Workmob

आप भी Innovative methods के साथ कैसे शुरू करे अपना Startup। सुनिए Sejal Samar Jodhawat की कहानी

Episode Summary

सुनिए सेजल समर जोधावत, फूटोलर्न एडटेक प्राइवेट लिमिटेड में चीफ़ मार्केटिंग ऑफिसर, की कहानी। आपको बतादें सेजल का जन्म और पालन पोषण बैंगलोर में हुआ। वही ये पली-बढ़ी। बैंगलोर से अपनी स्कूली शिक्षा पूरी करने के बाद इन्होने फाइनेंस में बीबीएम किया और फिर पुणे से मार्केटिंग में एमबीए किया। और अपनी पढाई पूरी करने के बाद कई अलग-अलग कम्पनीज में काम किया। पिछले चौदह सालो से ये उदयपुर में रह रही है। और पिछले कुछ सालो से ये फूटोलर्न एडटेक प्राइवेट लिमिटेड में चीफ़ मार्केटिंग ऑफिसर है। इन्होने अपनी लाइफ में आगे बढ़ने के लिए जूनून के साथ समर्पण, अनुशासन और दृढ़ संकल्प को अपनाया और आज ये मुकाम हांसिल किया है।

Episode Notes

सुनिए सेजल समर जोधावत, फूटोलर्न एडटेक प्राइवेट लिमिटेड में चीफ़ मार्केटिंग ऑफिसर, की कहानी। आपको बतादें सेजल का जन्म और पालन पोषण बैंगलोर में हुआ। वही ये पली-बढ़ी। बैंगलोर से अपनी स्कूली शिक्षा पूरी करने के बाद इन्होने फाइनेंस में बीबीएम किया और फिर पुणे से मार्केटिंग में एमबीए किया। और अपनी पढाई पूरी करने के बाद कई अलग-अलग कम्पनीज में काम किया। पिछले चौदह सालो से ये उदयपुर में रह रही है। और पिछले कुछ सालो से ये फूटोलर्न एडटेक प्राइवेट लिमिटेड में चीफ़ मार्केटिंग ऑफिसर है। इन्होने अपनी लाइफ में आगे बढ़ने के लिए जूनून के साथ समर्पण, अनुशासन और दृढ़ संकल्प को अपनाया और आज ये मुकाम हांसिल किया है। पूरी कहानी पढ़ें: https://stories.workmob.com/sejal-samar-jodhawat-education-academia

वर्कमोब द्वारा #मेरीकहानी कार्यक्रम के माध्यम से एक नयी पहल शुरू की गयी है जिसके ज़रिये हर कोई छोटे बड़े बिज़नेस ओनर्स अपनी प्रेरक कहानियों को यहाँ सभी के साथ साझा कर सकते है। क्योंकि हर शख्स की कहानी में है वो बात जो जीवन को बदलकर एक नयी दिशा दिखाएगी, और ज़िन्दगी में ले आएगी आशा की एक नयी चमकती किरण। #प्रेरककहानियाँ #बैंगलोर #फाइनेंस #मार्केटिंग #एमबीए #कम्पनीज #चीफ़मार्केटिंगऑफिसर #फूटोलर्नएडटेकप्राइवेटलिमिटेड #एडटेक #मार्केटिंग 

जानिए वर्कमोब के बारे में: जुड़िये वर्कमोब पर - ये है भारत का अपना एक प्रोफेशनल सोशल नेटवर्क। जोश और जुनून से भरी प्रेरणादायक कहानियां देखिये। मजेदार प्रतियोगिताएं खेलिए, उनका हिस्सा बने, लाइव जुड़िये, और भी बहुत कुछ पाए वर्कमोब पर । यह सौ प्रतिशत बिलकुल मुफ्त है। जाइये इस लिंक पर - https://stories.workmob.com और देखें ढेर सारी प्रेरक कहानियाँ। 

हमारे ऐप्प को डाउनलोड करें: 

Android: https://play.google.com/store/apps/details?id=com.workmob 

iOS: https://apps.apple.com/in/app/workmob/id901802570