सुनिए उदयपुर की रहने वाली श्वेताशा पालीवाल की कहानी।जो फेमस प्रभात स्पा सैलून और संस्थान एकेडमी की क्रिएटिव हेयरड्रेसर है। इनके पिता भी इसी पेशे में कार्यरत है। श्वेताशा अपनी स्कूली शिक्षा पूरी करने के बाद, पिता के साथ बुनियादी हेयरड्रेसिंग प्रशिक्षण के लिए मुंबई गयी।अपने कौशल को और निखारने के लिए सिंगापुर और उसके बाद लंदन भी गई। और इस तरह फिर उदयपुर लौटकर श्वेताशा ने अपने पिता के सैलून में ही असिस्टेंट हेयरड्रेसर के रूप में एक शुरुआत की। काम के दौरान नयी नयी चीज़े, बारीकियां सीखती भी गयी और कई इंटरनेशनल इंस्टिट्यूट से ट्रेनिंग भी लेती रहीं।
सुनिए उदयपुर की रहने वाली श्वेताशा पालीवाल की कहानी।जो फेमस प्रभात स्पा सैलून और संस्थान एकेडमी की क्रिएटिव हेयरड्रेसर है। इनके पिता भी इसी पेशे में कार्यरत है। श्वेताशा अपनी स्कूली शिक्षा पूरी करने के बाद, पिता के साथ बुनियादी हेयरड्रेसिंग प्रशिक्षण के लिए मुंबई गयी।अपने कौशल को और निखारने के लिए सिंगापुर और उसके बाद लंदन भी गई। और इस तरह फिर उदयपुर लौटकर श्वेताशा ने अपने पिता के सैलून में ही असिस्टेंट हेयरड्रेसर के रूप में एक शुरुआत की। काम के दौरान नयी नयी चीज़े, बारीकियां सीखती भी गयी और कई इंटरनेशनल इंस्टिट्यूट से ट्रेनिंग भी लेती रहीं।श्वेताशा अपने पिता को अपना आदर्श मानती हैं क्योंकि उन्होंने व्यक्तिगत और पेशेवर दोनों तरह से उनसे कई चीजें सीखी हैं। और ये मानती है कि जीवन में हर किसी का एक लक्ष्य होना चाहिए और उसे हासिल करने की ओर पूरा ध्यान देना चाहिए। https://stories.workmob.com/shwetasha-paliwal-fashion-apparel
वर्कमोब द्वारा #मेरीकहानी कार्यक्रम के माध्यम से एक नयी पहल शुरू की गयी है जिसके ज़रिये हर कोई छोटे बड़े बिज़नेस ओनर्स अपनी प्रेरक कहानियों को यहाँ सभी के साथ साझा कर सकते है। क्योंकि हर शख्स की कहानी में है वो बात जो जीवन को बदलकर एक नयी दिशा दिखाएगी, और ज़िन्दगी में ले आएगी आशा की एक नयी चमकती किरण। #प्रेरककहानियाँ #हेयरड्रेसर #एकेडमी #ससूनअकादमी
जानिए वर्कमोब के बारे में: जुड़िये वर्कमोब पर - ये है भारत का अपना एक प्रोफेशनल सोशल नेटवर्क। जोश और जुनून से भरी प्रेरणादायक कहानियां देखिये। मजेदार प्रतियोगिताएं खेलिए, उनका हिस्सा बने, लाइव जुड़िये, और भी बहुत कुछ पाए वर्कमोब पर । यह सौ प्रतिशत बिलकुल मुफ्त है। जाइये इस लिंक पर - https://stories.workmob.com और देखें ढेर सारी प्रेरक कहानियाँ।
हमारे ऐप्प को डाउनलोड करें:
Android: https://play.google.com/store/apps/details?id=com.workmob