Workmob

India के largest news network Zee Media के Marketing Manager । सुनिए Shanky Khanna की कहानी

Episode Summary

सुनिए शैंकी खन्ना के जीवन की प्रेरक कहानी । कोटा में जन्मे और पले-बढ़े शैंकी खन्ना ने अपनी पढ़ाई कोटा शहर से ही पूरी की। अच्छी शिक्षा प्राप्त करने के बाद कई अलग अलग क्षेत्रों में काम कर अच्छा ख़ासा अनुभव प्राप्त किया। वर्तमान में ये इंडिया के लार्जेस्ट न्यूज़ नेटवर्क ज़ी मीडिया में मार्केटिंग मैनेजर के पद पर कार्यरत है। अपनी उत्कृष्टता और बेहतरीन अनुभव के साथ ये कोटा और उदयपुर शहर में सेल्स एंड मार्केटिंग कर रहे है। सेल्स एंड मार्केटिंग फील्ड का इनके पास व्यापक अनुभव है। ये मानते है कि सेल्स एक ऐसा फील्ड है जिसमें नए नए लोगों से जुड़ने का, उनसे मिलने का और अच्छे संबंध स्थापित करने का मौका मिलता है। वर्तमान में ये ज़ी मीडिया जैसे बड़े न्यूज़ नेटवर्क के साथ काम कर रहे है। आपको बतादें सेल्स एंड मार्केटिंग फील्ड से जुड़े होने के कारण इनके पास हर क्षेत्र का अच्छा ख़ासा ज्ञान है। इन्हें हर क्षेत्र के बारे जान्ने की उत्सुकता रहती है।

Episode Notes

सुनिए शैंकी खन्ना के जीवन की प्रेरक कहानी । कोटा में जन्मे और पले-बढ़े शैंकी खन्ना ने अपनी पढ़ाई कोटा शहर से ही पूरी की। अच्छी शिक्षा प्राप्त करने के बाद कई अलग अलग क्षेत्रों में काम कर अच्छा ख़ासा अनुभव प्राप्त किया। वर्तमान में ये इंडिया के लार्जेस्ट न्यूज़ नेटवर्क ज़ी मीडिया में मार्केटिंग मैनेजर के पद पर कार्यरत है। अपनी उत्कृष्टता और बेहतरीन अनुभव के साथ ये कोटा और उदयपुर शहर में सेल्स एंड मार्केटिंग कर रहे है। सेल्स एंड मार्केटिंग फील्ड का इनके पास व्यापक अनुभव है। ये मानते है कि सेल्स एक ऐसा फील्ड है जिसमें नए नए लोगों से जुड़ने का, उनसे मिलने का और अच्छे संबंध स्थापित करने का मौका मिलता है। वर्तमान में ये ज़ी मीडिया जैसे बड़े न्यूज़ नेटवर्क के साथ काम कर रहे है। आपको बतादें सेल्स एंड मार्केटिंग फील्ड से जुड़े होने के कारण इनके पास हर क्षेत्र का अच्छा ख़ासा ज्ञान है। इन्हें हर क्षेत्र के बारे जान्ने की उत्सुकता रहती है। ये मानते है कि ज्ञान की कोई सीमा नहीं होती है इसीलिए ये जहां से भी ज्ञान मिले उसे बटौरने में विश्वास रखते है। और यही वजह है कि आज इन्हें हर क्षेत्र का ज्ञान है। साथही मार्केटिंग फील्ड से जुड़े होने के कारण इन्होंने सभी जगह लोगों से अच्छे सम्बन्ध स्थापित किये है। मार्केटिंग क्षेत्र हमेशा ही इनकी पसंद का क्षेत्र रहा है। इसीलिए इन्होंने दूसरों को भी सेल्स एंड मार्केटिंग फील्ड में प्रवेश करने का सुझाव अपनी कहानी में दिया है। पूरी कहानी पढ़ें: https://stories.workmob.com/shanky-khanna-marketing

वर्कमोब द्वारा #मेरीकहानी कार्यक्रम के माध्यम से एक नयी पहल शुरू की गयी है जिसके ज़रिये हर कोई छोटे बड़े बिज़नेस ओनर्स अपनी प्रेरक कहानियों को यहाँ सभी के साथ साझा कर सकते है। क्योंकि हर शख्स की कहानी में है वो बात जो जीवन को बदलकर एक नयी दिशा दिखाएगी, और ज़िन्दगी में ले आएगी आशा की एक नयी चमकती किरण। #प्रेरककहानियाँ #शैंकीखन्ना #इंडिया #न्यूज़नेटवर्क #ज़ीमीडिया #मार्केटिंगमैनेजर #मार्केटिंग #सेल्सएंडमार्केटिंग

जानिए वर्कमोब के बारे में: जुड़िये वर्कमोब पर अपनी कहानी साझा करने और प्रेरणादायक कहानियाँ देखने के लिए। ये एक ऐसा मंच है जहां आप पेशेवरों, लघु व्यापारियों, उद्यमियों और सामाजिक कार्यकर्ताओं की वीडियो कहानियां देख सकते हैं और दूसरों को प्रेरित करने के लिए अपनी व्यक्तिगत और व्यावसायिक कहानी सभी के साथ साझा कर सकते हैं। आपकी कहानी में लोगों को आशा देने, प्रेरणा देने और दूसरों का जीवन बदलने में मदद करने की एक अद्भुत क्षमता है। यह 100% मुफ़्त है। इस लिंक पर क्लिक करें और देखें प्रेरक कहानियां https://stories.workmob.com/

हमारे ऐप्प को डाउनलोड करें: 

Android: https://play.google.com/store/apps/details?id=com.workmob 

iOS: https://apps.apple.com/in/app/workmob/id901802570