Workmob

Bollywood में playback singing के साथ Entry लेने वाली एक Music Artist। सुनिए Riya Duggal की कहानी

Episode Summary

सुनिए सपनों के शहर मुंबई की रहने वाली रिया दुग्गल की कहानी । रिया दुग्गल, एक ऐसी शख्सियत जिसने अपनी दिलक़श आवाज़ से लाखों लोगों के दिलों में अपने लिए एक ख़ास जगह बनाई है। जी हां दोस्तों रिया दुग्गल ने संगीत के अपने खूबसूरत सफ़र में आगे बढ़ते हुई क़ामयाबी की तमाम ऊंचाइयों को छूने का सपना देखा। जी हां और आखिरकार इनका ये सपना सच भी होने लगा है। इन्हे हालही में रिलीज़ हुई फिल्म 14 फ़ेरे में एक खूबसूरत गाना गाने का मौका मिला। बॉलीवुड में ये इनका पहला ब्रेक है। इन्होने अपनी मधुर आवाज़ से 'हम दोनों यूं मिले' इस गाने में चार चाँद लगा दिए है। ये गाना काफी पसंद भी किया जा रहा है। वैसे आपको बतादें रिया दुग्गल एक म्यूजिकल फैमिली से ताल्लुक रखती है तो ऐसे संगीत की ओर इनका झुकाव भी लाज़मी ही था। इन्होंने वेस्टर्न के साथ शास्त्रीय संगीत की भी तालीम ली है और ये आज भी रोज़ाना रियाज़ करती है और नयी नयी चीज़े सीखने का प्रयास करती है। जो कोई भी युवा संगीत क्षेत्र में अपनी रूचि रखते है उनके लिए इनका सुझाव है कि अगर इस क्षेत्र में करियर बनाना है तो हमेशा अपने आर्ट की तरफ फोकस करें । अभ्यास जारी रखें और कभी निराश ना हो, हार ना माने। अपने सपनो को पूरा करने के लिए अंत तक संघर्ष करते रहे।

Episode Notes

सुनिए सपनों के शहर मुंबई की रहने वाली रिया दुग्गल की कहानी । रिया दुग्गल, एक ऐसी शख्सियत जिसने अपनी दिलक़श आवाज़ से लाखों लोगों के दिलों में अपने लिए एक ख़ास जगह बनाई है। जी हां दोस्तों रिया दुग्गल ने संगीत के अपने खूबसूरत सफ़र में आगे बढ़ते हुई क़ामयाबी की तमाम ऊंचाइयों को छूने का सपना देखा। जी हां और आखिरकार इनका ये सपना सच भी होने लगा है। इन्हे हालही में रिलीज़ हुई फिल्म 14 फ़ेरे में एक खूबसूरत गाना गाने का मौका मिला। बॉलीवुड में ये इनका पहला ब्रेक है। इन्होने अपनी मधुर आवाज़ से 'हम दोनों यूं मिले' इस गाने में चार चाँद लगा दिए है। ये गाना काफी पसंद भी किया जा रहा है। वैसे आपको बतादें रिया दुग्गल एक म्यूजिकल फैमिली से ताल्लुक रखती है तो ऐसे संगीत की ओर इनका झुकाव भी लाज़मी ही था। इन्होंने वेस्टर्न के साथ शास्त्रीय संगीत की भी तालीम ली है और ये आज भी रोज़ाना रियाज़ करती है और नयी नयी चीज़े सीखने का प्रयास करती है। जो कोई भी युवा संगीत क्षेत्र में अपनी रूचि रखते है उनके लिए इनका सुझाव है कि अगर इस क्षेत्र में करियर बनाना है तो हमेशा अपने आर्ट की तरफ फोकस करें । अभ्यास जारी रखें और कभी निराश ना हो, हार ना माने। अपने सपनो को पूरा करने के लिए अंत तक संघर्ष करते रहे। 

वर्कमोब द्वारा #मेरीकहानी कार्यक्रम के माध्यम से एक नयी पहल शुरू की गयी है जिसके ज़रिये हर कोई छोटे बड़े बिज़नेस ओनर्स अपनी प्रेरक कहानियों को यहाँ सभी के साथ साझा कर सकते है। क्योंकि हर शख्स की कहानी में है वो बात जो जीवन को बदलकर एक नयी दिशा दिखाएगी, और ज़िन्दगी में ले आएगी आशा की एक नयी चमकती किरण। #प्रेरककहानियाँ #रियादुग्गल #14फ़ेरे #शास्त्रीयसंगीत #संगीत #युवासंगीत #करियर #फोकस #बॉलीवुड #वेस्टर्नसंगीत 

जानिए वर्कमोब के बारे में: जुड़िये वर्कमोब पर - ये है भारत का अपना एक प्रोफेशनल सोशल नेटवर्क। जोश और जुनून से भरी प्रेरणादायक कहानियां देखिये। मजेदार प्रतियोगिताएं खेलिए, उनका हिस्सा बने, लाइव जुड़िये, और भी बहुत कुछ पाए वर्कमोब पर । यह सौ प्रतिशत बिलकुल मुफ्त है। जाइये इस लिंक पर - https://stories.workmob.com और देखें ढेर सारी प्रेरक कहानियाँ। 

हमारे ऐप्प को डाउनलोड करें: Android: https://play.google.com/store/apps/details?id=com.workmob

iOS: https://apps.apple.com/in/app/workmob/id901802570