Workmob

एक Classical Vocalist। Symbiosis Dance & Music Institute की Secretary। Sarita Moharana की कहानी

Episode Summary

जानिये एक शास्त्रीय गायिका सरिता मोहराना के ज़िन्दगी के संगीतमयी सफर के बारे में। आपको बतादें सरिता पेशे से एक म्यूजिशियन है। ये कोलकाता में सिम्बायोसिस डांस एंड म्यूजिक इंस्टिट्यूट की सेक्रेटरी है। इन्होंने संगीत जगत में आज अपनी एक पहचान स्थापित की है। जी हाँ इन्हें नेशनल संगीत शिरोमणि अवॉर्ड, नेशनल संगीत प्रभाकर अवॉर्ड, साधना अवॉर्ड जैसे और भी कई सारे अवॉर्ड से सम्मानित किया जा चूका है। आपको बतादें भुवनेश्वर, उड़ीसा में जन्मी सरिता ने अपने इस सफर की शुरुआत अपने गृह नगर से ही की। बचपन यही बिता। यही से अच्छी शिक्षा प्राप्त की। हालांकि पढ़ाई से ज़्यादा इनकी दिलचस्पी बचपन से गायन में थी। ऐसे में माता-पिता ने भी इन्हें इसी क्षेत्र में आगे बढ़ाने के लिए प्रोत्साहित किया। आपको बतादें बचपन में स्कूल में इन्होंने कई म्यूजिक कॉम्पिटिशन में हिस्सा लिया और जीत भी हासिल की है।

Episode Notes

जानिये एक शास्त्रीय गायिका सरिता मोहराना के ज़िन्दगी के संगीतमयी सफर के बारे में। आपको बतादें सरिता पेशे से एक म्यूजिशियन है। ये कोलकाता में सिम्बायोसिस डांस एंड म्यूजिक इंस्टिट्यूट की सेक्रेटरी है। इन्होंने संगीत जगत में आज अपनी एक पहचान स्थापित की है। जी हाँ इन्हें नेशनल संगीत शिरोमणि अवॉर्ड, नेशनल संगीत प्रभाकर अवॉर्ड, साधना अवॉर्ड जैसे और भी कई सारे अवॉर्ड से सम्मानित किया जा चूका है। आपको बतादें भुवनेश्वर, उड़ीसा में जन्मी सरिता ने अपने इस सफर की शुरुआत अपने गृह नगर से ही की। बचपन यही बिता। यही से अच्छी शिक्षा प्राप्त की। हालांकि पढ़ाई से ज़्यादा इनकी दिलचस्पी बचपन से गायन में थी। ऐसे में माता-पिता ने भी इन्हें इसी क्षेत्र में आगे बढ़ाने के लिए प्रोत्साहित किया। आपको बतादें बचपन में स्कूल में इन्होंने कई म्यूजिक कॉम्पिटिशन में हिस्सा लिया और जीत भी हासिल की है। धीरे-धीरे इन्होंने अपने संगीत को पेशेवर रूप से आगे बढ़ाया और शादी के बाद घरवालों का भी पूरा समर्थन मिला। सभी के सपोर्ट से इन्होंने कोलकाता में सिम्बायोसिस डांस एंड म्यूजिक इंस्टिट्यूट खोला और पिछले चौदह सालों से ये इस इंस्टिट्यूट को सफलतापूर्वक संचालित कर रही है। पूरी कहानी पढ़ें https://stories.workmob.com/sarita-moharana-music-dance-academies

 वर्कमोब द्वारा #मेरीकहानी कार्यक्रम के माध्यम से एक नयी पहल शुरू की गयी है जिसके ज़रिये हर कोई छोटे बड़े बिज़नेस ओनर्स अपनी प्रेरक कहानियों को यहाँ सभी के साथ साझा कर सकते है। क्योंकि हर शख्स की कहानी में है वो बात जो जीवन को बदलकर एक नयी दिशा दिखाएगी, और ज़िन्दगी में ले आएगी आशा की एक नयी चमकती किरण। #बनाओअपनीपहचान #प्रेरककहानियाँ #शास्त्रीयगायिका #सरितामोहराना #म्यूजिशियन #संगीत #नेशनलसंगीतशिरोमणिअवॉर्ड #नेशनलसंगीतप्रभाकरअवॉर्ड #साधनाअवॉर्ड #गायन #म्यूजिककॉम्पिटिशन #सिम्बायोसिसडांसएंडम्यूजिकइंस्टिट्यूट 

जानिए वर्कमोब के बारे में: 

जुड़िये वर्कमोब पर अपनी कहानी साझा करने और प्रेरणादायक कहानियाँ देखने के लिए। ये एक ऐसा मंच है जहां आप पेशेवरों, लघु व्यापारियों, उद्यमियों और सामाजिक कार्यकर्ताओं की वीडियो कहानियां देख सकते हैं और दूसरों को प्रेरित करने के लिए अपनी व्यक्तिगत और व्यावसायिक कहानी सभी के साथ साझा कर सकते हैं। आपकी कहानी में लोगों को आशा देने, प्रेरणा देने और दूसरों का जीवन बदलने में मदद करने की एक अद्भुत क्षमता है। यह 100% मुफ़्त है। इस लिंक पर क्लिक करें और देखें प्रेरक कहानियां https://stories.workmob.com/ 

हमारे ऐप्प को डाउनलोड करें: Android: https://play.google.com/store/apps/details?id=com.workmob

 iOS: https://apps.apple.com/in/app/workmob/id901802570