फैसला किया और मसालें बनाने तैयार किये। हालांकि इनके इस फैसले से पिता नाखुश थे। लेकिन इन्हें पता था कि यहीं वो क्षेत्र है जिसमें ये आगे बढ़ सकती है। रेणु ने इस काम की शुरुआत बहुत छोटे स्तर पर की और फिर धीरे-धीरे अच्छी गुणवत्ता वाले अलग-अलग वैराइटी के शुद्ध मसालों का उत्पादन शुरू किया। जिनकी डिमांड मार्केट में तेजी से बढ़ने लगी।
सुनिए हैदराबाद की रहने वाली रेणु मित्तल की प्रेरक कहानी।रेणु वर्तमान में स्नेह फूड्स की मैनेजिंग पार्टनर है।आपको बतादें इनके द्वारा तैयार किए गए मसालें ना सिर्फ व्यंजनों को स्वादिष्ट बनाते है, बल्कि घर-परिवार में खुशियां और प्यार फैलाने का काम भी करते है। जी हाँ इनके द्वारा तैयार किये गए मसालों में स्पाइसी अचार, सभी तरह के गरम मसालें, चाट मसालें आदि शामिल है। विगत कई सालों से ये अपने इस व्यवसाय को सफ़लतपूर्वक संचालित कर रही है। इस व्यवसाय की शुरुआत रेणु ने आज से कई साल पहले की थी। जी हाँ आपको बतादें अपने रचनात्मक विचारों के साथ नए नए मसालें, स्वादिष्ट व्यंजन बनाना रेणु को हमेशा से ही पसंद था। ऐसे में अपनी पढ़ाई पूरी करने के बाद कुछ वक़्त पिता की कंपनी में काम किया और फिर रेणु ने अपनी रूचि के क्षेत्र में ही आगे बढ़ने का फैसला किया और मसालें बनाने तैयार किये। हालांकि इनके इस फैसले से पिता नाखुश थे। लेकिन इन्हें पता था कि यहीं वो क्षेत्र है जिसमें ये आगे बढ़ सकती है। रेणु ने इस काम की शुरुआत बहुत छोटे स्तर पर की और फिर धीरे-धीरे अच्छी गुणवत्ता वाले अलग-अलग वैराइटी के शुद्ध मसालों का उत्पादन शुरू किया। जिनकी डिमांड मार्केट में तेजी से बढ़ने लगी। आपको बतादें आज स्नेह फूड्स ब्रांड के 72 से अधिक प्रोडक्ट्स इनके पास उपलब्ध है।रेणु की ख़ास बात यह है कि इन्होंने कभी भी गुणवत्ता से समझौता नहीं किया और हमेशा शुद्ध और अच्छी क्वालिटी के प्रोडक्ट्स लोगों को उपलब्ध कराएं। और यही इनके व्यवसाय की सफलता का मूल मन्त्र है। जिसका पालन करते हुए आज इन्होंने सफलता का ये मुकाम हांसिल किया है। पूरी कहानी पढ़ें: https://stories.workmob.com/renu-mittal-food-beverage
वर्कमोब द्वारा #मेरीकहानी कार्यक्रम के माध्यम से एक नयी पहल शुरू की गयी है जिसके ज़रिये हर कोई छोटे बड़े बिज़नेस ओनर्स अपनी प्रेरक कहानियों को यहाँ सभी के साथ साझा कर सकते है। क्योंकि हर शख्स की कहानी में है वो बात जो जीवन को बदलकर एक नयी दिशा दिखाएगी, और ज़िन्दगी में ले आएगी आशा की एक नयी चमकती किरण। #प्रेरककहानियाँ # रेणुमित्तल #स्नेहफूड्स #मैनेजिंगपार्टनर #गरममसालें #चाटमसालें #मसालें #व्यंजन #प्रोडक्ट्स
जानिए वर्कमोब के बारे में: जुड़िये वर्कमोब पर अपनी कहानी साझा करने और प्रेरणादायक कहानियाँ देखने के लिए। ये एक ऐसा मंच है जहां आप पेशेवरों, लघु व्यापारियों, उद्यमियों और सामाजिक कार्यकर्ताओं की वीडियो कहानियां देख सकते हैं और दूसरों को प्रेरित करने के लिए अपनी व्यक्तिगत और व्यावसायिक कहानी सभी के साथ साझा कर सकते हैं। आपकी कहानी में लोगों को आशा देने, प्रेरणा देने और दूसरों का जीवन बदलने में मदद करने की एक अद्भुत क्षमता है। यह 100% मुफ़्त है। इस लिंक पर क्लिक करें और देखें प्रेरक कहानियां https://stories.workmob.com/
हमारे ऐप्प को डाउनलोड करें:
Android: https://play.google.com/store/apps/details?id=com.workmob