सुनिए उदयपुर की रहने वाली सविता गुप्ता की प्रेरक कहानी। आपको बतादें सविता प्रसा अनुसंधान संस्थान नामक एनजीओ की फाउंडर है और 2002 से ये अपना एनजीओ सफलतापूर्वक संचालित कर रही है। इसके अलावा ये एक सोशल रिसर्चर भी है। ब्यावर में जन्मी सविता गुप्ता के पिता का उदयपुर ट्रांसफर होने के कारण ये अपने परिवार सहित उदयपुर चली आयी और यही पर अपना बचपन बिताया। सविता की पढाई के साथ-साथ लेखन में भी विशेष रूचि रही है।छठी कक्षा में इनके द्वारा लिखी गयी इनकी पहली रचना प्रयाग में भी प्रकाशित हुई थी। जब इन्हें लोगों ने प्रोत्साहित किया तो इन्होंने लिखना जारी रखा। आज भी ये अक्सर अपने खाली समय में कविताएं लिखा करती है। इनकी काव्य रचनाये अक्सर कई पत्रिकाओं में प्रकाशित भी होती रहती है।सविता वर्तमान में अपने एनजीओ के ज़रिये कई लोगों की मदद करने का सरहानीय काम कर रही है। और इन्होंने अब कई ऐसे कई लोगों को भी अपने साथ जोड़ा है जो सामाजिक कार्य करने के इच्छुक है।
सुनिए उदयपुर की रहने वाली सविता गुप्ता की प्रेरक कहानी। आपको बतादें सविता प्रसा अनुसंधान संस्थान नामक एनजीओ की फाउंडर है और 2002 से ये अपना एनजीओ सफलतापूर्वक संचालित कर रही है। इसके अलावा ये एक सोशल रिसर्चर भी है। ब्यावर में जन्मी सविता गुप्ता के पिता का उदयपुर ट्रांसफर होने के कारण ये अपने परिवार सहित उदयपुर चली आयी और यही पर अपना बचपन बिताया। सविता की पढाई के साथ-साथ लेखन में भी विशेष रूचि रही है।छठी कक्षा में इनके द्वारा लिखी गयी इनकी पहली रचना प्रयाग में भी प्रकाशित हुई थी। जब इन्हें लोगों ने प्रोत्साहित किया तो इन्होंने लिखना जारी रखा। आज भी ये अक्सर अपने खाली समय में कविताएं लिखा करती है। इनकी काव्य रचनाये अक्सर कई पत्रिकाओं में प्रकाशित भी होती रहती है।सविता वर्तमान में अपने एनजीओ के ज़रिये कई लोगों की मदद करने का सरहानीय काम कर रही है। और इन्होंने अब कई ऐसे कई लोगों को भी अपने साथ जोड़ा है जो सामाजिक कार्य करने के इच्छुक है। पूरी कहानी पढ़ें: https://stories.workmob.com/savita-gupta-social-work
वर्कमोब द्वारा #मेरीकहानी कार्यक्रम के माध्यम से एक नयी पहल शुरू की गयी है जिसके ज़रिये हर कोई छोटे बड़े बिज़नेस ओनर्स अपनी प्रेरक कहानियों को यहाँ सभी के साथ साझा कर सकते है। क्योंकि हर शख्स की कहानी में है वो बात जो जीवन को बदलकर एक नयी दिशा दिखाएगी, और ज़िन्दगी में ले आएगी आशा की एक नयी चमकती किरण। #प्रेरककहानियाँ #सवितागुप्ता #प्रसाअनुसंधानसंस्थान #एनजीओ #फाउंडर #लेखन #काव्यरचनाये #पत्रिकाओं #सामाजिककार्य
जानिए वर्कमोब के बारे में: जुड़िये वर्कमोब पर - ये है भारत का अपना एक प्रोफेशनल सोशल नेटवर्क। जोश और जुनून से भरी प्रेरणादायक कहानियां देखिये। मजेदार प्रतियोगिताएं खेलिए, उनका हिस्सा बने, लाइव जुड़िये, और भी बहुत कुछ पाए वर्कमोब पर । यह सौ प्रतिशत बिलकुल मुफ्त है। जाइये इस लिंक पर - https://stories.workmob.com और देखें ढेर सारी प्रेरक कहानियाँ।
हमारे ऐप्प को डाउनलोड करें:
Android: https://play.google.com/store/apps/details?id=com.workmob